हाउ आर यू का मतलब हिंदी में क्या होता है?

हाउ आर यू  (How are you) एक सामान्य वाक्य है. जिसे इस जमाने में हर कोई सामान्य भाषा में इस्तेमाल करते है. इस आर्टिकल (हाउ आर यू का मतलब हिंदी में क्या होता है?) में हम आपको हाउ आर यू  (How are you) का मतलब हिंदी में बताएगे. इसके साथ ही अगर कोई आप से ये प्रश्न पूछे तो आप क्या जवाब दे सकते है. ये भी विस्तार में बताएगे.

हाउ-आर-यू-का-मतलब-हिंदी-में-क्या-होता-है-1

हाउ आर यू का मतलब हिंदी में क्या होता है?

हाउ आर यू का मतलब हिंदी में “आप कैसे हो?’ होता है.

How are you (हाउ आर यू) किसी को कब बोला जाता है?

ये वाक्य तब बोला जाता है जब आप किसी से मिलते हो. जब भी हम किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिलते है. तो उनका हालचाल पूछते है. इसके लिए हम हिंदी में “आप कैसे है” या फिर “आपका हाल-चाल कैसा है?” पूछते है.

How are you? – हाउ आर यू – आप कैसे है

वही अग्रेजी में How are you? (हाउ आर यू) बोला जाता है. जिसका जवाब सामान्य रूप से अंग्रेजी में I’m fine ( आई एम फाइन) होता है. लेकिन आपको पता है. की आई एम फाइन (I’m fine) के अलावा भी आप कोनसे जवाब दे सकते है.

I’m fine – आई एम फाइन – मै ठीक हूँ

तो हम यहा ये भी बताएगे की हाउ आर यू के जवाब में क्या-क्या अंग्रेजी में बोल सकते है. तथा इसके साथ हम ये भी बताएगे की कोनसा जवाब कोनसी स्थित के अनुसार सही रहता है.

I’m fine के अलावा भी क्या बोल सकते है?

आप I’m fine (आई एम फाइन) के अवाला की निम्न वाक्य हाउ आर यू (How are you) के जवाब में बोल सकते है.

हाउ-आर-यू-का-मतलब-हिंदी-में-क्या-होता-है-2

I’m Good (आई एम गुड)

अगर आपको अंग्रेजी में पूछे की हाउ आर यू तो आप उसे आई एक गुड (I’m Good) में जवाब दे सकते है. जो काफी अच्छा लगता है. और सामान्य जवाब से अलग होता है. ये आपके आत्मविश्वास को भी दर्शाता है.

I’m Good जवाब को आप ओर छोटा करके सिर्फ Good भी कह सकते है.

I’m Good – आई एम गुड – आई एक गुड

I’m Pretty Good (आई एम प्रीटी गुड)

अगर आपको अपने जवाब को ओर अधिक प्रभावशाली बनाना है. और जवाब में बताना है. की “मै काफी अच्छा हु” तो आप Im Pretty Good वाक्य का इस्तेमाल कर सकते है. जिसका अर्थ होता है मै काफी अच्छा हु.

I’m Pretty Good – आई एम प्रीटी गुड – मै काफी अच्छा हु

So-So (सो-सो)

अगर आपको सामने वाले को ये दर्शाना है की आप ठीक-ठाक है. ज्यादा अच्छे भी नहीं है. तो आप So-So वाक्य का उपयोग कर सकते है. जिसका अर्थ ठीक-ठाक होता है.

So-So – सो-सो – ठीक-ठाक

I’m alive (आई एम अलाइव)

जब कोई आप से अंग्रेजी में पूछता है की हाउ आर यू? और आप उसे मजाकिया जवाब देना चाहते है. तो आप जवाब में Im alive बोल सकते है. जिसका अर्थ होता है “मै जिन्दा हूँ”.

लेकिन यहा यह ध्यान देनी वाली बात ये है की ये जवाब सिर्फ अपने यार दोस्तों तक ही सिमित रखे. अगर इसे अपने कार्यालय तक ले जाएगे तो इसके अनेक अर्थ निकलते है.

I’m alive – (आई एम अलाइव) – मै जिन्दा हूँ

Same old, same old (सैम ओल्ड, सैम ओल्ड)

सैम ओल्ड, सैम ओल्ड (Same old, same old) जवाब भी आप हाउ आर यू? के प्रश्न पर दे सकते है. जिसका अर्थ है “जो चल रहा है बस वही चल रहा है”. ये जवाब भी अन्य जवाब से अगल तो है लेकिन इस जवाब में थकावट है. ऐसे जवाब को अपने कार्यक्षेत्र पर उपयोग करने से बचे. ऐसे जवाब से लोग आपको थका हुए व्यक्ति मानेगे. इससे आपके छवि पर बुरा असर भी पड़ सकता है.

Same old, same old – (सैम ओल्ड, सैम ओल्ड) – जो चल रहा है बस वही चल रहा है

ये भी पढ़े:

Feeling Grateful (फीलिंग ग्रेटफुल)

Feeling Grateful (फीलिंग ग्रेटफुल) एक सकारात्मक और प्रभावशाली उत्तर है. Feeling Grateful (फीलिंग ग्रेटफुल) का हिंदी में अर्थ होता है “आप खुश है और आप अपने आपको को खुशनसीब महसूस करते है”. ये जवाब आपकी जीवन के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है.

Feeling Grateful – (फीलिंग ग्रेटफुल) – आप खुश है और आप अपने आपको को खुशनसीब महसूस करते है

Trying to stay positive (ट्राइंग टू स्टे पॉजिटिव)

Trying to stay positive (ट्राइंग टू स्टे पॉजिटिव) भी एक सुन्दर जवाब है. जिसका अर्थ होता है “आप सकारात्मक रहने और सोचने की कोशिश कर रहे है”.

Trying to stay positive – (ट्राइंग टू स्टे पॉजिटिव) – आप सकारात्मक रहने और सोचने की कोशिश कर रहे है”

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (हाउ आर यू का मतलब हिंदी में क्या होता है?) में हमने आपको हाउ आर यू  (How are you) का हिंदी में मतलब बताया है. साथ ही इसके संभवत जवाब भी बताए है. हमने इस आर्टिकल में यह भी बताया है की कोनसा जवाब आपको कब और किस परिस्थिति में देना चाहिए. हम उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको अंग्रेजी भाषा में सामान्य बातचीत में आपकी मदद करेगा.

Leave a Comment

x