आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है – फिल्मे किसको पसंद नहीं होती. चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों ना हो फिल्मे तो जरुर पसंद होती है. फिल्मो के बिना हमारा जीवन ही सुनसान है. हमारे देश की फ़िल्म इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्रीज है. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज हॉलीवुड है. लेकिन भारत की हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज भी कम नहीं है.

भारत में अनेक भाषा बोली जाती है. उसी प्रकार भारत में अनेक भाषाओ में फ़िल्म भी बनती है. हमारे देश में जितने राज्य है उतनी ही भाषाओ में फिल्म बनाई जाती है. और एक भाषा में बनी फिल्म को अन्य भाषा में परिवर्तित किया जाता है. इस प्रकार अनेक भाषाओ में फिल्म को प्रस्तुत करके ज्यादा-ज्यादा कमाई की जाती है.

aapki-pasandida-film-konsi-hain-1

भारतीय सिनेमा का इतिहास

भारत में आज बहुबाली जैसी हाईटेक फिल्मे बनाई जाती है. जिसका लौहा पूरी दुनिया मानती है. वर्तमान में भारत में बनी फिल्मो को पूरी दुनिया में देखा जाता है. और फिल्म बनाने की कला को भारतीय सिनेमा की फिल्मो से सिखा जाता है. लेकिन भारतीय सिनेमा को इस स्तर तक लाने के लिए अनेक सालो का परिश्रम लगा है.

भारत में सबसे पहले दादा साहेब फाल्के ने कमर्शियल फिल्म बनाई थी. वर्ष 1913 में “राजा हरिचन्द्र” नाम से बनी यह फिल्म ध्वनिरहित थे. इस फिल्म को अच्छी खासी सफलता मिली. दादा साहेब फाल्के ना केवल इस फिल्म के निर्माता थे. बल्कि उन्होंने ने ही कैमरामेन, मेकअप, अदाकारी, लेखक, संपादक का कार्य किया था. इस फिल्म को वर्ष 1914 में लन्दन में प्रदर्शित किया गया था.

Yeh rishta kya kehlata hai – Online Watch – hotstar All seasons and All Episode

हालाँकि अपने शुरुआत दौर में भारतीय सिनेमा हॉलीवुड की सिनेमा जितने सफल नहीं रही. लेकिन भारत में फिल्म इंडस्ट्रीज की शुरुआत अब हो चुकी थी. 1920 के दशक में कुछ अन्य भारतीय फिल्म निर्माता कंपनी उभर के आई. वर्ष 1931 में पहली ध्वनि सहित फिल्म “आलम आरा” बाम्बे में प्रदर्शित की गई. जिसके निर्माता अर्देशिर ईरानी थे.

aapki-pasandida-film-konsi-hain-2

“आलम आरा’ फिल्म के प्रदर्शन के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के नए युग की शुरुआत हो गई थी. वर्ष 1931 में आलम आरा के लिए पहला गीत “मोहम्मद खान” ने गाया था. जिसके बोल “दे दे खुदा के नाम” थे. फिरोज शाह इसके सगीत निर्देशक और भारतीय सिनेमा के सर्वप्रथम संगीत निर्देशक थे. इसके बाद में कहि सारी फिल्म कंपनी ने फिल्म निर्माण का कार्य किया.

समाचार कैसे लिखा जाता है स्पष्ट कीजिए | समाचार लेखन में क्या महत्वपूर्ण होता है

जहा सन 1927 में मात्र 108 सिनेमा बनी थी. वही सन 1931 में 328 बनने लगी थी. वर्ष 1930 से लेकर 1940 के बिच में मशहूर फिल्म हस्सिया जैसे चेतन आनं,द एस एस वासन, नितिन बोस और देवकी बोस को बड़े पर्दे पर उतारा गया था. इसके साथ ही फिल्म थिएटर भी पहली की तुलना में अत्यधिक बड़े और भव्य बनने लग गए थे.

बॉलीवुड में मसाला फिल्म बनने की शुरुआत

सन 1970 के दशक में बॉलीवुड ने एक अलग ही रास्ता पकड़ लिया था. इसी दौर में राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, संजीव कपूर और हेमा मालिनी जैसे चमत्कारी काया के अभिनेत्रीयो और अभिनेत्रो का बॉलीवुड में आगवन हुआ था.

बॉलीवुड में मसाला फिल्म बनाने का श्रेय मनमोहन देसाई को जाता है. उन्हें नए बॉलीवुड का जनक कहा जा सकता है. उनके निर्देशन में अनेक कलात्मक फिल्म भारतीय सिनेमा में बनाई गई. आगे चल कर रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी “शोले” ने भारतीय सिनेमा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.

aapki-pasandida-film-konsi-hain-3

वही 1990 के दशक में आमिर खान, जूही चावला, शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित, सलमान खान जैसे जादूगर अभिनेताओ का आगमन हुआ. उनकी अनुखी और रोमाटिक करने वाली अभिनय ने पूरी दुनिया को भारतीय सिनेमा का दीवाना बना दिया. वर्ष 2008 में भारतीय संगीत निर्देशक ए आर रहमान को ऑस्कर अवार्ड ने नवाजा गया.

आज भारतीय सिनेमा इंडस्ट्रीज का डंका पूरी दुनिया में बजता है. वर्तमान में भारतीय सिनेमा जगत में एक से एक बढ़कर सिनेमा बनती है. जो तकनिकी और कलात्मक रूप से हॉलीवुड की सिनेमा को भी टक्कर देती है. बाहुबली जैसी फिल्मो की कमाई ने पुरी दुनिया के लोगो को चौका दिया है.

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है

फिल्मो की दुनिया बहुत ही रोमांचित और सपनो से भरी है. फिल्मो में वह जादू है जो कुछ समय के लिए आपके सारे दुःख और दर्द भुला देती है. इसलिए लोग फिल्म देखना पसंद करते है. आधुनिक युग में फिल्मो को नवीन तकनिकी के साथ बनाया जाता है. जिससे फिल्मे ओर अधिक रोमांचित बनती है.

वर्तमान में एक साल में हजारो की सख्या में फिल्म बनाई जाती है. इसलिए दर्शको के पास बहुत अधिक विकल्प मौजूद होते है. लेकिन कुछ फिल्म ऐसी भी होती है जिसे आप एक बार देखते है लेकिन जिन्दगी भर भूल नहीं पाते है. यहाँ पर हम अपनी तरफ से तीन सबसे पसंदीदा फिल्म बता रहे है. यह फिल्मे है:

  • बाहुबली (Baahubali)
  • तुम्ब्बाद (Tumbbad)
  • गुरु (Guru)

अब बारी है आपकी हम आपसे इस आर्टिकल के माध्यम से पूछते है. की आप की सबसे पसंदीदा फिल्म कौनसी है. चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. आप हमे निचे कमेंट में अपनी पसंदीदा फिल्म लिख कर बताए. हम उम्मीद करते है की आप पूरी ईमानदारी के साथ हमे अपनी पसंदीदा फिल्म बताएगे.

हमारी मुहीम है की आप इस आर्टिकल (आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है) को ज्यादा ज्यादा लोगो तक सोशल मीडिया और व्हाटएप्प के जरिये पहुचाए. और अपने दोस्तों और यारो से भी उनकी पसंदीदा फिल्म पूछे. धन्यवाद्.

Leave a Comment

x