हरसिंगार की पहचान – हरसिंगार का पौधा किस काम आता है

हरसिंगार की पहचान – हरसिंगार का पौधा किस काम आता है – हरसिंगार का नाम तो हम सभी लोगो ने सुना ही हैं. लेकिन हम में से काफी लोग ऐसे है. जो अभी भी हरसिंगार के बारे में नहीं जानते हैं. हरसिंगार सफ़ेद रंग के खुबसूरत और महकते पुष्प देने वाला पौधा हैं. इस पौधे में काफी सारे औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. जिसकी वजह से यह पौधा काफी सारी बीमारियों में भी काम में लिया जाता हैं.

Harsingar-ki-pahchan-ka-paudha-kis-kam-aata-h (2)

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में हरसिंगार की पहचान करने के तरीके बताने वाले हैं. इसके अलावा अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरसिंगार की पहचान तथा हरसिंगार के परहेज के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हरसिंगार की पहचान

हरसिंगार का पौधा सफ़ेद रंग के महकते हुए और खुबसुरत पुष्प देने वाला पौधा हैं. हरसिंगार के पुष्प में से खुबसुरत और मनमोहक सुंगंध आती हैं. हरसिंगार औषधीय गुणों से भी भरा हुआ हैं. इसलिए इसका महत्व आयुर्वेदिक में भी अधिक हैं.

हरसिंगार को प्राजक्ता नाम से भी जाना जाता हैं. हरसिंगार अपने औषधीय गुण के कारण काफी सारी बीमारियों में भी काम में लिया जाता हैं.

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

हरसिंगार का पौधा किस काम आता है

हरसिंगार का पौधा पांच मुख्य बीमारी में काम में आता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • बुखार, मलेरिया तथा सुखी खांसी आदि में हरसिंगार का पौधा काम में आता हैं. अगर आपको यह समस्या हैं. तो हरसिंगार के पौधे का काढ़ा बनाकर पीने से फायदा होता हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति तनाव से ग्रसित है. तो हरसिंगार के पौधे की सुगंध लगातार एक महीने तक लेने से तनाव दूर हो जाता हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर हैं. तो हरसिंगार के पौधे के उपयोग से यह समस्या दूर की जा सकती हैं.
  • हरसिंगार के पौधे का इस्तेमाल गठिया रोग में लाभदायी हैं.
  • त्वचा से संबंधित रोग में इसके पौधे काम में आते हैं.

Harsingar-ki-pahchan-ka-paudha-kis-kam-aata-h (1)

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

हरसिंगार के परहेज / हरसिंगार के पत्ते के फायदे और नुकसान

हरसिंगार के कुछ फायदे नुकसान और परहेज हमने नीचे बताए हैं.

हरसिंगार के फायदे

  • बुखार और खांसी में इसके पत्तो को काढ़ा बनाकर पीने से फायदा होता हैं.
  • चिकनगुनिया, डेंगू आदि बीमारी में हमारे शरीर का प्लेटलेट काउंट कम हो जाता हैं. ऐसे में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में हरसिंगार के पत्तो का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए.
  • हरसिंगार के पत्तो का काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी पावर बढती हैं.
  • जोड़ो के दर्द में हरसिंगार के पत्तो का काढ़ा बनाकर पीने से फायदा होता हैं.
  • पेट में कीड़े पड जाए तो हरसिंगार के पत्तो का 5 ml जितना रस निकालकर काली मिर्च के चूर्ण के साथ लेने से फायदा होता हैं.
  • त्वचा संबंधित विकार को दूर करने के लिए हरसिंगार के पत्तो का रस त्वचा पर लगाने से फायदा होता हैं.
  • डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए हरसिंगार की पत्ती का रोजाना 10 ml रस पीने से फायदा होता हैं. इसके अलावा आप इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.
  • एनीमिया की बीमारी में हरसिंगार के पत्तो का रस फायदेमंद साबित होता हैं.

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

हरसिंगार के नुकसान

  • हरसिंगार के पत्तो का सेवन अधिक मात्रा में करने से आपको नुकसान हो सकता हैं.
  • अगर आप किसी बीमारी के लिए हरसिंगार के पत्तो का सेवन कर रहे हैं. तो किसी आयुर्वेदाचार्य की देखरेख में करे.
  • गर्भवती महिलाओं को हरसिंगार के पत्तो का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • हरसिंगार के पत्तो का सेवन अधिक मात्रा में करने से आपको एलर्जी की समस्या भी हो सकती हैं.
  • इसके अलावा कुछ लोग हरसिंगार के पत्तो के रस का सेवन करते हैं. अगर आप अधिक मात्रा में रस का सेवन करेगे. तो उल्टी होना, जी मिचलाना, पाचन खराब होना आदि समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

क्याशादी के बाद हाइट बढ़ती है / 25/30 साल के बाद हाइट बढ़ाने की दवा

हरसिंगार के परहेज

हरसिंगार का सेवन करते समय कोई भी परहेज करने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक जडीबुटी मानी जाती हैं. लेकिन फिर भी इसके सेवन के दौरान बाहर का खाना, डब्बा पैक खाना, मिर्च मसाले वाला खाना, खट्टा खाना आदि से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा इसके सेवन से पहले किसी भी चिकित्सक की सलाह जरुर लेनी चाहिए.

Harsingar-ki-pahchan-ka-paudha-kis-kam-aata-h (3)

कॉल करने वालेका नाम और पता कैसे जाने – पुरे 4 आसान तरीके

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरसिंगार की पहचान तथा हरसिंगार के परहेज बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हरसिंगार की पहचान / हरसिंगार का पौधा किस काम आता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

फैटीलिवर ग्रेड  डाइट प्लान चार्ट / फैटी लिवर में क्या नहीं खाना चाहिए

Leave a Comment

x