रोज बीज गिराने से क्या होता है  / बीज गाढ़ा करने की अंग्रेजी दवा

रोज बीज गिराने से क्या होता है  / बीज गाढ़ा करने की अंग्रेजी दवा – दोस्तों यहा पर बीज गिराने का मतलब होता हैं हस्तमैथुन करना. अर्थात पुरुष अपनी संतुष्टि पाने के लिए हस्तमैथुन करता हैं. कुछ युवा संतुष्ट होने के लिए रोज बीज गिराते हैं. हमारे शरीर में अपने आप वीर्य बनता हैं. और अपने आप निकलते भी रहता हैं. अगर आप लंबे समय तक बीज नहीं गिराते हैं. तो आपका वीर्य अपने आप निकल जाएगा.

Roj-beej-girane-se-kya-hota-h-gadha-krne-angreji-dwa (2)

वैसे तो बीज गिराना ज्यादा कुछ नुकसानदायी नहीं होता हैं. लेकिन आप अधिक बीज गिराना शुरू कर देते हैं. जैसे की दिन में दो से तीन बार या फिर रोजाना भी बीज गिराते हैं. तो आपके शरीर को हानि हो सकती हैं.

यहा पर कुछ लोगो का यही सवाल है की बीज गिराने से क्या होता हैं. तो इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की रोज बीज गिराने से क्या होता है. इसके अलावा वीय को गाढ़ा करने का उपाय तथा वीय को गाढ़ा करने की दवा बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रोज बीज गिराने से क्या होता है       

वैसे अगर आप कभी-कभी संतुष्टि पाने के लिए बीज गिराते हैं. तो इसमें आपको कोई भी नुकसान नहीं होता हैं. उल्टा इसमें आपको फायदा हो सकता है. की इससे आपका दिमाग रिलेक्स हो सकता हैं. आपको मानसिक शांति मिलती हैं. तथा आपको नींद भी अच्छी आती हैं.

लेकिन अगर आप रोज बीज गिराते हैं. तो आपको बहुत अधिक नुकसान का सामना करना पड सकता हैं. रोज बीज गिराने से आपका शरीर कमजोर हो सकता हैं. इसके अलावा रोज बीज गिराने से आपका शरीर अंदर से खोखला होता जाएगा. और आपका शरीर दुर्बल होने लगेगा.

ज्यादा बीज गिराने से आपको मानसिक विकार, सिर दर्द तथा थकावट आदि हो सकता हैं. इसके अलावा ज्यादा बीज गिराने से आप किसी बड़ी बीमारी के चपेट में भी आ सकते हैं. इसलिए रोज बीज नहीं गिराना चाहिए. रोज बीज गिराना हमारे लिए हानिकारक हो सकता हैं.

अगर रोज बीज गिराने से आपके शरीर में दुर्बलता आदि आ गई हैं. तो किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करे.

Roj-beej-girane-se-kya-hota-h-gadha-krne-angreji-dwa (1)

फैटीलिवर ग्रेड  डाइट प्लान चार्ट / फैटी लिवर में क्या नहीं खाना चाहिए

वीय को गाढ़ा करने का उपाय / बीज गाढ़ा करने के उपाय

वीर्य को गाढ़ा करने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • रोजाना व्यायाम तथा योग आदि करने से वीर्य गाढ़ा बनता हैं.
  • अश्वगंधा के उपयोग से वीर्य गाढ़ा बनता हैं. अगर आप रोजाना सुबह के समय एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण को गुनगुने दूध के साथ लेते हैं. तो आपका वीर्य गाढ़ा बनता हैं.
  • सूरजमुखी और कद्दू के बीज का सेवन लगातार एक से दो महीने करने पर वीर्य गाढ़ा बनता हैं.
  • अगर आप अपने आहार में बादाम, अनार, राजमा, साबुत अनाज, दही, लहसुन, ग्रीन टी, नींबू, दूध, हल्दी, डार्क चोकोलेट आदि शामिल करते हैं. तो आपका वीर्य गाढ़ा बना रहेगा. और अगर पतला हो गया होगा. तो इन सभी के सेवन से गाढ़ा बनने लगेगा.
  • कुछ डॉक्टर का कहना है की विटामिन इ, विटामिन सी, सेलेनियम आदि के सेवन से वीर्य को गाढ़ा बनाया जा सकता हैं.
  • सफ़ेद मुसली पाउडर को रोजाना एक चम्मच दूध के साथ लेने से वीर्य गाढ़ा बनता हैं.

ज्यादा पैदल चलने के नुकसान / उल्टा तथा पंजो पर चलने के फायदे

वीय को गाढ़ा करने की दवा / बीज गाढ़ा करने की अंग्रेजी दवा

वीर्य को गाढ़ा करने के लिए कुछ डॉक्टर कोएंजइम क्यू 10, आई कारनीटाईन तथा ग्लुतेथिओन नामक दवाई लेने की सलाह देते हैं. लेकिन यह सभी अंग्रेजी दवाई होने के कारण आपको बीना डॉक्टर की सलाह नहीं लेनी चाहिए.

क्याशादी के बाद हाइट बढ़ती है / 25/30 साल के बाद हाइट बढ़ाने की दवा

अगर आपका वीर्य पतला हो गया हैं. और गाढ़ा करना चाहते हैं. तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले. डॉक्टर आपको वीर्य गाढ़ा करने की सही दवाई दे सकते हैं. वीर्य गाढ़ा करने के लिए ऐसे ही अंग्रेजी दवा का सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं.

Roj-beej-girane-se-kya-hota-h-gadha-krne-angreji-dwa (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की रोज बीज गिराने से क्या होता है. इसके अलावा वीय को गाढ़ा करने का उपाय तथा वीय को गाढ़ा करने की दवा भी आपको बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रोज बीज गिराने से क्या होता है / बीज गाढ़ा करने की अंग्रेजी दवा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कितनीनींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

गूगल का अंत कब होगा – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x