एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ / आम, जामुन का पेड़, घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ – आयुर्वेद में एलोवेरा को बहुत ही ज्यादा महत्त्व दिया गया हैं. क्योंकि एलोवेरा औषधि गुणों से भरपूर हैं. इसके सेवन से शरीर के काफी सारे रोग का निवारण होता हैं. आयुर्वेद और वैज्ञानिक दोनों ही यह मानते है. की एलोवेरा हमारे शरीर के लिए काफी गुणकारी हैं. लेकिन कुछ लोगो का सवाल है. की एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ.

aloevera-aam-chiku-ka-ped-ghar-me-lgana-shubh-ya-ashubh (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ इस बारे में बताने वाले हैं. तथा और भी पौधों के बारे में बताएगे जिसे घर में लगाना शुभ होगा या अशुभ.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं.

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह पौधा घर में लगाने से भाग्य में वृद्धि होती हैं. और हमारे रास्ते में आने वाली सभी अडचने और समस्या का निवारण होता हैं. हमें समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं.

कुछ लोगो का सवाल होता है की एलोवेरा का पौधा किस दिशा में लगाना शुभ हैं. दोस्तों एलोवेरा का पौधा किसी भी दिशा में लगाओ शुभ माना जाता हैं. एलोवेरा को किसी भी दिशा में लगाओ. कोई भी दोष उसे अड़चन रूप नहीं हैं.

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

इसलिए वास्तु के अनुसार घर में किसी भी दिशा में एलोवेरा का पौधा आप लगा सकते हैं. एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता हैं.

आम का पेड़ घर में लगाना शुभ है या अशुभ

दोस्तों कुछ लोग आम का पेड़ घर में लगाते हैं. क्योंकि आम का पेड़ स्वादिष्ट फल देता हैं. लेकिन कुछ लोगो का सवाल है की आम का पेड़ घर में लगाना शुभ है या अशुभ.

दोस्तों आम का पेड़ घर में लगाना वैसे तो अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आप के पेड़ की छाया घर के बच्चो पर पड़ती है. तो बच्चो का विकास नहीं हो पाता हैं. बच्चो के विकास के लिए यह पेड़ अच्छा नहीं हैं.

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

अगर आप आम का पेड़ लगाना चाहते है. तो आप जहा रहते है वह आंगन में या फिर आपके आसपास आम का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. आप इसे अपने घर के अंदर कही दूर लगा सकते हैं. और आप इस प्रकार से भी लगा सकते है की बच्चे इस पेड़ के नीचे न जाए.

घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

ऐसा माना जाता है की जो पेड़ दूध या फल देने वाला होता हैं. उसका पेड़ कभी भी घर में नही लगाना चाहिए. अगर कोई पेड़ फल देने वाला है तो उसे सही दिशा में लगाने से फायदा होता हैं. चीकू का पेड़ घर में लगाना अशुभ माना जाता हैं. इससे घर में हमेशा के लिए कुछ ना कुछ समस्या होती रहती हैं.

जेसीबी का आविष्कार किसने किया था | जेसीबी क्या है – जाने इतिहास और असली नाम

परिवार कुछ ना कुछ समस्या को लेकर परेशान रहता हैं. इसलिए घर में चीकू का पेड़ नही लगाना चाहिए. यह अशुभ माना गया हैं.

aloevera-aam-chiku-ka-ped-ghar-me-lgana-shubh-ya-ashubh (1)

घर में जामुन का पेड़ शुभ या अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जामुन का पेड़ लगाना शुभ माना जाता हैं. लेकिन ध्यान रहे जामुन का पेड़ घर के दक्षिण दिशा में लगाना शुभ और फलदायी होता हैं.अगर इस दिशा को छोड़कर कही और लगा दिया तो समफलदायी होता है.

घर की उत्तर दिशा में जामुन का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. अगर उत्तर दिशा में जामुन का पेड़ है तो उसके पास आंवले या अनार का पेड़ लगाना शुभ माना जाता हैं.

घर में मिर्च का पेड़ शुभ या अशुभ

वास्तु शास्र के अनुसार घर में मिर्च का पेड़ लगाना अशुभ माना गया हैं. अगर आप चाहे तो मिर्च का पेड़ अपने घर के बाहर लगा सकते हैं. घर के भीतर लगाने से घर में क्लेश और धन हानि होती हैं. कुछ लोग गमले में मिर्च का पेड़ लगाकर घर के अंदर रखते हैं. ऐसा बिल्कुल भी न करे इसे घर के बाहर कही भी रख सकते हैं.

Share market kaise start kare in hindi | शेयर मार्केट क्या होता है

गुलाब का पेड़ घर में लगाना चाहिए या नहीं

घर में गुलाब का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब का पौधा घर में उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं. इससे परिवार के लोगो का दिमाग शांत और खुशी से भरा हुआ रहता हैं. इसलिए घर में गुलाब का पौधा लगाना चाहिए.

aloevera-aam-chiku-ka-ped-ghar-me-lgana-shubh-ya-ashubh (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है यह बताया. साथ में कुछ और पौधे और पेड़ के बारे में भी बताया. हम आशा करते है की आप के लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है 2022 | कौनसा बैंक FD पर कितना ब्याज देता है

x