akshar kise kahate hain – अक्षर किसे कहते हैं

akshar kise kahate hain – अक्षर किसे कहते हैं – akshar in hindi – इन्सान जब बोल नहीं पाता था. तब इशारों में अपनी बात को अन्य व्यक्ति को समझाता था. धीरे-धीरे इंसानों ने अपनी मुख की ध्वनियों को समझा तथा मुख की ध्वनियों को समूह में बोलने लगा. जिसे हम हिंदी भाषा में शब्द कहते हैं. शब्द वह होता हैं जिसका कोई सार्थक अर्थ निकलता हैं. शब्द ध्वनि या वर्ण से मिलकर बना होता हैं.

akshar-kise-kahate-hain-akshar-in-hindi

वर्ण भाषा की मूल इकाई हैं. वर्ण को आप ओर अधिक नहीं तोड़ सकते हैं. वर्णों से शब्दों का और शब्दों से वाक्यों का निर्माण होता हैं. वाक्य से ही आप अपनी बात या मनोदशा किसी अन्य व्यक्ति के समक्ष रख सकते हैं. भाषा वह प्रणाली जिससे व्यक्ति अपनी मनोदशा या स्थित या इच्छाए किसी अन्य व्यक्ति को व्यक्त करता हैं.

अक्षर किसे कहते हैं? (akshar kise kahate hain)

अक्षर को शब्दांश और अंग्रेजी में सिलब्‌ल्‌ (syllable) भी कहा जाता हैं. किसी भी शब्द को छोटे छोटे टुकड़ो में बोला जाता हैं. आप किसी भी शब्द को एक ही साँस में नहीं बोल सकते हो. यह छोटी इकाई ध्वनि या ध्वनि का समूह भी हो सकती हैं. अगर इन ध्वनियों को आप ओर अधिक तोड़ते हैं तो यह वर्ण बन जाते हैं.

सयुंक्त व्यंजन किसे कहते हैं – सयुंक्त अक्षर

जैसे: लगातार : ल – गा – तार. इस शब्द में तीन शब्दांश हैं. आप इसे ल – गा – ता – र नहीं बोल सकते हैं. इसका उच्चारण गलत तरीके से हो जाता हैं.

कुछ छोटे शब्दों ने सिर्फ एक ही शब्दांश होते हैं. जैसे: हाथ, कान, चल इत्यादि. किसी शब्द में दो शब्दांश होते हैं. जैसे: हालचाल (हाल-चाल), लाना  (ला-ना) इत्यादि. किसी में तीन या तीन से अधिक शब्दांश होते हैं. जैसे: अत्यधिक (अ – त्य -धिक), आधुनिक (आ-धू-निक), महत्त्वपूर्ण’ (म-हत्व-पूर्ण) इत्यादि.

भाषा के कितने रूप होते हैं – भाषा के कितने भेद होते हैं

एक ही श्वास में बोले जाने वाले ध्वनि या ध्वनियों के समूह को अक्षर कहा जाता हैं. अर्थात ऐसी ध्वनि या ध्वनि के समूह की इकाई जिनको एक ही बल या बार में बोला जाना संभव होता हैं. अक्षर कहलाते हैं. किसी भी शब्द में अक्षरों की संख्या इस बात पर निर्भर नहीं करती हैं की शब्द में कितनी ध्वनि हैं अपितु इस बार पर निर्भर करती हैं की शब्द को बोलते समय कितने आघात या श्वास लगते हैं.

जैसे: अकल्पित : अ, कल्‌, पित्‌

अकल्पित शब्द का उच्चारण तीन भागों अ, कल्‌, पित्‌ में होता हैं. अंत अकल्पित शब्द में तीन अक्षर हैं.

शब्द में मौजूद स्वर ध्वनि या स्वररत्‌ व्यंजन के आधार पर अक्षर की इकाई प्रथक होती हैं. व्यंजन किसी भी शब्द के उच्चारण में स्वर का अंग बन कर ही आता हैं. स्वर ध्वनि या स्वररत्‌ व्यंजन ध्वनि के बिना शब्दों का निर्माण भी असंभव हैं. व्यंजन के उच्चारण में स्वर की बहुत बड़ी भूमिका रहती हैं. व्यंजन अगर शब्द उच्चारण माला के मोती हैं तो स्वर को शब्द उच्चारण का धागा कहा जाता हैं.

व्याकरण के कितने अंग / भेद / प्रकार होते हैं?

शीर्ष ध्वनि के आधार पर अक्षर क्या होता हैं?

शब्द के उच्चारण में जिन ध्वनियों पर श्वास ऊपर जाती हैं. उसे ही शब्द में अक्षर कहा जाता हैं. जैसे पाप के उच्चारण में ‘आ’ एक शीर्ष ध्वनि हैं. अंत पाप में एक ही अक्षर हैं. आजादी : आ, जा और दी में तीन अक्षर हैं. जहा स्वर का उच्चारण होता हैं वह अक्षर की इकाई प्रथक होती हैं.

एक अक्षर वाले शब्द : आ

दो अक्षर वाले शब्द : मधु

तीन अक्षर वाले शब्द : लहर

चार अक्षर वाले शब्द : कठिनाई

पांच अक्षर वाले शब्द : अव्यावहारिकता

लिपि के अनुसार अक्षर क्या होता हैं?

प्रत्येक भाषा की एक लिपि होती हैं. जैसे हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी हैं. देवनागरी में प्रत्येक वर्ण के लिए एक लिखित संकेत उपलब्ध हैं. वर्णों के लिखित संकेतो को भी सामान्य रूप में अक्षर कहा जाता हैं. अक्षर में स्वर और व्यंजन दोनों शामिल किए जाते हैं.

Pad kise kahate hain – पद परिचय कितने प्रकार / भेद के होते हैं

शब्दांश केंद्र किसे कहते हैं?

किसी भी शब्दांश में एक शब्द केंद्र होता हैं. यह शब्दांश केंद्र हमेशा स्वर की होता हैं. इस स्वर के दोनों ओर स्वर या व्यंजन हो सकते हैं. जैसे: कान शब्द में शब्दांश केंद्र आ हैं. जिसके दोनों ओर का और न व्यंजन हैं.

Shabd ke kitne bhed hote hain – सम्पूर्ण जानकारी उदाहरण सहित

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (akshar kise kahate hain – अक्षर किसे कहते हैं – akshar in hindi ) में हमने शब्द, शब्दांश, अक्षर, लिपि के आधार पर शब्द और शब्दांश केंद्र की व्याख्या सरल शब्दों में की हैं. किसी शब्द में अक्षर को शब्द के उच्चारण में आए हुए धक्के या रुकावट के आधार पर गिना जाता हैं. अक्षर एक ध्वनि या ध्वनियों का समूह भी हो सकते हैं.

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x