सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है / रत्न को जागृत कैसे करे

सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है / रत्न को जागृत कैसे करे – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सौर मंडल में कुल नौ ग्रह स्थित हैं. इन नौ ग्रहों की स्थिति बदलती रहती हैं. नौ ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होने पर इसका शुभ तथा अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता हैं. वैसे तो ग्रहों की स्थिति की अनुकूलता को देखते हुए ज्योतिष में काफी सारे उपाय बताए गए हैं.

Sabse-shaktishali-ratn-kaunsa-h-jagrut-kaise-kre (2)

ज्योतिष शास्त्र में रत्न का बड़ा ही महत्व हैं. अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई समस्या उत्पन्न होती हैं. तो ज्योतिष जातक को रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन सबसे शक्तिशाली रत्न के बारे में बहुत कम लोग जानते होगे. इस जानकारी को जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है तथा रत्न को जागृत कैसे करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है           

नीलम रत्न को सबसे शक्तिशाली रत्न माना जाता हैं. यह रत्न शनि का माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की नीलम रत्न रंक को भी राजा बना सकता हैं.

Sabse-shaktishali-ratn-kaunsa-h-jagrut-kaise-kre (3)

ओपल रत्नकितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न की पहचान कैसे करें

रत्न को जागृत कैसे करे

किसी भी रत्न को पहनने से पहले उस रत्न को जागृत करना जरूरी होता हैं. रत्न को जागृत करने के लिए रत्न पहनने के दों दिन पहले रत्न को कच्चे दूध में भिगोकर रखिए. दों दिन दूध में भिगोने के बाद रत्न के ग्रह का मंत्र जाप करे.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

आपको रत्न के ग्रह का मंत्र जाप 21 हजार बार या 1 लाख बार करना होगा. ऐसा करने पर रत्न सिद्ध हो जाता हैं. अर्थात रत्न जागृत हो जाता हैं. इसके पश्चात आप किसी शुभ दिन या समय में ज्योतिष की सलाह से रत्न को धारण कर सकते हैं.

रत्न धारण करने के नियम

रत्न धारण करने के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • रत्न धारण करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखे की रत्न असली होना चाहिए. कई बार लोग हमे नकली रत्न दे देते हैं. और हम ठगी का शिकार बन जाते हैं. इसलिए रत्न खरीदने से पहले किसी ज्योतिषाचार्य की मदद जरुर ले.
  • रत्न धारण करने से पहले रत्न को मंत्रो के द्वारा शुद्दिकरण जरुर करे.
  • रत्न धारण करने से पहले रत्न को अभिमंत्रित जरुर करे.
  • रत्न एक बार उंगली में पहनने के बाद उसको बार-बार निकालने से बचना चाहिए. रत्न धारण करने के बाद बार-बार निकालने पर उसका प्रभाव कम हो जाता हैं. और हमे कम लाभ मिलता हैं.
  • कभी भी खंडित रत्न नहीं पहनना चाहिए. अगर आपका पहना हुआ रत्न खंडित हो गया हैं. तो ऐसे रत्न पहनने से बचे. अगर रत्न का वास्तविक रंग भी चला गया हैं. तो ऐसे रत्न को भी नहीं पहनना चाहिए.
  • किसी भी अन्य व्यक्ति का रत्न कभी भी धारण नहीं करना चाहिए. तथा अपना रत्न किसी अन्य व्यक्ति को पहनने के लिए नही देना चाहिए.
  • रत्न को हमेशा ज्योतिष के द्वारा बताए गए संबंधित धातु में बनाकर पहनना चाहिए.
  • रत्न कितने रत्ती का तथा कितने वजन का पहनना हैं. इस बारे में भी ज्योतिषाचार्य से सलाह ले. रत्न के कम तथा ज्यादा वजन से इसका प्रभाव हम पर पड़ता हैं.
  • कोई भी रत्न धारण करने से पहले एक बार ज्योतिष की सलाह जरुर ले.

ए नाम की राशि के लोग कैसे होते है प्यार में व्यापार में और स्वाभाव में

रत्न धारण करने का समय

वैसे तो आप सुबह के समय 6 से 8 बजे के बीच रत्न धारण कर सकते हैं. रत्न धारण करने के लिए यह समय शुभ माना जाता हैं. इसके अलावा आप शुभ मुहूर्त निकालकर भी रत्न को धारण कर सकते हैं.

शौच करते समय मुख किस दिशा में होना चाहिए | शौचालय के लिए वास्तु टिप्स

रत्न कहा से खरीदे

रत्न आपको आपके किसी भी विश्वासु व्यक्ति के वहां से खरीदना चाहिए. तथा रत्न खरीदने से पहले रत्न के जानकार को आपके साथ रखना चाहिए. ताकि वह असली रत्न को परख सके. क्योंकि कोई दुकानदार आपको नकली रत्न भी दे सकता हैं.

Sabse-shaktishali-ratn-kaunsa-h-jagrut-kaise-kre (1)

चावल का दानकरना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है  तथा रत्न को जागृत कैसे करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है  / रत्न को जागृत कैसे करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सुबह पूजाकरने के फायदे और क्रम / पूजा के बाद क्या करना चाहिए

गाय कोकेला खिलाने के फायदे / गाय को पालक, गुडहल्दीचुना खिलाने के फायदे

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

1 thought on “सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है / रत्न को जागृत कैसे करे”

Leave a Comment

x