ब्रह्मचर्य मंत्र तथा ब्रह्मचर्य रक्षा के उपाय

ब्रह्मचर्य मंत्र तथा ब्रह्मचर्य रक्षा के उपाय – वैसे तो ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरूरी होता हैं. लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता हैं. प्राचीन समय में किसी भी ग्रंथ का अध्ययन करने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करवाया जाता था. तब के समय में गुरु के द्वारा शिष्यों को वीर्य रक्षा करने की सलाह दी जाती थी.

Brahmchary-mantr-raksha-ke-upay (1)

लेकिन आज के समय में वीर्य रक्षा करके ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही कठिन काम हो गया हैं. लेकिन हमारे ग्रंथो में कुछ ऐसे मंत्र बताए गए हैं. जिसके जाप से आप आसानी से ब्रह्मचर्य का पालन कर पाएगे. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे कुछ मंत्र के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्रह्मचर्य मंत्र तथा ब्रह्मचर्य रक्षा के उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ब्रह्मचर्य मंत्र        

हमने नीचे कुछ बहुत ही असरकारक और प्रभावशाली ब्रह्मचर्य मंत्र बताया हैं. जिसके जाप से अवश्य ही आप ब्रह्मचर्य का पालन कर पाएगे.

ब्रह्मचर्य मंत्र

ॐ अर्यमायै नम:

यह मंत्र हनुमानजी का मंत्र माना जाता हैं. यह मंत्र ब्रह्मचर्य पालन करने में आपकी बहुत मदद कर सकता हैं. ऐसा माना जाता है की हनुमानजी मंदिर जाकर इस मंत्र का नियमित रूप से अपनी इच्छा अनुसार जाप करने से आपके मन में कामुक विचार आना बंध हो जाते हैं.

इस कारण आपको ब्रह्मचर्य पालन करने में मदद मिलती हैं. और आपका ब्रह्मचर्य नियम टूटने से बच जाता हैं. इसलिए रोजाना इस मंत्र का जाप हनुमानजी मंदिर जाकर करे. आपका ब्रह्मचर्य पालन अवश्य हो जाएगा.

Brahmchary-mantr-raksha-ke-upay (2)

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

ब्रह्मचर्य रक्षा के उपाय

अगर आप ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहते हैं. तो ब्रह्मचर्य रक्षा के कुछ महत्वपूर्ण उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • ब्रह्मचर्य का पालन करने के तथा ब्रह्मचर्य की रक्षा करने के लिए सिनेमा आदि से दूर रहे. ऐसे वस्तु से दूर रहे जिससे उत्तेजना पैदा होती है.
  • इसका पालन करने के दौरान सात्विक भोजन ले. अधिक प्याज, लहसुन, मिर्च, मसाला वाला भोजन लेने से बचे. ऐसे भोजन से भी आपके दिमाग में गलत विचार आते हैं. इसलिए हो सके तो इस दौरान अपनी जीवनशैली पर भी अधिक ध्यान दे.
  • नियमति रूप से प्राणायाम, योगा, एक्सरसाइज आदि करने से भी आपको ब्रह्मचर्य रक्षा करने में मदद मिलती हैं.
  • रात को जल्दी सोने की तथा सुबह जल्दी उठने की आदत डाले. रात्रि को सोते समय एक गिलास पानी पीकर अपने हाथ पैर अच्छे से धोकर सोए. सुबह उठकर भी एक गिलास पानी अवश्य पीए.
  • रात्रि को सोने से पहले हो सके तो पेशाब करके अपने शरीर को स्वच्छ करके सोए.
  • रात को सोने से पहले और सुबह उठते ही सबसे पहले भगवान का स्मरण करे.

सिर्फ इन आसान तरीको और बातों को ध्यान में रख के ब्रह्मचर्य का पालन करने से आपके वीर्य की रक्षा हो सकती हैं.

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

युवावस्था में ब्रह्मचर्य की उपयोगिता

युवावस्था में ब्रह्मचर्य पालन करने से व्यक्ति की शक्ति में बढ़ोतरी होती हैं. उनकी बुद्धि का अच्छे तरीके से विकास होता हैं. जो युवा चाहते है की वह शक्तिवान बने. और उनकी बुद्धि तीव्र हो जाए. तो ऐसे युवाओं को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. हमारे कुछ प्राचीन ग्रंथो में बताया गया है की जो व्यक्ति ब्रह्मचर्य का पालन करता हैं. उसे संसार के सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं.

इससे व्यक्ति का शरीर अच्छा बना रहता हैं. व्यक्ति के दिमाग में कामुक विचार आना बंध हो जाते हैं. इस वजह से व्यक्ति अपने काम पर अच्छे से ध्यान दे पाता हैं. और इस कारण उसे अपने काम में भी सफलता हांसिल होती हैं. इसलिए इन सभी लाभों को प्राप्त करने के लिए सभी युवाओं को ब्रह्मचर्य का अवश्य पालन करना चाहिए.

Brahmchary-mantr-raksha-ke-upay (3)

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्रह्मचर्य मंत्र तथा ब्रह्मचर्य रक्षा के उपाय बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ब्रह्मचर्य मंत्र तथा ब्रह्मचर्य रक्षा के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

गाय कोकेला खिलाने के फायदे / गाय को पालक, गुडहल्दीचुना खिलाने के फायदे

सुबह पूजाकरने के फायदे और क्रम / पूजा के बाद क्या करना चाहिए

Leave a Comment

x