मीन राशि का विवाह किस राशि से होगा / मीन राशि का प्यार  और वैवाहिक जीवन

मीन राशि का विवाह किस राशि से होगा / मीन राशि का प्यार  और वैवाहिक जीवन – अगर किसी व्यक्ति का विवाह योग्य व्यक्ति के साथ हो जाता हैं. तो दंपति का वैवाहिक जीवन सुखमय बन जाता हैं. हम विवाह करने से पहले सामने वाले व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. ताकि आगे जाकर वैवाहिक जीवन में दंपति के बीच में कोई भी मनमुटाव पैदा न हो.

Meen-rashi-ka-vivah-kis-rashi-se-hoga-pyar-vaevahik-Jeevan (2)

अगर हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तथा राशि के आधार पर योग्य व्यक्ति का चुनाव करते हैं. तो यह बात निश्चित है की आगे जाकर दंपति का वैवाहिक जीवन सुखमय ही बनेगा. आज मीन राशि वालों के वैवाहिक जीवन के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मीन राशि का विवाह किस राशि से होगा. इसके अलावा मीन राशि का प्यार तथा मीन राशि का वैवाहिक जीवन के बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मीन राशि का विवाह किस राशि से होगा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की आने वाला समय मीन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ हैं. आने वाले समय में मीन राशि वालों के विवाह के योग बन रहे हैं. ऐसे में मीन राशि वालों को योग्य व्यक्ति का साथ मिलेगा. जो जीवन भर आपका साथ निभाएगा.

मीन राशि वालों का विवाह किस राशि वालो से होगा. यह बता पाना थोडा मुश्किल हैं. इसके लिए आप अच्छे से ज्योतिष की सलाह ले सकते हैं. कोई ज्योतिष ही आपको बता पाएगे की मीन राशि वालों का विवाह किस राशि वालों से होगा.

क्योंकि यह सभी कुंडली देखने के बाद तथा ग्रह नक्षत्र प्रभाव को देखने के बाद चयन किया जाता हैं. की मीन राशि वालों का विवाह किस राशि वालो से होगा.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

मीन राशि का प्यार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की मीन राशि वालों का स्वभाव रोमांटिक होता हैं. यह लोग व्यक्ति का चेहरा देखने से पहले उनके मन को देखते हैं. सामने वाला व्यक्ति अगर दिखने में अच्छा नहीं है. लेकिन स्वभाव का बहुत ही अच्छा हैं. तो मीन राशि वाले लोग सामने वाले व्यक्ति के स्वभाव को देखकर प्यार में पड जाते हैं. और उस व्यक्ति के साथ विवाह करके जीवनभर का साथ भी निभाते हैं.

इनको बस प्यार के मामले में एक समझदार साथी की जरूरत होती हैं.

ओपल रत्नकितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न की पहचान कैसे करें

अगर कोई अन्य राशि वाला व्यक्ति अगर मीन राशि वाले व्यक्ति से प्यार कर बैठता हैं. तो मीन राशि का जातक भी सामने उतना ही प्यार देता हैं. लेकिन एक बात यह है की सामने वाला व्यक्ति मन तथा स्वभाव से अच्छा होना चाहिए. तथा दूसरों की भावना को समझने वाला होना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि वालो को अपना प्यार पाने में थोडा लंबा समय लग सकता हैं. इस लिए अपने प्यार को पाने के लिए इस महीने के अंत तक आपको इंतजार करना होगा.

Meen-rashi-ka-vivah-kis-rashi-se-hoga-pyar-vaevahik-Jeevan (3)

मीन राशि का वैवाहिक जीवन

अगर मीन राशि के जातक ने विवाह करने से पहले किसी ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखाकर विवाह किया हैं. और ज्योतिष ने सही सलाह दी हैं. तो ऐसे जातक का वैवाहिक जीवन अतिउत्तम होता हैं. ऐसे दंपति जीवनभर सुख भोगते हैं.

इनको दुनिया की सारी खुशियां अपने जीवन में मिलती हैं. संतान सुख भी प्राप्त होता हैं. तथा गुणी संतान की प्राप्ति होती हैं. पति-पत्नी के बीच हमेशा प्यार बना रहता हैं. झगड़े आदि ऐसे दंपति में बहुत कम देखे जाते हैं.

सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है रत्न को जागृत कैसे करे

अगर मीन राशि के जातक ने ज्योतिष को कुंडली दिखाए बीना विवाह किया हैं. या प्रेम विवाह किया हैं. तो ऐसे जातक का वैवाहिक जीवन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सामान्य माना जाता हैं. हालांकि वैवाहिक जीवन अच्छा होता हैं. पति-पत्नी एक दुसरे का साथ भी देते हैं. दोनों को एक दुसरे पर भरोसा भी होता हैं. लेकिन इस बीच कुछ छोटी-मोटी बाधा उत्पन्न होती रहती हैं.

Meen-rashi-ka-vivah-kis-rashi-se-hoga-pyar-vaevahik-Jeevan (1)

निष्कर्ष                                                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मीन राशि का विवाह किस राशि से होगा. इसके अलावा मीन राशि का प्यार तथा मीन राशि का वैवाहिक जीवन के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मीन राशि का विवाह किस राशि से होगा / मीन राशि का प्यार  और वैवाहिक जीवन आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ए नाम की राशि के लोग कैसे होते है प्यार में व्यापार में और स्वाभाव में

शौच करते समय मुख किस दिशा में होना चाहिए | शौचालय के लिए वास्तु टिप्स

चावल का दानकरना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

Leave a Comment

x