Bhugol ka janak kise kahate hain – भूगोल का जनक

Bhugol ka janak kise kahate hain (भूगोल का जनक किसे कहते हैं?) – भूगोल वह शास्त्र जिसमे पृथ्वी के बाहरी स्वरुप पर उपस्थित प्राकृतिक वस्तुओ जैसे नदी, तालाब, पहाड़, महासागर इत्यादि का वैज्ञानिक तथ्यों के साथ व्याख्या की जाती हैं. भूगोल को विज्ञान का स्वरुप देने वाले और शुरूआती दौर में व्यवस्थित व्याख्याओ का श्रेय यूनानी विद्वानों को जाता हैं. इस आर्टिकल में हम जानेगे की भूगोल के जनक किसे कहा जाता हैं और ‘भूगोल’ नाम देने वाले व्यक्ति कौन थे. और उनके जीवन तथा उनकी भूगोल में प्रति रूचि पर भी जानकारी प्राप्त करेगे.

bhugol-ka-janak-kise-kahate-hain

भूगोल का जनक किसे कहते हैं? (bhugol ka janak kise kahate hain)

भूगोल का जनक एरेटोस्थेनेज (इरैटोस्थनिज़) को कहा जाता हैं. इरैटोस्थनिज़ एक यूनानी गणितज्ञ, कवि, खगोलशास्त्री, और संगीत के विद्वान थे. उन्होंने भूगोल के अनुशासन विषय का अविष्कार किया था. जिसमे आज के समय प्रयोग की जाने वाले शब्दावली भी शामिल हैं.

भूगोल किसे कहते हैं? (bhugol kise kahate hain)

इरैटोस्थनिज़ को भूगोल का जनक इसलिए बोला जाता हैं. क्योंकि इन्होने सबसे पहले GEOGRAPHICA शब्द का प्रयोग किया था. जो की अंग्रेजी भाषा में भूगोल विषय के लिए प्रयोग किया जाता हैं. तथा इरैटोस्थनिज़ ने ही भूगोल को अध्ययन के रूप में एक अलग विषय के रूप में स्थापित किया था.

इरेटास्थनीज का जीवन परिचय

इरैटोस्थनिज़ का जन्म 276 ईसा पूर्व कोरिन में हुआ था. इसके पिताजी का नाम एग्लाओस था. यह पढने में बहुत रूचि रखते थे. इरैटोस्थनिज़ धरती की परिधि की गणना करने वाले पहले व्यक्ति थे. और उनकी गणना उल्लेखनीय रूप से सटीक थी. उन्होंने सर्वपर्थम पृथ्वी की अपने धुरी पर झुकाव की भी व्याख्या बिल्कुल सटीक की थी. इसके साथ ही उन्होंने पृथ्वी की सूर्य से दुरी की भी गणना की थी.

Jalvayu kise kahate hain | Jalvayu kya hai

उन्होंने उस अपने जमाने में उपलब्ध भौगोलिक ज्ञान का उपयोग करके दुनिया का नक्शा बनाया था. जो की समांतर और मध्याह्न रेखाओ पर आधारित था. इरैटोस्थनिज़ कालक्रम के भी संस्थापक थे. उन्होंने अभाज्य या प्राइम संख्या को पहचानने के लिए एक कुशल विधि भी बनाई थी.

इरैटोस्थनिज़ अलेक्जेंड्रिया पुस्तकालय में विभिन्न लोगो की यात्राओ और यात्राओ में उपयोग संसाधनों का अध्ययन करते थे. उन्होंने अपने तीन-वॉल्यूम काम ज्योग्राफि (यूनानी: ज्योग्राफिका (Geographica)) में, अपने सम्पूर्ण ज्ञान की व्याख्या की हैं. तथा उन्होंने पूरी पृथ्वी को जलवायु की दृष्टी से पांच में बाट कर व्याख्या भी की हैं. उन्होंने भूगोल में शब्दावली बनाई थी. जिसे आज भी उपयोग किया जाता हैं.

Sri lanka kab swatantra hua tha – श्रीलंका का इतिहास

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हैं की भूगोल का जनक किसे कहा जाता हैं. इस आर्टिकल में आपको यूनानी विद्वान इरैटोस्थनिज़ के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई हैं. इरैटोस्थनिज़ को भूगोल का जनक कहा जाता हैं. इनकी विभिन्न गणनाए आधुनिक समय में विभिन्न यंत्रो की उपलब्धा में बिल्कुल सटीक प्राप्त होती हैं. इरैटोस्थनिज़ ने ही GEOGRAPHICA शब्द का उपयोग सबसे पहले किया था.

कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है – कर्क रेखा किसे कहते हैं

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

x