Durand cup kis khel se sambandhit hai | भारत में खेलों का महत्व

Durand cup kis khel se sambandhit hai | भारत में खेलों का महत्व  – खेल हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है. खेलने से हमारे शरीर और दिमाग का विकास होता है. इसलिए सरकार भी खेलो को प्रोत्साहन देती है. तथा राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिता आयोजित करती है. इस आर्टिकल में हम विभिन्न राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता, टूर्नामेंट तथा कप की जानकारी प्राप्त करेगे. और डूरंड कप के बारे में विस्तार दे जानकारी प्राप्त करेगे.

durand-cup-kis-khel-se-sambandhit-hai-rashtriy-antrashtriy-cup-turnament (3)

डूरंड कप किस खेल से संबंधित हैं | durand cup kis khel se sambandhit hai

डूरंड कप फुटबॉल खेल से संबंधित हैं. डूरंड कप टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होता हैं. सन 1888 में शिमला में पहली बार डूरंड कप प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. डूरंड कप  फुटबॉल में सबसे पुरानी प्रतियोगिता के साथ साथ डूरंड कप खेल जगत की दूसरी सबसे पुरानी प्रतियोगिता हैं.

कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप

Santosh trophy kis khel se sambandhit hai | संतोष ट्राफी का इतिहास और जितने वाली की सूची

इस प्रतियोगिता में भारत के फुटबॉल खिलाडी हिस्सा लेते हैं एवं अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. भारतीय इंटरनेशनल खिलाडी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक रहते हैं. डूरंड कप प्रतियोगिता की एक खास बात यह की इसमें भारत के फुटबॉल कोच भी हिस्सा ले सकते हैं.

durand-cup-kis-khel-se-sambandhit-hai-rashtriy-antrashtriy-cup-turnament (2)

महत्व पूर्ण कप एवं ट्रोफी और उनकी जानकारी

कप/ट्रोफी            खेल         स्थापना वर्ष
  अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट 
डेविस कप टेनिस (पुरुष) 1900
फेड कप टेनिस (महिला) 1963
विटमैन कप टेनिस (महिला) 1923
मर्डेका कप फुटबॉल 1957
राइडर कप गोल्फ (पुरुष) 1927
सोलिम कप गोल्फ (महिला) 1990
वाकर कप गोल्फ 1922
थॉमस कप बैडमिंटन (पुरुष) 1949
उबेर कप बैडमिंटन (महिला) 1957
सुदिरमन कप बैडमिंटन 1989
स्वाएथलिंग कप टेबल टेनिस (पुरुष) 1926
कोर्बिलोंन कप टेबल टेनिस (महिला) 1933
सुल्तान अजनलन शाह कप हॉकी (पुरुष) 1983
डेविस कप टेबल टेनिस (पुरूष) 1900
फेडरेशन कप फुटबॉल 1977
होपमेन कप टेनिस 1989
   राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट 
बेयटन कप हॉकी 1895
एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी 1901
सुब्रोतो कप फुटबॉल 1960
डूरंड कप फुटबॉल 1888
संतोष ट्रोफी फुटबॉल 1941
रोवर्स कप फुटबॉल 1891
रणजी ट्रोफी क्रिकेट 1934
दुलीप ट्रोफी क्रिकेट 1961-62
ईरानी ट्रोफी क्रिकेट 1959-60
देवधर ट्रोफी क्रिकेट 1973-74
विजय हजारे ट्रोफी क्रिकेट 2002-03

मैच और कप के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारीया

  • विटमैन कप महिला टेनिस खेल से संबंधित है. इसकी शुरुआत 1923 में हुई थी. आखरी बार यह प्रतियोगिता 1989 में हुई थी.
  • विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता को स्वैथलिंग कप और कोरबिलन कप से समान्नित किया जाता हैं.
  • एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप की 1901 में जब शुरुआत हुई. तब मद्रास चैलेंज कप के नाम से शुरू किया था उसके बाद इसका नाम मद्रास क्रिकेट क्लब के पहले अध्यक्ष ऐऍमऍम अरुणाचल प्रदेश के नाम पर रखा गया. 90 के दशक में इसका नाम एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप रखा गया.
  • रोवर्स कप फुटबॉल की शुरुआत 1891 में हुई थी. आखरी बार 2000-01 में इस प्रतियोगिता को खेला गया था.

durand-cup-kis-khel-se-sambandhit-hai-rashtriy-antrashtriy-cup-turnament (1)

भारत में खेलों का महत्व

भारत में प्राचीन समय से कई प्रकार के खेल खेले जाते है जैसे की क्रिकेट, कब्बडी, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस, बास्केट बोल, बैडमिंटन इत्यादि. हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल हैं. लेकिन भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय हैं. सभी प्रकार के खेल के नियम भिन्न होते हैं. हमारे भारत देश के खेल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेले जाते हैं.

फुटबॉल का वजन कितना होता है? – FIFA के मानकों के अनुसार

भारत के खेल में सरकार के सहयोग से काफी सुधार आया है. भारत के खेल में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाए भी भारतीय खेल में जुडती जा रही है. भारत में खेले जाने वाले खेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भारतीय खेलाडियो ने भारत का नाम रोशन किया है.

खेल एक शारीरिक क्रिया है. जिसके खेलने के अनुसार इसके अलग अलग नाम होते है. यह व्यक्ति के विकास के लिए भी बहुत जरुरी है. भारत में भी अभी खेल के प्रति लोगो की रूचि बढ़ रही हैं. लोग अपने बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी प्रवेश दिलाते हैं. खेल बहुत तरीके से हमारे जीवन को पोषित करने का कार्य करते है. खेल से व्यक्ति अनुशासन सिखता हैं. एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता हैं. खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ रखने में मदद करता हैं.

फुटबॉल खेल के नए नियम / फुटबॉल खेलने के नियम इन हिंदी

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल (Durand cup kis khel se sambandhit hai | भारत में खेलों का महत्व ) में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कौनसी प्रतियोगिता का आयोजन होता हैं. एवं इस प्रतियोगिता से जुड़े खेल के बारे में जानकारी एवं प्रतियोगिता की स्थापना किस वर्ष में हुई उस बारे में बताने की कोशिश की हैं. डूरंड कप फुटबॉल खेल से संबंधित हैं. डूरंड कप टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होता हैं. सन 1888 में शिमला में पहली बार डूरंड कप प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी.

वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं

हॉकी टीम में कितने प्लेयर होते हैं – हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं

क्रिकेट का मैदान की जानकारी और चित्र | क्रिकेट का इतिहास और नियम

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x