एंटीवायरस क्या है? निशुल्क एंटीवायरस कितने कारगर है ?

अगर आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में निजी तस्वीरें और वीडियो रखते है. तो आपके ये निजी सामग्री किसी भी समय गलत हाथों में आ सकती है. अगर आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल को सुरक्षित रखना है तो आपको एंटीवायरस के बारे में जानना जरूरी है. इस आर्टिकल एंटीवायरस क्या है? (What is antivirus in Hindi) में जानने वाले है एंटीवायरस क्या है. और अगर  आप  निशुल्क  एंटीवायरस  उपयोग  करते  है  तो सबसे बड़ा प्रश्न ये है की क्या ये एंटीवायरस कितने कारगर है. क्या इनसे आपके कंप्यूटर और मोबाइल को कोई खतरा तो नही है.

हमने पूरी कोशिश की है कि आपको सरल से सरल भाषा में आर्टिकल एंटीवायरस के बारे में जानकारी मुहैया कराए.

एंटीवायरस क्या है? (What is antivirus in Hindi)

एंटीवायरस को टेक्निकली देखा जाए तो कंप्यूटर प्रोग्राम ही है. जो आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल होने के बाद कंप्यूटर वायरस को खोज के बहार लाते है. और उनको नष्ट करते है. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में हो रही हर एक कार्य या क्रिया पर नज़र रखता है. और कुछ भी असामान्य होता है. तो समय पर उसकी जानकारी आपको देता रहता है. जिससे समय पर कार्यवाही कर के आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल को वायरस से सुरक्षित रख सकते हो.

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या काम करता है? (What Antivirus Software Works?)

बहुत सारे कंपनी आज के समय में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाती है. जिसमे से कुछ तो एंटीवायरस आपको निशुल्क internet में मिल जाते है. कंपनी के हिसाब से एंटीवायरस के काम भी अलग हो सकते है. लेकिन प्रत्येक एंटीवायरस के मुलभुत काम समान रहते है जिसे निचे बिन्दुओ में समझाए गए है.

  • एंटीवायरस समय समय नियम अनुसार आपके कंप्यूटर को स्कैन (scan) करता रहेगा. जिससे अगर कोई वायरस आपके कंप्यूटर से घुस चुका है तो वो पकड़ में आ जाता है.
  • एंटीवायरस आपके कंप्यूटर पर हो रही ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखता है. जिससे कुछ भी अनहोनी होने पर. आपको समय पर चेताया जाए.
  • एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में संक्रमित files या सॉफ्टवेयर को किसी भी समय स्कैन (scan) कर सकता है. और उसकी जानकारी आपको पहुँचाता रहता है.
  • एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में मौजूद गलत code (Malware) और सॉफ्टवेयर को खोज कर मिटा देता है.
  • एंटीवायरस आपके कंप्यूटर की सुरक्षा की पुष्टि करता है.

कंप्यूटर के पूरी सुरक्षा के लिये आपको समय समय पर अपने एंटीवायरस को अपडेट करते रहना होता है. क्योंकि अपराधी समय समय पर नए तरीको से आपकी सुरक्षा को भेदने के तरीके निकालते रहते है. जिसे ध्यान में रख कर. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी भी अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करती रहती है.

Malware क्या है? (What is Malware)

Malware एक प्रकार के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ही है. जिसको कंप्यूटर के प्रोग्राम, files और data को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य कुछ विकृत बुद्दी लोगो के द्वारा विकसित किया गया होता है. वायरस, Trojans, spyware, and ransomware ये सब malware के प्रकार है.

एंटीवायरस कंप्यूटर को किस किस तरह के वायरस से बचाता है?

एंटीवायरस आपके कंप्यूटर और मोबाइल को विभिन्न वायरस से बचाता है. जो निचे बिन्दुओ में समझाया गया है. जिनका उद्देश्य सिर्फ आपके कंप्यूटर को हानि पहुँचाना होता है.

Spyware

ये एक प्रकार का वायरस ही है. जिनका उद्देश्य आपके निजी सम्पत्ति को चोरी करना होता है.

Ransomware

इस वायरस का उद्देश्य आपके बैंक खातों से पैसे उड़ाना होता है.

worms

इनका उद्देश्य कंप्यूटर के बीच में वायरस को फैलाना होता है.

Trojans

ये आपको भ्रम में डाल देता है. आप internet किसी ओर वस्तु को डाउनलोड करते हो. trojans आपके कंप्यूटर में आ जाता है.

adware

ये वायरस आपको विज्ञापन दिखाता रहता है. जब भी आप कंप्यूटर पर काम करते तो adware आपको बीच बीच में विज्ञापन दिखाता रहता है. जिससे आपको कंप्यूटर में काम करने में दिक्कत होता है.

Spam

ये वायरस आपके ईमेल अकाउंट से अनचाहे संदेश और मेल भेजने के लिये जिम्मेदार है.

एंटीवायरस कैसे काम करते है?

एंटीवायरस एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है. जिसे इस प्रकार से लिखा जाता है जिससे एंटीवायरस में malware या वायरस की संरचना को पहचानने की क्षमता उत्पन्न होती है. जब ये कंप्यूटर में पहुँचता है. पूरे कंप्यूटर में उपस्थित हर एक वस्तु की संरचना(पैटर्न) को जाचता है.

अगर किसी भी सॉफ्टवेयर या डॉक्यूमेंट या प्रोग्राम की संरचना एंटीवायरस में उपस्थित malware या वायरस की संरचना से मिल जाती है. तो एंटीवायरस कंप्यूटर में उपस्थित वायरस या malware को पहचान लेता है. चूँकि वायरस हर दिन नए तरीकों से विकसित किये जा रहे है. उसी प्रकार एंटीवायरस को ओर अधिक सटीक काम करने के लिये उनके प्रोग्राम code को बार बार बदला जाता है.

इस कारण हमेशा एंटीवायरस का नवीन संस्करण उपयोग लेनी की सलाह दी जाती है.

जैसे ही एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में उपस्थित malware या वायरस को पहचान लेता है. उसकी जानकारी उपयोगकर्ता को देता है. तथा उपयुक्त कार्य या एक्शन लेने के लिये विकल्प दिए जाते है.

एंटीवायरस किस प्रकार से सुरक्षा देता है?

एंटीवायरस विभिन्न तरीकों का उपयोग कर से आपके कंप्यूटर को वायरस से दूर रखने का काम करता है. उसी अनुसार एंटीवायरस को विभिन्न भागों में बाटा गया है. जो इस प्रकार से है:

Malware signature antivirus

Malware या वायरस आपके कंप्यूटर के memory में जा कर स्थापित हो जाते है. जिसकी जानकारी आपको भी नही लगती है. ये वायरस बहुत खतरनाक होते है. और आपके कंप्यूटर का नियंत्रण तक सीधे अपराधी बुद्धि को दे देते है. ये वायरस आपके कंप्यूटर में उपस्थित आपके निजी सम्पत्ति को सार्वजनिक कर देते है.

Malware signature antivirus malware या वायरस की संरचना वाले प्रोग्राम को कंप्यूटर में से ढूढ़ कर निकालते है. और ऐसे प्रोग्राम को निष्क्रिय कर देते है.

लेकिन malware signature antivirus उन्ही वायरस और malware को ढूढ़ पाते है. जिसकी संरचना उन्हें ज्ञात हो. ये उन malware या वायरस को ढूढ़ने में नाकामयाब होते है. जिनकी संरचना बिलकुल नई हो. malware signature antivirus इस सरचनाओ से बिल्कुल अंजान होते है.

इसी कारण कही बार ऐसे एंटीवायरस को चकमा दिया जा सकता है.

System monitoring antivirus

इस प्रकार के एंटीवायरस आपके कंप्यूटर के हर एक गतिविधियों पर नज़र रखते है. कंप्यूटर में कोनसा data आ रहा है. कोनसे माध्यम से आ रहा है, कितनी मात्रा में data आ रहा है इत्यादि.

जब भी आप अपना कंप्यूटर internet से जोड़ते है. ये एंटीवायरस आपको सुरक्षा देता है. आप कोनसी website खोलते है. क्या डाउनलोड हो रहा है. अगर कुछ भी संदेह होता है. तो ये एंटीवायरस आपको पहले ही सावधान कर देता है.

Machine learning antivirus

Machine learning तकनीक का उपयोग कर भी कंप्यूटर को वायरस या malware से बचाया जाता है. machine learning ntivirus कंप्यूटर के व्यवहार पर नज़र रखता है. और ये एंटीवायरस कोई शंका होने पर कंप्यूटर की गतिविधियों को प्रतिबंधित भी कर सकता है.

machine learning antivirus अपने अनुभवों को आजमा कर किसी भी malware या वायरस को ढूढ़ ने में माहिर होता है. इस प्रकार के एंटीवायरस का एक अच्छी बात ये है कि ये एंटीवायरस दूसरे किसी भी एंटीवायरस के साथ मिलकर भी कार्य कर सकते है.

निशुल्क एंटीवायरस कितने कारगर होते है?

हमे internet से कही सारे निशुल्क एंटीवायरस मिल जाते है. जिसको हम आसानी से अपने कंप्यूटर में download कर सकते है. लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न ये है की क्या ये एंटीवायरस कितने कारगर है. क्या इनसे हमारे कंप्यूटर और मोबाइल को खतरा तो नही है.

आप किसी भी विश्वसनीय website से कंप्यूटर और मोबाइल में एंटीवायरस download कर सकते है. और उपयोग भी कर सकते है. ये निशुल्क एंटीवायरस उतने ही कारगर होते है. जितने की पैसे दे कर ख़रीदे गए एंटीवायरस होते है.

लेकिन ये वाक्य में निशुल्क नही होते है. ऐसी एंटीवायरस कंपनी विज्ञापनों और उपयोगकर्ता के डाटा से पैसे कमा लेती है. इसके बावजूद भी हम आपको सलाह देते है कि अपने कंप्यूटर और मोबाइल में  उपलब्ध  security feature को हमेशा चालू रखना चाहिए.

इस आर्टिकल को लिखने का हमारा मकसद आपको एंटीवायरस के बारे में जानकारी देना है. जिससे आप भी हर समय अपने कंप्यूटर और मोबाइल में एक अच्छा सा एंटीवायरस रखे और उसे समय पर अपडेट करते रहे. क्योंकि आज के समय में आपका ज्यादातर काम कंप्यूटर और मोबाइल से होता है. इसी कारण इनमें आप और आपके कारोबार से जुड़ी कही सूचना (information) रहती है. जिसकी कीमत आपके लिये अनन्त है.

दोस्तों हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल पढने में मज़ा आया होगा.

दोस्तों अगर आपको ये एंटीवायरस क्या है? (What is antivirus in Hindi)” आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

2 thoughts on “एंटीवायरस क्या है? निशुल्क एंटीवायरस कितने कारगर है ?”

Leave a Comment

x