भाला फेंक खेल के नियम / भाला फेंक का वजन कितना होता है

भाला फेंक खेल के नियम / भाला फेंक का वजन कितना होता है – आपने भाला फेंक खेल का नाम तो सुना ही होगा. कुछ दिनों पहले भाला फेंक खेल बहुत चर्चा में आया था. क्योंकि इस खेल में खेलते हुए हमारे भारतीय खिलाडी नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. इस खेल को Javelin throw के नाम से भी जाना जाता हैं.

Bhala-fek-khel-ke-niyam-wajan-kitna-hota-h-jankari (2)

Javelin throw का अर्थ होता है भाला फेंकना. यह एक ओलंपिक खेल है. जिसमें सभी देश के खिलाडी खेल में भाग लेते है. और अपना प्रदर्शन दिखाते हैं. अगर आप भाला फेंक खेल के बारे में जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भाला फेंक खेल के नियम के बारे में बताने वाले हैं. तथा इस खेल से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

Durand cup kis khel se sambandhit hai | भारत में खेलों का महत्व

भाला फेंक खेल के नियम

भाला फेंक खेल के नियम निम्नलिखित है:

  • भाला फेंक खेल में भाला लकड़ी का बना हुआ होता है. जो आगे से नुकीला होता हैं. आगे का नुकीला हिस्सा हल्की धातु से बनाया जाता हैं. जिससे भाला फेंकने में आसानी हो सके.
  • भाला फेंक खेल में भाला की लम्बाई5 मीटर की होती हैं.
  • जब भाला फेंका जाता है. तब खिलाडी कंधे के ऊपर से फेंकता है.
  • आप भाला फेंकने से पहले भाला फेंकने वाली दिशा की तरफ पीठ नहीं कर सकते हैं.
  • अगर भाला फेंकते समय खिलाडी के शरीर का कोई भी हिस्सा मैदान के छोर या सिरों पर बनी रेखा को छु जाता हैं. तो यह खेल का उलंघन माना जाता हैं.
  • भाला फेंकने के बाद अगर भाला जमीन में घुस जाए या जमीन पर खड़ा रहे वही थ्रो सही माना जाता है. अगर भाला फेंकने के बाद भाला जमीन में घुसे बीना जमीन पर गिर जाता है. तो यह थ्रो मान्य नहीं होता हैं.
  • भाला फेंक खेल में प्रत्येक खिलाडी को तीन बार भाला फेंकने का मौका दिया जाता हैं. जो खिलाडी सबसे दूर भाला फेंकता है. वह विजय घोषित किया जाता हैं.
  • अगर भाला फेंकते समय भाले का छोर टूट जाता है. या फिर किसी वजह से भाला खंडित हो जाता हैं. तो यह प्रयास विफल माना जाता हैं.

Bhala-fek-khel-ke-niyam-wajan-kitna-hota-h-jankari (3)

कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप

भाला फेंक की जानकारी

भाला फेंक एक ओलंपिक खेल है. इस खेल में अलग-अलग देश के खिलाडी हिस्सा लेते हैं. भाला फेंक खेल में एक लकड़ी का 2.5 मीटर लंबा भाला होता हैं. जो आगे से नुकीला और हल्के धातु से बना हुआ होता है. भाला फेंक खेल में खिलाडी भाग कर भाला फेंकता है. जो खिलाडी सबसे दूर भाला फेंकता है. वह खिलाडी विजय घोषित कर दिया जाता हैं.

Santosh trophy kis khel se sambandhit hai | संतोष ट्राफी का इतिहास और जितने वाली की सूची

भाला फेंक खेल में प्रत्येक खिलाडी को तिन बार भाला फेंकने का मौका दिया जाता हैं. यह एक आउटडोर खेल हैं. जिसमें खिलाडी दूर से दौड़ता हुआ आता है. और कूदकर भाला फेंकता हैं. यह खिलाडी की टेकनिक होती है. जो हर कोई नहीं कर सकता हैं. बहुत लंबी और सालों की प्रेक्टिस के बाद कोई एक भाला फेंक खिलाडी तैयार होता हैं.

भाला फेंक का इतिहास

पहले के समय में राजा-महाराजा अपने भाले से शिकार करते थे. तथा किसी युद्ध में भी भाला फेंककर दुश्मन पर हमला किया जाता था. वही से भाला फेंक खेल की शुरुआत हुई थी ऐसा माना जाता हैं.

फुटबॉल का वजन कितना होता है? – FIFA के मानकों के अनुसार

पहले के समय यह खेल प्राचीन ग्रीस में बहुत ही प्रचलित था. इसके बाद यह दुनिया में प्रचलित होने लगा. सन 1908 में पुरुषो के लिए और सन 1932 में महिलाओं के लिए इस खेल की ओलंपिक से शुरुआत हुई. तब से आज दिन तक कुछ नये नियम और बदलाव के साथ यह खेल खेला जा रहा हैं.

भाला फेंक का वजन कितना होता है

भाला फेंक खेल में भाला का वजन पुरुषों के लिए 800 ग्राम और महिलाओं के लिए 600 ग्राम निर्धारित किया गया हैं.

फुटबॉल खेल के नए नियम / फुटबॉल खेलने के नियम इन हिंदी

ओलंपिक में भाले का वजन कितना होता है

ओलंपिक में भी भाले का वजन पुरुष के लिए 800 ग्राम और महिला के लिए 600 ग्राम निर्धारित किया गया हैं.

वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं

भाला फेंक दिवस

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 10 अगस्त 2021 को प्रतिवर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस मनाने की घोषणा की थी.

Bhala-fek-khel-ke-niyam-wajan-kitna-hota-h-jankari (1)

हॉकी टीम में कितने प्लेयर होते हैं – हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भाला फेंक खेल के नियम बताए हैं. तथा इस खेल से संबंधित अन्य और भी जानकारियां प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भाला फेंक खेल के नियम / भाला फेंक का वजन कितना होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्रिकेट का मैदान की जानकारी और चित्र | क्रिकेट का इतिहास और नियम

भारत के पडोसी देश कितने हैं. उनके नाम और राजधानी – सम्पूर्ण जानकारी

खो खो खेल में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं – खो खो की 1 टीम में कितने खिलाड़ी खेलते हैं

Leave a Comment

x