ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने – पूरी जानकारी

ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने – दोस्तों हमें पहले भुलेख के बारें में जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था. यह सभी प्रक्रिया ऑफलाइन होती थीं. लेकिन अब समय के साथ सब बदल गया हैं. अब आपको आपके भुलेख के बारें में जानकारी प्राप्त करनी हो. तो आप ऑनलाइन माध्यम से आपकी भुलेख खतौनी खसरा की सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

देश में अभी ऑनलाइन प्रक्रिया तेजी बढ़ रही है. इसलिए आप घर बैठे अपने जमीन या प्लाट का खसरा खतौनी निकाल सकते हैं. जमीन की लेन देन काफी होती है. इसलिए जब भी जमीन की लेनदेन होती है. ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक वर्ष भुलेख खसरा खतौनी का ऑनलाइन माध्यम से सरकार द्वारा अपडेट कर दिया जाता है. ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके और लोगो को सुविधा उपलब्ध हो.

gram-ka-nam-code-chune (1)

ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भुलेख नामक वेबसाइट तैयार की है. जिसमे जमीन और प्लाट की सभी जानकारी घर बैठे आपको मिल जाएगी.

इस वेबसाइट की लिंक हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देंगे. और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेंगे. जो ग्राम का नाम ग्राम कोड चुने में भी आपको उपयोगी साबित होगी.

भुलेख वेबसाइट का प्रथम पृष्ठ तथा राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे:

  • अगर आप को भी जानना है आपको अपने जमीन और प्लाट के बारे में तो सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करे. http://upbhulekh.gov.in/
  • लिंक पर क्लिक करते है आपको निचे दी गई तस्वीर दिखेगी.

gram-ka-nam-code-chune (2)

  • जिसमे आपको पहले नंबर पर राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने वाला विकल्प मिलेगा वहा क्लिक करे.
  • जैसे ही आप क्लिक करोगे आपको जनपद चुने का ऑप्शन मिलेगा वहा से आप अपना जनपद चुने. अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई तस्वीर देखे.

gram-ka-nam-code-chune (3)

  • जनपद चुन ने के बाद तहसील चुने.
  • अब तस्वीर में दिखाए अनुसार ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने
  • अब ग्राम का पहला अक्षर चुन ने पर राजस्व ग्राम खतौनी का कोड आपको ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगा.

मकान किसके नाम है कैसे पता करे | जमीन किसके नाम है कैसे पता करे

पेंशनर की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को कितनी पेंशन मिलती है? – सम्पूर्ण जानकारी

भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने

भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे.

  • सबसे पहले http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाइए.
  • अब होम पेज पर दुसरे नंबर का ऑप्शन दिखेगा भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड जाने इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद जनपद चुने.
  • उसके बाद तहसील चुने.
  • अब ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने.
  • अब ग्राम का पहला अक्षर चुने.
  • इस प्रकार आपको भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड ऑनलाइन माध्यम से देखने को मिल जाएगा.

भूखण्ड/ गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति कैसे जाने

  • सबसे पहले http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाइए.
  • अब होम पेज पर भूखण्ड/ गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद जनपद चुने.
  • उसके बाद तहसील चुने.
  • अब ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने.
  • अब ग्राम का पहला अक्षर चुने.
  • इस प्रकार आपको भूखण्ड/ गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से देखने को मिल जाएगी.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

भूखण्ड/ गाटे के विक्रय की स्थिति कैसे जाने

  • सबसे पहले http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाइए.
  • अब होम पेज पर भूखण्ड/ गाटे के विक्रय की स्थिति जाने इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद जनपद चुने.
  • उसके बाद तहसील चुने.
  • अब ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने.
  • अब ग्राम का पहला अक्षर चुने.
  • इस प्रकार भूखण्ड/ गाटे के विक्रय की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से देखने को मिल जाएगी.

खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल कैसे देखे

  • सबसे पहले http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाइए.
  • अब होम पेज पर खतौनी(अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद जनपद चुने.
  • उसके बाद तहसील चुने.
  • अब ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने.
  • अब ग्राम का पहला अक्षर चुने.
  • इस प्रकार खतौनी(अधिकार अभिलेख) की नक़ल ऑनलाइन माध्यम से देखने को मिल जाएगी.

इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी हैं | यहूदी और मुस्लिम में समानता

खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट पर जाइए.
  • अब होम पेज पर खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल देखे इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद जनपद चुने.
  • उसके बाद तहसील चुने.
  • अब ग्राम का नाम/ ग्राम कोड चुने.
  • अब ग्राम का पहला अक्षर चुने.
  • इस प्रकार खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल ऑनलाइन माध्यम से देखने को मिल जाएगी.

दोस्तों आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में भी उपयोग कर सकते हैं. तथा इसका मोबाइल एप आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाइए.
  • अब सर्च में यूपी भुलेख सर्च कीजिए.
  • अब आप यूपी भुलेख वाला एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए और इनस्टॉल कर दीजिए .
  • अब आप जहा चाहे अपने मोबाइल के माध्यम से अपनी जमीन और प्लाट का विवरण देख सकते हैं.

केसर कितने प्रकार की होती है | केसर के फायदे, उपयोग

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने – पूरी जानकारी) के माध्यम से आपको भुलेख जमीन तथा प्लाट का विवरण ऑनलाइन सिर्फ ग्राम नाम और ग्राम कोड के जरिए जान सकते है. यह आपको बताया. हम आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

महालक्ष्मी व्रत कथा ऐरावत हाथी वाली पूरी कहानी | महालक्ष्मी व्रत क्यों रखा जाता हैं

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

1 thought on “ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने – पूरी जानकारी”

Leave a Comment

x