भगवान से माफी मांगने का मंत्र / शिव, हनुमान, पूजा के बाद क्षमा मंत्र

भगवान से माफी मांगने का मंत्र / शिव, हनुमान, पूजा के बाद क्षमा मंत्र – जाने अनजाने में हमसे कभी-कभी ऐसी गलती हो जाती है. की गलती होने के बाद उस बात का पछतावा हमारे मन में रहता हैं. लेकिन गलती करने के बाद इस बात का पश्चाताप कैसे करे इस बारे में हमें समझ में नहीं आता हैं. कई बार हम हमारी गलती के बारे में सोच-सोच के निराश हो जाते हैं. हम चाहते है की कोई हमे इस गलती की माफ़ी दे दे. तो हमारे मन को शांति हो जाए.

Bhagwan-se-mafi-mangne-ka-mantr-shiv-hanuman-kshma-mantr (2)

लेकिन कई बार ऐसी गलती की माफ़ी कोई नहीं देता हैं. जब गलती की माफ़ी कोई नहीं देता है. तो आप भगवान के शरण में जा सकते हैं. और उनसे माफ़ी मांग सकते हैं. अगर आप माफ़ी मांगने का मंत्र उनके सामने जाप करते है. तो भगवान अधिक प्रसन्न हो जाते हैं. भगवान से माफ़ी का मंत्र जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगवान से माफी मांगने का मंत्र तथा शिव क्षमा मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भगवान से माफी मांगने का मंत्र

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्

पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर

मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन

यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे

भगवान से माफ़ी मांगने का यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली माना जाता हैं. अगर आपने जाने अनजाने में कुछ भी गलती की हैं. और आपको आपकी गलती का पछतावा हैं. तो ऊपर दिया गया मंत्र जाप करने से भगवान से आपको माफ़ी मिल जाएगी. इस मंत्र का जाप आप सुबह के समय किसी भी दिन अपने इष्टदेव के सामने कर सकते हैं. आप अपनी इच्छा अनुसार इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

बच्चों की नींद का टोटका / बच्चों की नींद के घरेलू नुस्खे

शिव क्षमा मंत्र

मृत्युञ्जय महारुद्र त्राहि मां शरणागतम् जन्म मृत्युजरारोगैः पीड़ितं कर्म बन्धनैः

मन्त्रेणाक्षर हीनेन पुष्पेण विफलेन च पूजितोसि महादेव तत्सर्वं क्षम्यतां मम

करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा श्रवननयंजं वा मानसं वापराधम्

विहितमविहितं वा सर्वमेततक्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेवशम्भो

ॐ मृत्युञ्जयाय तत्सत् नमम ॐ

यह भगवान शिव का बहुत ही प्रभावशाली क्षमा मंत्र हैं. अगर आपसे कोई गलती हुई हैं. तो भगवान शिव का यह क्षमा मंत्र जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप आप सुबह के समय कर सकते हैं.

इस मंत्र का जाप शुरू करने से पहले आपको 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना होगा. इसके पश्चात आप ऊपर दिया गया शिव क्षमा मंत्र जाप कर सकते हैं.

Bhagwan-se-mafi-mangne-ka-mantr-shiv-hanuman-kshma-mantr (3)

नमक कादान कब करना चाहिए / दान कितने प्रकार के होते है

हनुमान क्षमा मंत्र

हनुमान जी की पूजा करने के पश्चात नीचे दिया गया हनुमान क्षमा मंत्र जाप करने से जो भी भूल-चुक हो हनुमान जी से माफ़ी मिल जाती हैं.

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर

यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु में

हनुमान जी केसिंदूर के टोटके कैसे करे – जाने सम्पूर्ण जानकारी 

पूजा के बाद क्षमा मंत्र

पूजा में कई सारे नियम होते हैं. और पूजा करते समय जाने अनजाने में हमसे कोई ना कोई गलती हो ही जाती हैं. अगर आपसे भी पूजा के दौरान कोई गलती हो जाती हैं. तो पूजा के बाद क्षमा मंत्र का जाप कर सकते हैं.

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्. पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर..

मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन. यत्पूजितं मया देव. परिपूर्ण तदस्तु मे

इस मंत्र जाप से पूजा के दौरान हुई गलतियां माफ़ हो जाती हैं. इसलिए हमेशा किसी भी पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

चावल का दानकरना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

भगवान से माफी मांगने का तरीका

भगवान से आप इस प्रकार माफ़ी मांग सकते हैं. “हे प्रभु जाने अनजाने में मुझसे जो गलती हुई है. उस गलती का मुझे पछतावा हैं. में अपनी गलती का आपके समक्ष स्वीकार कर रहा हु. हे प्रभु आप मेरी गलती को माफ़ करे. ताकि मेरे मन को शांति पहुंच सके”.

आप इस प्रकार से अपनी गलती का स्वीकार करके भगवान से माफ़ी मांग सकते हैं.

Bhagwan-se-mafi-mangne-ka-mantr-shiv-hanuman-kshma-mantr (1)

सुबह पूजाकरने के फायदे और क्रम / पूजा के बाद क्या करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगवान से माफी मांगने का मंत्र तथा शिव क्षमा मंत्र बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भगवान से माफी मांगने का मंत्र / शिव, हनुमान, पूजा के बाद क्षमा मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गाय कोकेला खिलाने के फायदे / गाय को पालक, गुडहल्दीचुना खिलाने के फायदे

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

Leave a Comment

x