सोशल मीडिया की परिभाषा? सोशल मीडिया के नुकसान!

आज के इस दौर में आपने हर जगह सोशल मीडिया के चर्चे जरुर सुने होंगे. हर कोई यही  बात कर बात कर रहा है. कि सोशल मीडिया में ये चल रहा है. सोशल मीडिया से वो चल रहा है. ये शब्द पूरी तरह से आप से जुड़ चूका है. लेकिन आपको वास्तव में पता है कि जब हम सोशल मीडिया बोलते या सुनते है. इसका तात्पर्य किससे है. सोशल मीडिया की परिभाषा क्या है.

तो इस आर्टिकल “सोशल मीडिया की परिभाषा? सोशल मीडिया के नुकसान!” में हम आपको जानकारी देने वाले है. सोशल मीडिया के बारे में. इसके साथ ही आपको बताने वाले इसके आपके जीवन पर क्या प्रभाव  है. ताकि आप सोशल मीडिया से हर तरह से वाफिक रहो.

सोशल मीडिया की परिभाषा? (सोशल मीडिया क्या है)

सोशल मीडिया इंटरनेट पर उपलब्ध हर वो वेबसाइट  है जो आपको अपने विचार को दुनिया तक पहुँचाने के लिये मदद करती  है. सोशल मीडिया में आप सभी वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन इत्यादि को गिन सकते हो. जिसके माध्यम से आप अपने विचार और संदेश अपने दोस्तों और बाकि लोगो तक पहुँचा सकते हो.

लेकिन जरा रुक जाइये अगर यही सोशल मीडिया  है तो इंटरनेट  पर उपलब्ध सभी वेबसाइट सोशल मीडिया  में आ जाएगी. तो हम बताने वाले सोशल मीडिया  वेबसाइट  के कुछ खासियतो के बारे में. 

सोशल मीडिया वेबसाइट की खासियते क्या है

कुछ खासियते हम आपको बताने वाले है जिसके मदद से आप जान पाओंगे कि कोनसी वेबसाइट सोशल मीडिया वेबसाइट है और कोनसी नही है.

पर्सनल यूज़र अकाउंट (Personal user account)

हर एक सोशल मीडिया वेबसाइट सबसे पहले आपको अपना खुद का खाता खोलने के आग्रह करती है. उस खाते के साथ आपको अपना  पासवर्ड भी जोड़ने की सुविधा देगी. जिससे आपके खाते पर सिर्फ आपका नियंत्रण ही होता है.

प्रोफाइल पेज (Profile Page)

सोशल मीडिया वेबसाइट आप का खाता खोलने के बाद आपसे आपकी प्रोफाइल बनाने का आग्रह करेगी. ये प्रोफाइल ही आपकी पहचान होगी. जिस के जरिये इंटरनेट पर उपस्थित आपके दोस्त और जानने वाले लोग आपको पहचान पाएँगे.

प्रोफाइल में आप अपनी निजी जानकारी लिख सकते हो. अपने शौक डाल सकते हो. साथ भी आपको अपनी तस्वीर भी रखने की सुविधा देती है. जिससे आपके प्रोफाइल के साथ किसी को भ्रम की स्थिति पैदा नही हो.

फ्रेंड्स, फोल्लोवेर्स और ग्रुप इत्यादि

सोशल मीडिया वेबसाइट आपको अपने दोस्तों से जुड़ने की सुविधा देता है. आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज सकते हो. और इसके साथ ही आप अपने दोस्तों और यारो के साथ ग्रुप भी बना सकते हो.

सोशल मीडिया वेबसाइट आपको आपके आदर्श को फॉलो करने की भी सुविधा देता है.

नवस्फीड्स (Newsfeeds)

सोशल मीडिया वेबसाइट अपने उपयोगकर्ता को अपने विचार दुनिया के सामने रखनी की पूरी आजादी देती है. आप अपने विचार लिख पर उन्हें सार्वजनिक या दोस्तों के साथ साझा कर सकते हो.

पेर्सनलिज़शन (Personalization)

सोशल मीडिया वेबसाइट आपको को स्वत्रंता देती है. कि आप अपने खुद के नियम के हिसाब से अपने प्रोफाइल और नवस्फीड्स को संशोधित कर सकते हो. साथ ही कोन आपके पोस्ट देख सकता है. उसका फैसला भी आप ले सकते हो.

सूचनाएं (Notifications)

अगर कोई भी वेबसाइट आपको आपके खाते और खाते से जुड़ी हर कोई गतिविधियों की जानकारी अधिसुचना (Notifications) से देती है. तो वह वेबसाइट सोशल मीडिया वेबसाइट है.

लाइक  बटन और टिप्पणी (कमेंट)

अगर कोई वेबसाइट आपको और दुसरो को किसी भी विचार पर अपने विचार रखने की आजादी देती है. तो वह वेबसाइट सोशल मीडिया का भाग है.

समीक्षा, रेटिंग या मतदान प्रणाली (Review, rating or voting systems)

अगर कोई भी वेबसाइट आपको किसी भी वस्तु या नजरिये को चुनने और उसे मूल्याकन करने की स्वतंत्रता देती है. तो वह सोशल मीडिया वेबसाइट है. अगर इन में से कोई भी ख़ासियत आप किसी भी वेबसाइट में देखने को मिलती है. तो वह वेबसाइट सोशल मीडिया वेबसाइट कहलाती है.  

सोशल मीडिया कैसे काम करता है?

सोशल मीडिया वेबसाइट आपसे आपकी प्रोफाइल बनाने से लेकर आपके पहले पोस्ट तक आप से आग्रह करती रहती है. जब आप अपनी पहली पोस्ट लिखते हो और उसे लोगो के साथ साझा करते हो. आपके दोस्त और जानने वाले लोग इस पर अपनी राय रखते है. अपने विचार रखते है. आप घर पर बैठ कर दुनिया घूमने लगते हो.

इस प्रकार आप धीरे धीरे सोशल मीडिया के आदि हो जाते हो. सोशल मीडिया वेबसाइट कही ऐसे algorithm उपयोग करते है. जिससे ये वेबसाइट आपके पसंद और नापसंद को जान सके. और वो ही आपका परोसा जाता है जो आपको पसंद हो. इस प्रकार आपकी भी इसमें रूचि बढ़ने लगती है.

सोशल मीडिया के नुकसान क्या है

सोशल मीडिया अब सिर्फ दोस्त बनाने और उनके साथ बातचीत करने तक ही सीमित नही रहा है. ये आपके दैनिक जीवन का एक महत्पूर्ण अंग बन चुका है. जिसको आप अपने आप से किसी भी कीमत पर दूर नही कर सकते क्योंकि आप कही भी जओंगे ये आपके साथ ही आ जाएगा रहेगा.

सोशल मीडिया के कही फायदे है. और नुकसान भी है. लेकिन इसके नुकसान इसके फ़ायदों से भी कही गुना ज्यादा है. जिन्हें समझना हमारे लिये जरूरी है. तभी हम इसके नुकसानों से बच पाएँगे.

लेकिन आप सोशल मीडिया से सतर्क रह कर अपने आप को इसके दुष्प्रभाव से बचा सकते हो.

साइबरबुलिंग (Cyberbullying)

साइबरबुलिंग बदमाशी का एक रूप है. जो मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट जैसे डिजिटल उपकरणों से अंजाम दिया जाता है. साइबरबुलिंग सोशल मीडिया के जरिये आसानी से किया जाता है. क्योंकि सोशल मीडिया में लोग किसी के बारे में लिख सकते है. लिखे हुए कंटेंट देख और फैला सकते हैं तथा इसपर अपनी राय दे सकते हैं.

सोशल मीडिया में लोग दूसरों के बारे में नकारात्मक, हानिकारक, झूठी या उल्टी सामग्री लिखते है और उसे फैलाते है. इसमें दूसरों के बारे में व्यक्तिगत या निजी जानकारी साझा करना भी शामिल होता है. जिससे किसी को भी शर्मिंदगी या अपमान जनक महसूस कराया जा सकता है.

बच्चे और किशोर विशेष रूप से साइबरबुलिंग के शिकार जल्दी हो जाते है. इसलिए सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करने से पहले सतर्क रहना होता है.

मानसिक समस्या (Mental Illness)

सोशल नेटवर्किंग साइटें अवसाद, चिंता और अकेलेपन जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण हो सकती हैं. सोशल मीडिया पर बहुत अधिक समय बिताने के परिणामस्वरूप चिंता और अवसाद के लक्षण हो सकते हैं.

झूठे समाचार (Fake News)

झूठे समाचार और भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुरंत फैल सकती है. इस पर सोशल मीडिया कंपनियों का इतना नियंत्रण नही रहता है.

फेसबुक पर, एक लेख पर प्रतिक्रिया देने वाले 80% से अधिक लोगों ने पूरा लेख या सामग्री नहीं पढ़ी होती है. इसलिए, नकली खबरे और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिये इस मंच का दुरुपयोग किया जाता हैं.

गोपनीयता का मुद्दा (Privacy Issues)

सोशल मीडिया पर आपके व्यवहार से मार्केटिंग कंपनियों को यह जानने में मदद मिलती है कि आप कौन हो. यह पता लगाना मुश्किल नहीं है कि आप रोज़ाना कितने दोस्तों से मिलते हैं, बातचीत करते हैं, या आपको किस प्रकार का भोजन या कोई वस्तु पसंद है. सोशल मीडिया पर आपके पोस्ट से ये पता लगाया जा सकता है कि अगर आप कही घूमते जाते हो तो कितनी कीमत की होटल में रुकते हो और आप क्या खाते और पहनते हो.

ये सब पोस्ट आपके द्वारा बनाई गई आपकी एक कहानी होती है. जो मार्केटिंग कंपनी के काम को आसान करती है. इन्ही पोस्ट के आधार ये कंपनी आपको विभिन्न वस्तु खरीदने का सुझाव देती है.

जिसके लिये ये कंपनी artificial intelligence पर आधारित आधुनिक तकनीक उपयोग करती है.

लत लग जाना

सोशल मीडिया वेबसाइट एक नकारात्मक व्यवहार को जन्म देती है. लोग घंटो तक दुसरो लोगो की प्रोफाइल को जाचते रहते है. और किसी के जिंदगी की जासूसी करने की कोशिश करते है. इन सारी आदतों का आपके जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की आदत या लत लग जाती है और कुछ समय के बाद यही आदत आपकी मजबूरी बन जाती है. शिकागो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि सोशल मीडिया की लत सिगरेट और शराब की लत से ज्यादा मजबूत हो सकती है.

छवि में हेरफेर

सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी अपनी या दुसरो की झूठी छवि बना सकता है. वास्तव में व्यक्ति जितना सोशल मीडिया में फैलता वह 80 प्रतिशत झूठा ही होता है. लोग झूठी शान सोशल मीडिया के जरिये फैलाते है. जिससे कही लोग सतर्क होते है. लेकिन कही लोग इसको तुलनात्मक द्रष्टि से देखते है. और खुद को अपर्याप्त महसूस करते है.

आपको अपने आपको को सोशल मीडिया पर कैसा दिखाना है. ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. जिसका सही या गलत का प्रमाण आपके के अलावा कोई नही कर सकता है.

सोशल मीडिया और आपका व्यवसाय

अगर आप कोई व्यवसाय  करते हो तो आप सोशल मीडिया से अपने ग्राहकों के साथ जुड़ सकते हो. और यह पता लगाने में सोशल मीडिया आपकी मदद कर सकता है कि लोग आपके व्यवसाय और सेवा के बारे में क्या कहते और सोचते हैं। इससे आप अपने व्यवसाय के नए आयाम खोल सकते हो.

आप विज्ञापन, अपने प्रचार और मोबाइल एप्लिकेशन के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते हैं. आप किस प्रकार से सोशल मीडिया का उपयोग अपने व्यवसाय के लिये कर सकते हो. ये नीचे बिन्दुओ में समझाया गया है.

  • सोशल मीडिया के जरिये अपने ग्राहकों तक पहुचे. उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करे.
  • ग्राहकों के प्रतिक्रिया के  हिसाब से अपने व्यवसाय को संशोधित करे और ग्राहक की निष्ठा का निर्माण करें.
  • सोशल मीडिया के जरिये अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बढ़ाएं. 
  • सोशल मीडिया पर ग्राहक का नेटवर्क विकसित करे और अपना विज्ञापन करे.
  • व्यापार करने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करें. 
  • अपने प्रतिस्पर्धियों पर नजर रखें. 

दोस्तों हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल पढने में मज़ा आया होगा.

दोस्तों अगर आपको ये “सोशल मीडिया की परिभाषा? सोशल मीडिया के नुकसान!” आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

x