संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है | संचार क्या है

sanchar ka sabse lokpriya sadhan kya hai | संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है | संचार क्या है | संचार किसे कहते हैं –  समय के साथ हमारे आस पास की वस्तुए निरंतर परिवर्तित होती रहती है. एक समय था जब किसी दूर बैठे व्यक्ति को अपनी बात पहुचाने के लिए कबूतर की सहायता ली जाती थी. वो कबूतर एक जगह से दुसरे जगह उड़ कर जाता था. और सन्देश को देता था. इसमें बहुत अधिक समय लगता है लेकिन यह सुविधा राज रजवाड़ो के लिए ही थी.

आम आदमी के पास सन्देश को पहुचाने या संचार का का कोई साधन नही था. बाद में डाक के सहारे लोग अपने सन्देश को दुसरे तक पहुचाते थे. इसमें भी अनेक दिनों का समय लगता था. यह भी पता नहीं चलता था की आपका सन्देश पंहुचा है की नहीं. लेकिन वर्तमान में संचार के क्षेत्र में बहुत बदलाव आ गया है. जिसका अनुभव हम सब प्रत्येक दिन करते है.

लेकिन आपको पता है की संचार का सबसे लोकप्रिय साधन कौन सा है. तो इस आर्टिकल में हम संचार के सबसे लोकप्रिय साधन के बारे में जानेगे और जानेगे की यह इनता लोकप्रिय क्यों है.

sanchar-ka-sabse-lokpriya-sadhan-kya-hai-kise-khte-hain-arth-1

संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है?

संचार का सबसे लोकप्रिय साधन मोबाइल है.

फ्रांसीसी समाज में महिलाओं का जीवन कैसा था उत्तर दीजिए

मोबाइल की सफलता के कारण

आज के समय आप जिसको भी देखते है. उनके पास कम से कम एक मोबाइल जरुर होता है. मोबाइल वर्तमान में संचार का मुख्य साधन और हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. लेकिन आपको पता है की मोबाइल की सफलता के पीछे क्या-क्या कारन है. तो हम निचे इसके कारण बता रहे है:

  • पुराने समय में मोबाइल की कीमत अत्यधिक होती थी. इसलिए आम आदमी मोबाइल को खरीदने में संकोच करता था. लेकिन अभी मोबाइल की कीमत इतनी गिर गई की आम आदमी आराम से दो तिन मोबाइल खरीद सकता है.
  • हमारे देश में प्रतिस्पर्धा के चलते इन्टरनेट का दाम बहुत कम हो गया है. जिसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. जिसके वजह से प्रत्येक व्यक्ति इन्टनेट वाला मोबाइल उपयोग करता है.
  • मोबाइल संचार के अन्य साधनों में से सबसे छोटा होता है. और कम वजनी होने के कारन. इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने साथ रख सकता है.
  • मोबाइल को कहि भी ले जाना और उपयोग करना आसान होता है. क्योंकि इसमें लगी बैटरी को अगर एक बार पूर्ण रूप से चार्ज कर दिया जाए. तो पुरे दिन उपयोग किया जा सकता है.
  • मोबाइल रखरखाव की कीमत बिल्कुल जीरो है. इसलिए इसे रखना और उपयोग करना बिल्कुल आसान है.
  • दिन प्रतिदिन वैज्ञानिक नवीन शोध में लगे रहते है. और मोबाइल इंजिनियर नए वस्तुओ को मोबाइल में जोड़ते जा रहे है. जिससे लोगो की भी मोबाइल के प्रति उत्सुकता बढ़ती है. और लोग भी हमेशा नया मोबाइल लेने के लिए सोचते है.
  • आज के समय में मोबाइल इसने अत्याधुनिक हो गए है. की इसमें कैलेंडर से लेकर विडियो कांफ्रेंस तक की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए लोग एक सिर्फ मोबाइल लेकर संचार की सारी सुविधा प्राप्त करती है.

कला किसे कहते है | कला की परिभाषा | कला का वर्गीकरण | कला के कितने रूप होते हैं

sanchar-ka-sabse-lokpriya-sadhan-kya-hai-kise-khte-hain-arth-2

संचार क्या है | संचार किसे कहते हैं

संचार शब्द से तात्पर्य विचारो के आदान प्रदान से है. डेनिक मेक्केल के अनुसार संचार शब्द का तात्पर्य एक व्यक्ति के द्वारा अन्य व्यक्ति या दूसरे व्यक्ति को सन्देश या बात पहुचाने से है. चाल्र्स मोरिस ने संचार को दो अर्थो में परिभाषित किया है. उनके अनुसार संचार से तात्पर्य सांझापन को विकसित करने और कम शब्दों अधिक और प्रभावशाली सन्देश देने से है.

उपभोक्ता किसे कहते है | उपभोक्ता के अधिकार और उत्तरदायित्व

आधुनिक युग में संचार के कौन कौन से साधन उपलब्ध है?

21 वी सदी में संचार के विभिन्न साधन उपलब्ध है. पुराने समय में सन्देश एक जगह से दुसरे जगह तक पहुचाने के लिए पत्र ही मात्र एक साधन था. लेकिन आधुनिक समय में ऐसे साधन उपलब्ध जिनके माध्यम से आप तुरंत ही अपने सन्देश को दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति तक पहुचा सकते है.

आधुनिक युग में संचार के विभिन्न माध्यम मौजूद है. जैसे टेलीविज़न, मोबाइल, रेडियो इन्टरनेट, मोबाइल इत्यादि. आज के समय में संचार के इन साधनों के बिना जीवन की कल्पना भी करनी संभव नहीं है. आधुनिक युग में आप दुनिया के किसी भी कोने पर बैठे व्यक्ति को विडियो कॉल के जरिये देख और सुन भी सकते है.

himachal pradesh ko purn rajya ka darja kab mila | पूरी कहानी

इसी प्रकार आधुनिक युग में संचार के विभिन्न साधन उपलब्ध है जिनके नाम निम्नलिखित है:

  • रेडियो
  • पेजर
  • फैक्स
  • इंटरनेट, ई-मेल
  • टेलीवीजन
  • टेलीग्राम
  • लैंडलाइन
  • मोबाइल फोन
  • विडियो कालिंग
  • विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
  • मुद्रण माध्यम उदाहरण : समाचार पत्र (अखबार), पत्रिकाएँ, पुस्तकें, जर्नल, पैम्फलेट
  • इलेक्ट्रोनिक माध्यम उदाहरण : रेडियो, टेलीवीजन, इंटरनेट, ई-मेल, फैक्स, वीडियो कालिंग, विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, लैंडलाइन, मोबाइल फोन, टेलीग्राम, और पेजर.

बाल मनोविज्ञान के जनक कौन हैं | बाल मनोविज्ञान क्या है | संज्ञानात्मक विकास सिध्दांत

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (sanchar ka sabse lokpriya sadhan kya hai | संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है | संचार क्या है | संचार किसे कहते हैं) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको संचार के सबसे लोकप्रिय साधन मोबाइल के बारे में विस्तार से जानकरी देना है. मोबाइल ने हमारे जीवन को बड़े स्तर पर प्रेरित किया है. आज मोबाइल के बिना जीना असंभव है. लेकिन मोबाइल के कुछ दुष्प्रभाव भी है जिनके बारे में जानना और सोचना हमारे लिए उतना ही जरुरी है.

माँ काली की घर में फोटो क्यों नहीं रखनी चाहिए | माँ काली को बुलाने का मंत्र

तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया था | तंबाकू का सेवन सर्वप्रथम किसने किया

bharat ka sabse lamba rashtriya rajmarg | राष्ट्रिय राजमार्ग 44 की जानकारी  

हमे एक उचित सीमा में रह कर अपने कार्य के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए. मोबाइल में लगे कैमरे से भी हमे सावधान रहना चाहिए. हमे यह पता होना अनिवार्य है की हमारे मोबाइल में ऐसी कौन सी एप्लीकेशन है. जो हमारे मोबाइल के कैमरे का उपयोग करती है. अन्यथा ऐसे वस्तुए भी सार्वजनिक होने का खतरा रहता है जो सार्वजानिक नहीं होनी चाहिए.

Leave a Comment

x