Computer Questions and Answers in Hindi

कंप्यूटर एक बड़ा विषय है. तथा किसी भी परीक्षा में ये एक मत्वपूर्ण विषय है. चाहे वो किसी प्रतियोगिता परीक्षा हो या फिर किसी भी कक्षा की परीक्षा हो. इसी को ध्यान में रखते’ हुए. हमने इस “Computer Questions and Answers in Hindi” में आपके लिए कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न और जवाब लेके आए है. जो आपको जरुर मदद करेगे

Computer Questions and Answers in Hindi (1-50)

1. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर का हार्डवेयर उपकरण नहीं है?

A) विंडोज

B) मॉनिटर

C) CPU

D) कीबोर्ड

2. निम्न में कोनसे CPU के भाग है?

A) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

B) रजिस्टर

C) कण्ट्रोल यूनिट

D) उपर्युक्त सभी

3. पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं किया गया था?

A) पंच कार्ड

B) मैग्नेटिक कोर

C) वैक्यूम ट्यूब

D) उपर्युक्त सभी

4. कंप्यूटर की कोनसी पीढ़ी में वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया था?

A) पहली पीढ़ी

B) दूसरी पीढ़ी

C) तीसरी पीढ़ी

D) चौथी पीढ़ी

5. निम्न में से कोनसा हार्डवेयर उपकरण कंप्यूटर के प्रबधन के लिए जिम्मेदार है?

A) मैमोरी यूनिट

B) कंट्रोल यूनिट

C) इनपुट यूनिट

D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

6. कंप्यूटर के अंग्रेजी की-बोर्ड की सरचना को क्या कहते है?

A) abcdef सरचना

B) QWERT सरचना

C) asdfg सरचना

D) उपर्युक्त में से कोई नही

7. कंप्यूटर के integrated circuit को निम्न में से किस आधार में बाटा गया है?

A) ट्रांजिस्टर की संख्या के आधार पर

B) कंप्यूटर के प्रकार के आधार पर

C) कंप्यूटर के उत्पादक कंपनी के आधार पर

D) उपर्युक्त में से कोई नही

8. Hexadecimal नंबर सिस्टम का आधार क्या है?

A) 2

B) 8

C) 10

D) 6

9. भारत में सबसे पहले कहा कंप्यूटर का उपयोग किया गया था?

A) भारतीय  प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई

B) प्रधान डाकघर, कोलकाता

C) प्रधान डाकघर, बैंगलोर

D) भारतीय  प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

10. SMPS का पूरा नाम क्या है?

A) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप    

B) मैन पावर सप्लाई 

C) स्विचड मोडपावर सप्लाई

D) सेव पावर मैन सप्लाई

11. निम्न में से कोनसा सबसे तेज कंप्यूटर है?

A) सुपर कंप्यूटर

B) पर्सनल कंप्यूटर

C) लैपटॉप

D) नोटबुक

12. निम्न में से कोनसी कंप्यूटर के मैमोरी की सबसे बड़ी यूनिट है?

A) गीगाबाइट

B) बाइट

C) मेगाबाइट

D) किलोबाइट

13. कंप्यूटर का सॉफ्टवेर डाटा की किसमें परिवर्तित करता है?

A) इनफार्मेशन में

B) वेबसाइट में

C) प्रोग्राम में

D) उपर्युक्त में से कोई नही

14. GUI का पूरा नाम क्या है?

A) ग्रेटर यूजर इंटरफ़ेस (Greater user interface)

B) ग्राफ़िक्स यूजर इंटरफ़ेस (Graphics user interface)

C) ग्राफ़िक्स यूनियन इंटरफ़ेस (Graphics union interface)

D) ग्राफ़िक्स यूजर इंटरेस्ट (Graphics user interest)

15. तीर का निशान की-बोर्ड के कोनसे समूह के बटन पर होता है?

A) फंक्शन बटन समूह (Function key)

B) नेविगेशन बटन समूह (Navigation key)

C) टाइपराइटर बटन समूह (typewriter key)

D) स्पेशल पर्पस बटन समूह (special purpose key)

16. सॉफ्टवेर का दूसरा नाम क्या है?

A) इनपुट डाटा (input data)

B) डाटा स्टोर (data store)

C) प्रोसेसर (Processor)

D) प्रोग्राम (Programe)

17. मिनी कंप्यूटर को किस नाम से भी जाना जाता है?

A) मिड रेंज कंप्यूटर (mid range computer)

B) पर्सनल डिजिटल कंप्यूटर (personal digital computer)

C) मेनफ़्रेम कंप्यूटर (mainframe computer)

D) लैपटॉप कंप्यूटर (laptop computer)

18. निम्न में से कोनसे उपकरण का उपयोग कंप्यूटर में गेम खेलने के लिए होता है?

A) जोस्टिक (Joystick)

B) टच स्क्रीन (Touch screen)

C) टच सरफेस (Touch surface)

D) ट्रैक बॉल (Track ball)

19. हैडफ़ोन एक आउटपुट उपकरण है.

A) सही

B) गलत

20. निम्न में से कोनसा कंप्यूटर उपकरण एक पोइंटिंग उपकरण (pointing device) है?

A) माउस

B) प्रिंटर

C) स्कैनर

D) की-बोर्ड

21. की-बोर्ड के F1 से लेकर F12 बटन के समूह को क्या कहते है?

A) फंक्शन बटन

B) नंबर बटन

C) नेविगेशन बटन

D) टाइपराइटर बटन

22. निम्न में से कोनसी कंप्यूटर के हार्डवेयर उपकरण है?

A) की-बोर्ड

B) माउस

C) मॉनिटर

D) उपर्युक्त सभी

23. मदरबोर्ड के दुसरे नाम निम्न है?

A) मैन बोर्ड

B) सिस्टम बोर्ड

C) उपर्युक्त दोनों

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. की-बोर्ड के 0 से 9 तक के बटन के समूह को क्या कहते है?

A) नुमेरिक बटन

B) नेविगेशनल बटन

C) फंक्शन बटन

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. प्रोसेसर के द्वारा बार बार उपयोग होने वाले डाटा को निम्न में से कोनसे मैमोरी में रखते है

A) RAM मैमोरी

B) ROM मैमोरी

C) कैशे मैमोरी

D) उपर्युक्त सभी

26. ROM का पूरा नाम क्या है?

A) रीड ओनली मैमोरी

B) रेट ओनली मैमोरी

C) रीड ओरिएंटेड मैमोरी

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. फ्लॉपी एक रिमूवेबल स्टोरेज उपकरण है?

A) सही

B) गलत

28. माइक्रोप्रोसेसर को CPU भी कहा जाता है.

A) सही

B) गलत

29. रैम मैमोरी में डाटा बिजली प्रवाह बंद होने के बाद भी स्थायी रहता है?

A) सही

B) गलत

30. RAM का पूरा नाम क्या है?

A) रीड ओनली मैमोरी

B) रैंडम एक्सेस मैमोरी

C) रैंडम आल मैमोरी

D) रीड एक्सेस मैमोरी

31. किसी भी कंप्यूटर प्रोग्राम में बग (bug) क्या होता है?

A) एरर

B) स्टेटमेंट

C) सिग्नेचर

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. भारत में विकसित “परम” सुपर कंप्यूटर का किस संस्थान ने विकसित किया है?

A) C-DAC

B) IIT, मुंबई

C) IIT, कानपूर

D) BARC

33. कंप्यूटर की स्थायी मैमोरी को क्या कहते है?

A) RAM

B) CD-ROM

C) ROM

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. सबसे पहली कंप्यूटर की भाषा कोनसी विकसित की गई थी?

A) कोबोल (Cobal)

B) बेसिक (Basic)

C) फोरत्रण (Fortran)

D) पास्कल (Pascal)

35. कंप्यूटर में लगने वाली आईसी चिप किससे बनाई जाती है?

A) सिलिकॉन से

B) कॉपर से

C) सीसा से

D) एल्युमीनियम से

36. पहला कंप्यूटर किसने बनाया था?

A) बिल गेट्स

B) मार्कोनी

C) चार्ल्स बैबेज

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. कंप्यूटर की मैमोरी की इकाई मेगाबाइट में कितने बाइट होते है?

A) 10,00,000

B) 10,24,000

C) 10,48,576

D) 1,00,001

38. कंप्यूटर के किस भाग को स्पर्च किया जा सकता है?

A) सॉफ्टवेर

B) ऑपरेटिंग सिस्टम

C) हार्डवेयर

D) डाटा

39. निम्न में से कोनसे भाग को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है?

A) मॉनिटर

B) ROM मैमोरी

C) CPU

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. कंप्यूटर का प्रिंटर कंप्यूटर का आउटपुट उपकरण है?

A) सही

B) गलत

41. निम्न में से कोनसा हार्डवेयर उपकरण नही है?

A) माउस

B) प्रिंटर

C) मॉनिटर

D) ऑपरेटिंग सिस्टम

42. 1024 बाइट किस इकाई के बराबर होता है?

A) 1 TB

B) 1 GB

C) 1 KB

D) 1 MB

43. कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्या है?

A) ऑपरेटिंग सिस्टम

B) कंप्यूटर हार्डवेयर

C) कंप्यूटर मैमोरी

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

44. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में क्या प्रयोग हुआ था?

A) वैकयूम ट्यूब

B) मैग्नेटिक कोर

C) सिलिकॉन चिप

D) ट्रांजिस्टर

45. घरेलू उपयोग के लिए बनाए गए छोटे छोटे कंप्यूटर को क्या कहते है?

A) मेनफ़्रेम कंप्यूटर

B) मिनी कंप्यूटर

C) माइक्रो कंप्यूटर

D) सुपर कंप्यूटर

46. कंप्यूटर का प्रिंटर किस प्रकार का उपकरण है?

A) इनपुट

B) आउटपुट

C) सॉफ्टवेर

D) स्टोरेज

47. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी कंप्यूटर के कोनसे भाग को बनाने में लोकप्रिय है?

A) मदरबोर्ड

B) माउस

C) कंप्यूटर सॉफ्टवेर

D) हार्डडिस्क

48. निम्न में से कोनसी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?

A) परम पदम

B) अनुपम

C) चिप्स

D) तेजस कंप्यूटर

49. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कोनसी है?

A) बिट

B) बाइट

C) रिकॉर्ड

D) फाइल

50. मॉनिटर का प्राथमिक कार्य यूजर को सुचना दिखाना है.

A) सही

B) गलत

मेरे कुछ शब्द

“Computer Questions and Answers in Hindi” को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको कंप्यूटर के जुड़े प्रश्न और जवाब के बारे में ज्ञान देना है. जिससे अगर आप विधार्थी हो तो आपको आपके परीक्षा में मदद मिल सके. वही अगर आप कंप्यूटर के लिए नए हो. और कंप्यूटर के बारे में अधिक जान सके. 

अगर आपको ये “Computer Questions and Answers in Hindi”अच्छा लगा है. तो इसे अपने उन सब दोस्तों के पास पहुँचाए जो Competition Exam की तैयारी कर रहे है. नीचे Comment लिख कर बताए. आपको किस Topic पर आसान  भाषा में जानकारी चाहिए. कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ Whatapp, Facebook या link share करे.

Leave a Comment

x