ईसबगोल की भूसी ठंडी होती है या गर्म | ईसबगोल की भूसी खाने के तरीके

ईसबगोल की भूसी ठंडी होती है या गर्म | ईसबगोल की भूसी खाने के तरीके – आप सभी लोगो ने ईसबगोल का नाम तो सुना ही होगा. इसका प्रयोग आयुर्वेद में अधिक होता हैं. कुछ लोग ईसबगोल का इस्तेमाल कब्ज की समस्या के निवारण के लिए करते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल और भी काफी बीमारी में किया जाता हैं.

ईसबगोल में औषधीय गुण पाए जाने की वजह से इसका महत्व आयुर्वेद में भी अधिक हैं. ईसबगोल का इस्तेमाल प्राचीन समय में ऋषि-मुनि के द्वारा किया जाता था. और आज के समय में भी किया जाता हैं.

Eesabgol-ki-bhusi-thandi-hoti-h-ya-gram-khane-ke-tarike (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ईसबगोल की भूसी ठंडी होती है या गर्म. इसके अलावा ईसबगोल की भूसी खाने के तरीके भी बताने वाले हैं. तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ईसबगोल की भूसी ठंडी होती है या गर्म

ईसबगोल की भूसी की तासीर ठंडी होती हैं. इसलिए यह हमारी पेट जलन की समस्या को दूर करने में हमारी मदद करती हैं.

नशा छुड़ानेके ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता

ईसबगोल की भूसी खाने के तरीके

ईसबगोल की भूसी का इस्तेमाल अलग-अलग बीमारी को ठीक करने में किया जाता हैं. जिस प्रकार की बीमारी होती हैं. उस प्रकार से ईसबगोल की भूसी को खाया जाता हैं. हमने नीचे कुछ बीमारी तथा ईसबगोल की भूसी खाने के तरीके बताए हैं.

  • अगर आपको कब्ज की समस्या है. तो रात के समय में सोने से पहले गुनगुने पानी या दूध के साथ एक चम्मच ईसबगोल की भूसी का सेवन करना चाहिए.
  • दही के साथ दो चम्मच ईसबगोल की भूसी मिलाकर खाने से पेचिश तथा खुनी पेचिश से छुटकारा मिलता हैं.
  • युकलिप्टस के पत्तो को पीसकर तथा साथ में ईसबगोल की भूसी को मिलाकर सिर पर लगाने से सिरदर्द की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • पानी के साथ ईसबगोल को मिलाकर गर्म करके 15 से 20 मिली काढ़ा बनाए. इस काढ़े को पीने से कफ, सर्दी तथा जुकाम आदि से छुटकारा मिलता हैं.
  • ईसबगोल को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर कुल्ला करने से मुंह में हुए छाले समाप्त हो जाते हैं.
  • ईसबगोल को पानी में मिलाकर शर्बत बनाकर रोजाना पीने से खुनी बवासीर से छुटकारा मिल जाता हैं.
  • अगर पेशाब में जलन है तो चार चम्मच जितना ईसबगोल की भूसी लेकर एक गिलास पानी में मिलाकर रख दे. अब थोड़ी देर बाद इसमें मिश्री मिश्रित करे. अब इस घोल को रोजाना पीने से पेशाब हो रही जलन शांत हो जाती हैं.
  • ईसबगोल और मिश्री को समान मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण को रात को सोने से पहले एक चम्मच दूध के साथ ले. इसके पश्चात पेशाब करके सो जाए. यह उपाय करने से स्वप्नदोष की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

ईसबगोल क्या है

ईसबगोल प्लान्टांगो ओवाटा नामक पौधे का बीज होता हैं. यह पौधा गेहूं के जैसा दीखता हैं. जिसके ऊपर छोटी-छोटी पत्तियां तथा फुल पाए जाते हैं. इसके डाली में जो बीज पाए जाते हैं. उसे ही ईसबगोल की भूसी कहते हैं.

Eesabgol-ki-bhusi-thandi-hoti-h-ya-gram-khane-ke-tarike (2)

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

बवासीर में ईसबगोल के फायदे

जी हां, बवासीर में ईसबगोल का सेवन करने से फायदा होता हैं. जब व्यक्ति में कब्ज की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब खाना अच्छे तरीके से पाचन नहीं होता हैं. इस वजह से मल बड़ी कठिनाई से बहार निकलता हैं. कठिनाई से मल बहार निकलने की वजह से गुदा द्वार के आसपास सुजन आ जाती हैं. और इस कारण बवासीर नामक बीमारी उत्पन्न होती हैं.

क्याशादी के बाद हाइट बढ़ती है / 25/30 साल के बाद हाइट बढ़ाने की दवा

अगर आप बवासीर में ईसबगोल का सेवन करते है. तो यह आपके मल में पानी की मात्रा बढाकर मल को नरम कर देता हैं. इस वजह से मल आसानी से मल द्वार से निकल जाता हैं. और व्यक्ति को गुदा मार्ग में कम दर्द होता हैं.

Eesabgol-ki-bhusi-thandi-hoti-h-ya-gram-khane-ke-tarike (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ईसबगोल की भूसी ठंडी होती है या गर्म. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ईसबगोल की भूसी ठंडी होती है या गर्म / ईसबगोल की भूसी खाने के तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कॉल करने वालेका नाम और पता कैसे जाने – पुरे 4 आसान तरीके

फैटीलिवर ग्रेड  डाइट प्लान चार्ट / फैटी लिवर में क्या नहीं खाना चाहिए

ज्यादा पैदल चलने के नुकसान / उल्टा तथा पंजो पर चलने के फायदे

Leave a Comment

x