रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस होती है | फ्रिज कैसे काम करता है

रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस होती है | रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस भरी जाती है | फ्रिज कैसे काम करता है | fridge / refrigerator mein kaun si gas hoti / bhari jati hai – हम दैनिक जीवन में अनेक उपकरणों  का इस्तेमाल करते है जो हमे सुविधा प्रदान करती है. और हमारे जीवन को सरल बनाती है. यह उपकरण पूर्ण रूप से बिजली पर चलते है. ऐसे ही एक बिजली पर चलने वाली वस्तु फ्रिज है. फ्रिज सामान्य रूप से हम सभी के घर में होता है. जो खाने की वस्तुओ को ठंडा रखने के काम होता है.

लेकिन आपको पता है की फ्रिज में ऐसा क्या होता है. जो वस्तुओ को ठंडा रखता है तो इस आर्टिकल में हम जानेगे की फ्रिज कैसे कार्य करता है और फ्रिज के कौनसी गैस भरी रहती है जो खाने की वस्तुओं को ठंडा रखती है.

fridge-refrigerator-mein-kaun-si-gas-hoti-bhari-jati-hai-kaise-kam-krta-1

फ्रिज कैसे काम करता है?

फ्रिज में मौजूद मोटर फ्रिज की गैस में दवाब उत्पन्न करती है. जिससे गैस गर्म होती है गर्म होकर जब गैस वापस ठंडी होती है. तो द्रव्य का रूप के लेती है जब गैस एक बार द्रव्य का रूप के लेती है तो इसे वाल्व में से निकाला जाता है. वाल्व से निकलने के बाद फिर से द्रव्य गैस का रूप लेता है. जो पुरे फ्रिज में फैल जाती है. जो फ्रिज में रखी वस्तुओ को ठंडा रखती है. इस प्रकार गैस का उपयोग करके फ्रिज को ठंडा किया जाता है.  

टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है | टमाटर को कैसे खाना चाहिए

रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस होती है | रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस भरी जाती है | fridge / refrigerator mein kaun si gas hoti / bhari jati hai

फ्रिज में इस्तेमाल होने वाले गैस को सामान्य भाषा में रेफ्रिजरेंट कहा जाता है. यह एक प्रकार का यौगिक होता है जिसे गैस अवस्था से तरल अवस्था में परिवर्तित किया जाता है. मुख्यरूप से सामान्य घरेलु और व्यावसायिक फ्रिज में क्लोरो फ्लोरोकार्बन का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे CFC भी कहा जाता है.

लेकिन यह गैस हमारे ब्रह्माण्ड में उपस्थित ओजोन परत को नष्ट करती है. इसलिए समय के साथ वैज्ञानिको ने अनेक शोध किए और फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली गैस को वातावरण के अनुकूल बनानी की कोशिश की है. जिसे हम निचे विस्तार में पढेगे.

ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था | बेगम मुमताज महल कौन थी

अन्य रेफ्रिजरेंट अमोनिया, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और गैर-हैलोजेनेटेड हाइड्रोकार्बन जैसे मीथेन शामिल हैं. एक अच्छा रेफ्रिजरेंट वह होता है. जो रासायनिक रूप से निष्क्रिय होता है. और वातावरण के हिसाब से सुरक्षित होता है एक अच्छी रेफ्रिजरेंट कम ताप पर उबलता है. तथा अधिक तापमान पर वाष्पीकरण करता है. एक अच्छा रेफ्रिजरेंट द्रव्य अवस्था के कम घनत्व वाला होना चाहिए और गैस अवस्था में अधिक घनत्व वाला होना चाहिए.

फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली अन्य गैस कौनसी है?

फ्रिज में गैस भरी होती है. यह गैस फ्रिज में रखी वस्तुओ को ठंडा रखती है. फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली गैस क्लोरो फ्लोरोकार्बन (CFC) है. जिसे सामान्य भाषा में फ्रीऑन भी कहा जाता है. तथा CFC गैस को फ्रीऑन ड्यूपॉइंट कंपनी ने R-12 नाम से ब्रांड के रूप में पेश किया था. 1990 और 2000 के दशको में CFC गैस को हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन (HCFC) गैस में बदल दिया गया. जिसे R-22 ब्रांड से बाज़ार में पेश किया गया था.

चोल साम्राज्य का अंत किसने किया था | चोल साम्राज्य का संस्थापक

लेकिन HCFC और CFC में ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों गैस पर्यावरण के लिए घातक है. HCFC गैस में क्लोरिन होती है क्लोरिन पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक होती है. लेकिन CFC की तुलना में HCFC में क्लोरिन कम मात्रा में होती है. फ्रिज की गैस में क्लोरिन की मात्रा को कम करने के लिए फ्रिज के निर्माताओ ने एक ओर नई गैस इजाजत की जिसे HFC गैस के नाम से जाना जाता है. HFC का पूरा नाम हाइड्रोफ्लुरो कार्बन है.

HFC भी पर्यावरण की दृष्टी से अच्छी नहीं मानी जाती है. लेकिन इसमें HCFC की तुलना में कम मात्रा में क्लोरिन होता है. एयर कंडीशन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली HFC R-401A है. यह फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली R-22 से ज्यादा वातावरण अनुकूल है. तथा इसमें कम मात्रा में ऊर्जा की खपत होती है. एक अन्य गैस जिसे फ्रिज में उपयोग किया जाता है उसका नाम R-134A है.

मेंढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं | मेंढक क्या खाता है

fridge-refrigerator-mein-kaun-si-gas-hoti-bhari-jati-hai-kaise-kam-krta-2

एक ओर गैस जिस पर भारतीय निर्माता कंपनिया बनाने की कोशिश कर रही है. जिसे R-290 नाम दिया गया है. R-290 पूर्ण रूप से हाइड्रोकार्बन प्रोपेन पर आधारित है. यह गैस पर्यावरण में उपस्थित ओजोन को क्षति नही पहुचाती है. तथा ऊर्जा के खपत भी बिल्कुल कम मात्रा में करती है.

अश्वगंधा कितने दिन तक खाना चाहिए | अश्वगंधा की पहचान

लेकिन यह अत्यधिक ज्वलनशील गैस है. और ऐसे गैस वाले फ्रिज का उपयोग बहुत सावधानी के साथ करना होता है. इस प्रकार के फ्रिज की कीमत भी अत्यधिक होती है. वर्तमान में कुछ 7 स्टार वाले फ्रिज के लिए इस गैस का इस्तेमाल हो रहा है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस होती है | रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस भरी जाती है | फ्रिज कैसे काम करता है | fridge / refrigerator mein kaun si gas hoti / bhari jati hai) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको अपने घर में उपस्थित सामान्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रिज में उपयोग होने वाली गैस और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना है. सामान्य घरेलु और व्यावसायिक फ्रिज में क्लोरो फ्लोरोकार्बन का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे CFC भी कहा जाता है. एक ओर गैस जिस पर भारतीय निर्माता कंपनिया बनाने की कोशिश कर रही है. जिसे R-290 नाम दिया गया है. R-290 पूर्ण रूप से हाइड्रोकार्बन प्रोपेन पर आधारित है.

प्रबंध काव्य किसे कहते हैं | काव्य के भेद या प्रकार

सयुंक्त व्यंजन किसे कहते हैं – सयुंक्त अक्षर किसे कहते हैं

रस के कितने अंग होते हैं? (ras ke kitne ang hote hain) – रस की परिभाषा

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं – सर्वनाम की परिभाषा

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “रेफ्रीजिरेटर / फ्रिज में कौनसी गैस होती है | फ्रिज कैसे काम करता है”

Leave a Comment

x