रम्पा विद्रोह कब हुआ था | rampa vidroh kab hua tha | रम्पा विद्रोह की जानकारी

रम्पा विद्रोह कब हुआ था | rampa vidroh kab hua tha | रम्पा विद्रोह की जानकारी | रम्पा विद्रोह के नेता –  आदिवासी हमेशा स्वन्त्रत जाति रही है. तथा आदिवासी जाति के लोग हमेशा प्रकृति के समीप रहते है. उन्हें किसी बंधन में बांधना संभव नहीं है. आदिवासी जनजातियो के लोगो ने समय समय पर प्रकृति और वन सम्प्रदा को बचाने के लिए संघर्ष किया है. जगल की रक्षा के लिए उन्होंने विभिन्न आन्दोलन किये है.

ऐसा ही आन्दोलन रम्पा विद्रोह है. रम्पा विद्रोह को आज भी इतिहास में याद किया जाता है क्योंकि यह विद्रोह ना सिर्फ प्रकुति को बचाने के लिए था. अपितु देश में अंगेजी सरकार के विरोध हक़ की लड़ाई लड़ने का सकल्प भी था. इस आर्टिकल में हम रम्पा विद्रोह के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे. इसके साथ ही इस आर्टिकल में रम्पा विद्रोह का समय भी जानेगे.

rampa-vidroh-kab-hua-tha-jankari-neta-wikipedia-1

रम्पा विद्रोह कब हुआ था | rampa vidroh kab hua tha

रम्पा विद्रोह की शुरुआत सन 1879 में हुई थी. तथा यह विद्रोह वर्ष 1922 से लेकर 1924 के बिच में छिटपुट रूप से निरंतर चलता रहा था.

भूमि शांति और रोटी का नारा किसने दिया था – सम्पूर्ण जानकारी

रम्पा विद्रोह क्या था | रम्पा विद्रोह की जानकारी

रम्पा विद्रोह का आरंभ वर्ष 1879 में हुआ था. तथा यह वर्ष 1924 तक चला था. इस विद्रोह के नायक अल्लूरी सीताराम राजू थे. यह एक सशस्त्र आन्दोलन था. इससे पहले अल्लूरी सीताराम राजू ने गाँधीजी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन और असहयोग आन्दोलन के मार्ग पर चलते हुए वन अधिनियम 1882 का शांतिपूर्ण विरोध किया था. लेकिन उसका कोई परिणाम प्राप्त नहीं होने के कारन सन 1922 में आदिवासी भाइयो को वन उपयोग का अधिकार देने के लिए रम्पा विद्रोह का उदघोष किया.

आन्दोलन के दौरान अल्लूरी सीताराम और उनके सहयोगियों ने अनेक पुलिस स्टेशनो को जला दिया था. और ब्रिटिश अधिकारियो को मौत के घाट उतार दिया था. उन्होंने पुलिस से अपने आन्दोलन के लिए गोले और बारूद भी चुरा लिये थे. लोगो ने अल्लूरी सीताराम और उनके सहयोगियों को “मान्यम विरुडू” नाम के साथ सम्मानित किया. जिसका अर्थ होता है “जंगलो का नायक”.

संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है | संचार क्या है

हमारे देश के आंध्र प्रदेश राज्य के तटवर्ती पहाड़ी क्षेत्रो में यह आन्दोलन रम्पा जनजाति के लोगो के द्वारा किया गया था. इसलिए इस आन्दोलन को नाम इतिहास में रम्पा रखा गया था. इस विद्रोह को वर्ष 1880 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने सैन्य ताकतों का इस्तेमाल करके बर्बरता से कुचल दिया था.

rampa-vidroh-kab-hua-tha-jankari-neta-wikipedia-2

रम्पा विद्रोह का कारण

रम्पा विद्रोह का मुख्य कारण मद्रास वन अधिनियम 1882 था. इस अधिनियम के तहत आदिवासी जातियों के लोगो और वन मानसो पर वन की सम्पत्ति को उपयोग करनी की  रोक लगा दी गई थी. इस विद्रोह की शुरुआत शांतिपूर्ण तरीके से हुए थी. लेकिन आगे चल कर विद्रोह ने हिंसक रूप ले लिया था.

समाचार कैसे लिखा जाता है स्पष्ट कीजिए | समाचार लेखन में क्या महत्वपूर्ण होता है

रम्पा विद्रोह का अन्य कारण जमीदारो और ठेकेदारों के द्वारा आदिवासि जातियो के लोगो का शोषण था. यह ठेकेदार सड़क, पुल इत्यादि के निर्माण में श्रम के रूप में आदिवासी जनता का इस्तेमाल करते थे. और उन्हें वेतन भी नहीं देते थे. इस प्रकार शोषण और अत्याचार से तंग आकर आदिवासी जनता ने अल्लूरी सीताराम के साथ मिलकर क्रन्तिकारी आन्दोलन का मार्ग अपनाया.

लोकतंत्र का प्राण किसे कहा जाता है | loktantra ka pran kise kaha jata hai

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (रम्पा विद्रोह कब हुआ था | rampa vidroh kab hua tha | रम्पा विद्रोह की जानकारी | रम्पा विद्रोह के नेता) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको रम्पा विद्रोह के बारे में जानकारी देना है. रम्पा विद्रोह की शुरुआत सन 1879 में हुई थी. तथा यह विद्रोह वर्ष 1922 से लेकर 1924 के बिच में छिटपुट रूप से निरंतर चलता रहा था.

इस विद्रोह के नायक अल्लूरी सीताराम राजू थे. यह एक सशस्त्र आन्दोलन था. इस विद्रोह को वर्ष 1880 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने सैन्य ताकतों का इस्तेमाल करके बर्बरता से कुचल दिया था.

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

किसने कहा कि संविधान के बिना कोई राज्य नहीं हो सकता | संविधान की विशेषताए

वयस्क मताधिकार / सार्वभौमक मताधिकार क्या है | पक्ष और विपक्ष के तर्क

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “रम्पा विद्रोह कब हुआ था | rampa vidroh kab hua tha | रम्पा विद्रोह की जानकारी”

Leave a Comment

x