एग्रीमेंट लिखने का तरीका | पैसे उधार देने का एग्रीमेंट लिखने का तरीका

एग्रीमेंट लिखने का तरीका / पैसे उधार देने का एग्रीमेंट लिखने का तरीका – हम जब कोई प्रोपर्टी खरीदते है या बेचते है. तथा कोई प्रोपर्टी किराये पर लेते या देते हैं. या फिर कोई गाड़ी खरीदते या किसी को पैसे उधार पर देते या लेते है. तो इन सभी कार्यो में हमे एग्रीमेंट बनवाना पड़ता हैं. यह हमारे लिए एक प्रूफ होता है की हमने किसी से कुछ ख़रीदा या किराये पर लिया हैं.

Agreement-likhne-ka-tarika-paise-udhar-dene-ka-likhane (1)

ताकि आगे जाकर किसी व्यक्ति के साथ धोखा न हो सके. इसके लिए लेने वाले और देने वाले दोनों पार्टी के कुछ दस्तावेज लेकर एग्रीमेंट पेपर तैयार किया जाता हैं. अगर आप भी एग्रीमेंट और इस टॉपिक से संबंधित कुछ जानकारी पाना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एग्रीमेंट लिखने का तरीका तथा पैसे उधार देने का एग्रीमेंट लिखने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको बताने वाले है की एग्रीमेंट किसे कहते हैं. तथा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

झूठे धारा 376 के आरोपमें बचाव के उपाय / धारा 376 क्या है

एग्रीमेंट लिखने का तरीका

एग्रीमेंट लिखने का संपूर्ण तरीका और एग्रीमेंट लिखते समय किस बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बारे में हमने नीचे बताया हैं.

  • एग्रीमेंट काफी प्रकार होते है. जैसे की प्रोपर्टी एग्रीमेंट, रेंट एग्रीमेंट, लोन एग्रीमेंट, वेंडर एग्रीमेंट और इन सभी एग्रीमेंट को लिखने का तरीका अलग-अलग होता हैं.
  • जैसे की मान लो हमने किसी से प्रोपर्टी खरीदी है. तो प्रोपर्टी खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के कुछ जरूरी दस्तावेज एग्रीमेंट तैयार करने के लिए लिए जाते हैं.
  • इसके अलावा एग्रीमेंट में प्रोपर्टी की प्राइस, प्रोपर्टी का एरिया, प्रोपर्टी कितने साल पुरानी है. आदि जानकारी एग्रीमेंट में लिखी जाती हैं.
  • अगर कोई प्रोपर्टी रेंट पर लेते है. तो किराया कितना रहेगा, कितने समय तक किराये पर लिया है. आदि बाते एग्रीमेंट में लिखी जाती हैं.
  • इसके अलावा लेनदेन करने वाली दोनों पार्टी को एक या दों गवाह भी तैयार करने पड़ते हैं. गवाह देने वालो को भी कुछ सामान्य जानकारी एग्रीमेंट में लिखी जाती हैं.
  • अगर लोन एग्रीमेंट करवाना है. तो लोन एग्रीमेंट में लोन लेने वाले और देने वाले व्यक्ति का नाम और जरुरी दस्तावेज लिए जाते हैं.
  • इसके अलावा लोन की रकम कितनी है, लोन पर कितना ब्याज लगेगा, लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की रकम कितने समय में रिटर्न करेगा आदि जानकारी एग्रीमेंट में लिखी जाती हैं.

धारा 376 में जमानत कैसे होती है / धारा 376 में कितने साल की सजा होती है

एग्रीमेंट किसे कहते हैं

जब कोई व्यक्ति प्रोपर्टी खरीदता या रेंट पर लेता है. तब इसके लेनदेन की संपूर्ण प्रक्रिया एक स्टेम्प पेपर पर लिखी जाती हैं. जो क़ानूनी रूप से एक सबूत माना जाता है. की प्रोपर्टी खरीदने वाले ने प्रोपर्टी खरीद ली हैं. जिसकी लेनदेन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं. तथा वह स्वयं अब उस प्रोपर्टी के मालिक हैं. इसे एग्रीमेंट कहते हैं.

Agreement-likhne-ka-tarika-paise-udhar-dene-ka-likhane (3)

सड़कसुरक्षा एवं यातायात के नियम / सड़क सुरक्षा के लाभ  रखरखाव

पैसे उधार देने का एग्रीमेंट लिखने का तरीका

पैसे उधार देते समय एग्रीमेंट लिखने का तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • पैसे उधार देने पर एग्रीमेंट में भुगतान करने की जानकारी, लेनदेन की जानकारी, ऋण पर कितना ब्याज दर लगेगा आदि विवरण तैयार करके एग्रीमेंट में लिखना होगा.
  • एग्रीमेंट के प्रथम खंड में कितना ऋण दिया जा रहा है. तथा कितना पैसा भुगतान करना होगा आदि जानकारी भी लिखनी होती हैं.
  • कुछ लोग पैसे अलग-अलग माध्यम से उधार पर देते है. जैसे की नकद, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से या फिर नेट बैंकिंग से तो इस बारे में भी एग्रीमेंट में लिखा जाता हैं.
  • इसके अलावा एग्रीमेंट में यह भी लिखा जाता है. की साधारण ब्याज गिना जाएगा या फिर चक्रवृद्धि ब्याज गिना जाएगा.
  • तथा ब्याज दर फिक्स रहेगा या समय के साथ बढ़ाया जाएगा यह भी एग्रीमेंट में लिखना होगा.

तो पैसे उधार देने पर एग्रीमेंट में इन सभी बातो को लिखा जाता हैं. तथा यह सभी जानकारियां एग्रीमेंट में लिखनी आवश्यक होती हैं.

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

जमीन एग्रीमेंट के लिए स्टाम्प की जानकारी

जमीन एग्रीमेंट के लिए प्रत्येक राज्य में स्टाम्प ड्यूटी अलग-अलग निश्चित की जाती हैं. जमीन एग्रीमेंट के लिए जो भी स्टाम्प ड्यूटी लगाई जाती हैं. वह जमीन की कीमत पर निर्भर करती हैं. कुछ मामलों में स्टाम्प ड्यूटी न्यूनतम दाम अथॉरिटी द्वारा फिक्स कर दिए जाते हैं.

Agreement-likhne-ka-tarika-paise-udhar-dene-ka-likhane (2)

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एग्रीमेंट लिखने का तरीका तथा पैसे उधार देने का एग्रीमेंट लिखने का तरीका बताया हैं. इसके अलावा यह भी बताया की एग्रीमेंट क्या होता हैं. तथा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह एग्रीमेंट लिखने का तरीका / पैसे उधार देने का एग्रीमेंट लिखने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

तलाक के नये नियम 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा नियमनोटिस पीरियड क्या है

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

Leave a Comment

x