Computer memory in hindi? ये कितने प्रकार की होती है?

कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपकरणों से मिल कर बना होता है. ये हार्डवेयर उपकरण और विभिन्न सॉफ्टवेर कंप्यूटर को प्रभावी रूप से कार्य करने में मदद करते है. इन्ही में से एक महत्वपूर्ण कंप्यूटर का भाग कंप्यूटर मैमोरी है. जो कंप्यूटर के प्रत्येक कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस आर्टिकल में हम इस भाग के बारे में विस्तार से जानेंगे. इस आर्टिकल कंप्यूटर मैमोरी क्या है? (Computer memory in hindi) में हम आपको बताने वाले है कंप्यूटर मैमोरी क्या है. तथा कितने प्रकार की होती है. साथ में हम प्रत्येक मैमोरी के लक्षण के बारे में भी विस्तार से जानेंगे.

कंप्यूटर मैमोरी क्या है? (Computer memory in hindi)

कंप्यूटर मैमोरी एक हार्डवेयर उपकरण है. जो कंप्यूटर में लगता है. तथा इसमें डाटा और प्रोग्राम के चलाने के लिए जरुरी निर्देश रखे जाते है. तथा जरूरत पड़ने पर यहा से जरुरी वस्तु उपयोग में ली जाती है. और फिर से यही पर सुरक्षित रखी जाती है.

जिस प्रकार से इन्सान के दिमाग में याददास्त क्षमता होती है. उसी प्रकार से कंप्यूटर मैमोरी होती है. जो इलेक्ट्रॉनिक डाटा को संभाल के रखता है. ये डाटा स्थायी या अस्थायी दोनों रूप में हो सकते है.

कंप्यूटर मैमोरी की इकाई क्या है?

कंप्यूटर के मैमोरी को प्रदर्शित करने की सबसे छोटी इकाई बिट (Bit) है. एक बिट में 1 और 0 होता है. जिसे बाइनरी भी कहा जाता है. तथा 8 बिट के एक समूह को बाइट (Byte) कहा जाता है. कंप्यूटर के मैमोरी के एक इकाई को बाइट (Byte) में प्रदर्शित करते है.

बिट (Bits) = 0, 1

1 बाइट (Byte) = 8 बिट (Bits)

इसी प्रकार से कंप्यूटर के मैमोरी को ओर अधिक क्षमता में प्रदर्शित करने के लिए KB (किलोबाइट(kilobyte)), MB (मेगाबाइट(मेगाबाइट)), GB (गीगाबाइट(Gigabyte)), TB (टेराबाइट (Terabyte)) का उपयोग किया जाता है. जिसे नीचे समझाया गया है.

1 KB (kilobyte)   = 1024 Bytes

1 MB (megabyte) = 1024 KB = 1024*1024 Bytes = 1048576 Bytes

1 GB(Gigabyte)  =  210 MB = 1024 MB

1 TB(Terabyte)   =  210 GB = 1024 GB

Volatile और Non volatile मैमोरी में क्या अंतर है? (Volatile Vs Non volatile)

किसी भी कंप्यूटर मे दो प्रकार की मैमोरी होती है. जिसे volatile और Non volatile नाम दिया गया है. volatile मैमोरी कंप्यूटर की अस्थायी मैमोरी होती है. कंप्यूटर में एक बार बिजली के प्रवाह बंद होता है. तो इसमें रखा डाटा मिट जाता है.

वही Non volatile कंप्यूटर की वो मैमोरी होती है. जो कंप्यूटर की स्थायी मैमोरी होती है. तथा इसमें रखा डाटा बिजली का प्रवाह बंद होने के बावजूद भी स्थायी और सुरक्षित रहता है.

कंप्यूटर मैमोरी कितने प्रकार की होती है?

कंप्यूटर के इनपुट उपकरण के द्वारा यूज़र कंप्यूटर को निर्देश दे सकता है. लेकिन ये निर्देश कंप्यूटर के मैमोरी में जाकर रखा जाता है. तथा यही से कंप्यूटर का प्रोसेसर इसे प्रोसेस करता है. कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार की मैमोरी होती है. जहा पर डाटा स्थायी और अस्थायी दोनों रूप में रहता है.

कंप्यूटर की मैमोरी को नीचे बिन्दुओ में विभाजित किया गया है.

  1. प्राइमरी मैमोरी (Primary memory)
  2. सेकेंड्री मैमोरी (Secondary memory)
  3. Cache memory

प्राइमरी मैमोरी (What is computer Primary memory in hindi)

कंप्यूटर की प्राइमरी मैमोरी को मुख्य मैमोरी (main memory ) भी कहा जाता है. इस मैमोरी से कंप्यूटर का प्रोसेसर सीधे जुड़ा हुआ होता है. तथा प्रोसेस करने के लिए डाटा लेता है. तथा आउटपुट को रखता है. ये कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगी होती है.

कंप्यूटर में प्राइमरी मैमोरी दो प्रकार की होती है.

  • RAM memory
  • ROM memory 

कंप्यूटर की प्राइमरी मैमोरी के लक्षण

कंप्यूटर की प्राइमरी मैमोरी के लक्षणों को निचे बिन्दुओ में समझाया गया है.    

  • ये कंप्यूटर की प्राथमिक और मुख्य मैमोरी होती है.
  • सामान्य रूप से ये कंप्यूटर की अस्थायी मैमोरी होती है.
  • ये एक volatile मैमोरी है.
  • ये कंप्यूटर के कार्यकारी मैमोरी होती है.
  • प्राइमरी मैमोरी सेकेंड्री मैमोरी से कही गुना तेज होती है.
  • कोई भी कंप्यूटर प्राइमरी मैमोरी के बिना काम नही कर पाता है.

RAM memory in hindi

RAM मैमोरी का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मैमोरी (Random access memory) है. ये कंप्यूटर की अस्थायी मैमोरी है. इसका मतलब ये है कि एक बार कंप्यूटर बंद होने का बाद इसमें रखे डाटा मिट जाते है. ये मैमोरी सीधे प्रोसेसर से जुड़ी होती है. और प्रोसेस होने वाले डाटा को सुरक्षित रखती है. एक बार डाटा प्रोसेस होने के बाद आउटपुट भी इसी मैमोरी में आता है, तथा अस्थायी रूप में जब तक रहता है. तब तक की डाटा आउटपुट उपकरण को नही भेजा जाए.

ROM memory in hindi

ROM मैमोरी का पूरा नाम रीड ओनली मैमोरी (read only memory) है. ये कंप्यूटर की स्थायी मैमोरी होती है. इसका मतलब ये है कि कंप्यूटर बंद होने के बावजूद भी इसमें डाटा स्थायी रूप से रहता है. इसे मदरबोर्ड के द्वारा प्रोसेसर से जोड़ा जाता है.   

इस मैमोरी को कंप्यूटर सिर्फ पढ़ सकता है. इसमें कुछ भी बदलाव नही कर सकता है. तथा इसमें कंप्यूटर को चालू करने के निर्देश होते है. कंप्यूटर को चालू करनी की प्रक्रिया को बूटस्तरप (bootstrap ) कहा जाता है. जो कंप्यूटर के उत्पाद के समय ROM मैमोरी में रखे जाते है.

Secondary memory in hindi

इस प्रकार की मैमोरी को external और Non volatile मैमोरी भी कहा जाता है. ये कंप्यूटर की स्थायी मैमोरी होती है. तथा प्रोसेसर इसमें रखे डाटा को सीधे उपयोग नही कर सकता है. इसके डाटा को प्रोसेस करने के लिए सबसे पहले डाटा को प्राइमरी मैमोरी में लाना होता है. एक बार डाटा प्राइमरी मैमोरी में आ जाता है. तो प्रोसेसर उसे उपयोग कर पाता है.

secondary memory के उदाहरण हार्डडिस्क, CD-ROM, DVD आदि है.

Secondary memory के लक्षण  

  • इसे कंप्यूटर की बेक-अप मैमोरी (back-up memory) भी कहा जाता है.
  • सेकेंड्री मैमोरी कंप्यूटर की स्थायी मैमोरी होती है.
  • ये एक Non-volatile मैमोरी है.
  • ये प्राइमरी मैमोरी से कही गुना धीमी होती है.
  • कंप्यूटर सेकेंड्री मैमोरी के बिना काम कर पाता है.
  • ये कंप्यूटर में डाटा को रखने के काम आती है.

Cache memory in hindi

cashe मैमोरी एक हाई स्पीड ममोरी है. तथा ये कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को तेज कर देती है. ये मैमोरी प्रोसेसर और रैम के बिच में कार्य करती है. तथा प्रोसेसर को वो सारी वस्तु देती है. जिसका उपयोग प्रोसेसर बार बार करता है. जिससे समय की खपत होती है. और प्रोसेसर की स्पीड में इजाफा होता है.

Cache मैमोरी के फायदे

  • ये प्राइमरी मैमोरी से भी तेज होती है.
  • ये कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को बढाती है.
  • इसमें अस्थायी रूप से डाटा सुरक्षित रखती है.

Cache मैमोरी के नुकसान

  • इसकी लागत अधिक होती है.
  • इसमें डाटा को रखनी की क्षमता बहुत कम होती है.

मेरे कुछ शब्द

इस आर्टिकल कंप्यूटर मैमोरी क्या है? (Computer memory in hindi) में आपने जाना की कंप्यूटर की मैमोरी आखिर क्या होती है. तथा इसका कंप्यूटर के कार्य में क्या महत्व है. साथ में हमने ये भी जाना की कंप्यूटर मैमोरी कितने प्रकार की होती है. इस आर्टिकल को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको कंप्यूटर मैमोरी के बारे में पूर्ण जानकारी देना है.

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल पढने में मज़ा आया होगा.

अगर आपको ये कंप्यूटर मैमोरी क्या है? (Computer memory in hindi) आर्टिकल अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

2 thoughts on “Computer memory in hindi? ये कितने प्रकार की होती है?”

Leave a Comment

x