Formatting Features of Microsoft word in Hindi

जो भी व्यक्ति कंप्यूटर को जानता है. वो जरुर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में जानता होगा. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक ऐसा लोकप्रिय टूल है. जिसे हर रोज़ करोड़ो लोगो के द्वारा उपयोग लिया जाता है. इस आर्टिकल  (Formatting Features of Microsoft word in hindi/ Features of Microsoft word in hindi)  में हम आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में जानकारी देने वाले है. तथा इसके इतिहास के बारे भी संक्षिप्त में जानकारी देगे.

इस आर्टिकल में हम आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के विभिन्न फीचर के साथ इसके महत्वपूर्ण formatting फीचर के बारे में भी जानकारी देगे. जिसका उपयोग करके आप भी अपने दस्तावेज को फॉर्मेट कर सकते है. और अपने दस्तावेज को एक पेशेवर दस्तावेज बना सकते है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है?/ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की परिभाषा

(What is mirosoft in hindi)

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड धरती पर उपस्थित सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेर (Processor) है. अगर सामान्य भाषा में कहे तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक ऐसी कंप्यूटर एप्लीकेशन है जिसके जयिरे आप कंप्यूटर में दस्तावेज बना सकते है. साथ ही फॉर्मेट, सुरक्षित और प्रिंट कर सकते है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को अभी तक 100 करोड़ से भी ज्यादा उपभोगकर्ता के द्वारा उपयोग किया गया है. और निरंतर कर रहे है. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Microsoft Suit का एक भाग है. Microsoft Suit में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह अन्य ऑफिस टूल जैसे Excel, PowerPoint इत्यादि है.

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है? ये कैसे काम करता है?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इतिहास (History of Microsoft Word in Hindi)

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सबसे पहले सन 1983 में MultiTool Word के नाम से निकाला गया था. इसका पहला संस्करण Bravo ग्राफिकल लैंग्वेज में बना था. Bravo दुनिया की प्रथम ग्राफ़िक्स लैंग्वेज है. Multi-tool word का बाद में नाम बदल कर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड रख दिया गया था. तथा इसका प्रथम संस्करण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा 1983 में दुनिया के सामने रखा गया. ये प्रथम संस्करण IBM के कंप्यूटर के लिए बनाया गया था.

1989 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसका नया संस्करण निकाला था. जो विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था. जिसको WYSIWYG (What You See Is What You Get) के उद्देश्य से निकाला गया था. जिसका अर्थ होता है जो आप देख रहे है वो आपको मिलेगा. इसी संस्करण में Bold और Italic फॉर्मेट का परिचय कराया.

Features of Microsoft word in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड करोड़ो लोगो के द्वारा प्रतिदिन उपयोग में लिया जाता है. तथा करोड़ो दस्तावेज रोजाना माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बनते है. ये दस्तावेज माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के विभिन्न फीचर के मदद से बनते है. जिसमे से ज्यादातर फीचर हमे दैनिक कार्य में जरुरी भी नहीं होते है.

प्रत्येक नए संस्करण में आपको नए फीचर देखने को मिलते है. जो पहले के संस्करण से बिल्कुल नए होते है. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कुछ सामान्य फीचर को हम निचे बिन्दुओ में बता रहे है.

what is web browser in hindi? ये कैसे काम करता है?

Text और style

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मुख्य रूप से वर्ड प्रोसेसर है. इसमें आप Text लिख कर देख सकते है. की आप का Text कैसा लग रहा है. आप इसमें अपने अनुसार Font और Style दे सकते है. समान Font और Style आपको अन्य कंप्यूटर और प्रिंट में भी देखने को मिलता है.

Save और Print

एक बार दस्तावेज बनाने के बाद आप इसे सुरक्षित कर सकते है. और आप किसी अन्य सॉफ्टवेर में खोलने के लिए अन्य फॉर्मेट में भी save कर सकते है. आप सुरक्षित दस्तावेज की प्रिंट भी प्रिंटर के माध्यम से ले सकते है.

Cloud और local सपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप अपने डाटा को क्लाउड में या इन्टरनेट पर भी वेब ब्राउज़र की मदद से खोल सकते है. ये फीचर आपको पहले के संस्करण में नहीं मिलेगा. ये फीचर आपको 2016 के बाद के संस्करण में देखने को मिलता है. इसके साथ भी आप अपने local मैमोरी में भी दस्तावेज बना कर दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? माइक्रोसॉफ्ट क्यों नंबर एक पर है?

आपस में सहयोग

नए माइक्रोसॉफ्ट के संस्करण में एक से ज्यादा लोग एक ही दस्तावेज पर कार्य कर सकते है. ये उन कंपनी के लिए होता है. जहा पर बड़े दस्तावेज बनाने की जरूरत होती है. और एक दस्तावेज पर एक से अधिक कर्मचारी कार्य करते है.

Formatting features of Microsoft in hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मुख्यरूप से तीन प्रकार से formatting करता है. ये तीन formatting Character, Paragraph और Section के स्तर पर है.

Character फॉर्मेट

Character फॉर्मेट के लिए अपने कीबोर्ड से Alt+H दबाए और उसके बाद FN दबाए. उसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर निचे तस्वीर में दिखाए अनुसार विंडो खुल जाती है. इसमें दिए गए विभिन्न फीचर का उपयोग करके आप character को Font, आकार, style, color इत्यादि दे सकते है.

Formatting-Features-of-Microsoft-word-in-Hindi-2

Paragraph फॉर्मेट

Paragraph फॉर्मेट के लिए अपने कीबोर्ड से Alt+H दबाए और उसके बाद PG दबाए. उसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर निचे तस्वीर में दिखाए अनुसार विंडो खुल जाती है. विंडो में दिए गए फीचर का उपयोग करके आप Paragraph के style, alignment, line space, line  break इत्यादि निश्चित कर सकते है.

Formatting-Features-of-Microsoft-word-in-Hindi

Section फॉर्मेट

Section फॉर्मेट के लिए अपने कीबोर्ड से Alt+P दबाए और उसके बाद SP दबाए. उसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर निचे तस्वीर में दिखाए अनुसार विंडो खुल जाती है. विंडो में दिए गए फीचर का उपयोग करके आप margins, page orientation, page size, इत्यादि निश्चित कर सकते है.

Formatting-Features-of-Microsoft-word-in-Hindi-3

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल (Formatting Features of Microsoft word in hindi/ Features of Microsoft word in hindi)  को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में जानकारी देना है. हमने इस आर्टिकल में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का संक्षिप्त इतिहास भी रखा है. जिससे आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे लोकप्रिय टूल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो.

इन्टरनेट क्या है? (What is Internet in Hindi)| Types of internet in Hindi.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मुख्य रूप से दस्तावेज बनाने के लिए उपयोग लिया जाता है. तथा इसमें आप Character, Paragraph और Section को विभिन्न प्रकार से फॉर्मेट भी कर सकते है. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जिस प्रकार से आप Style और Format देते है. वही आपको प्रिंट और अन्य फाइल फॉर्मेट में मिलता है.

2 thoughts on “Formatting Features of Microsoft word in Hindi”

Leave a Comment

x