कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने / कान छिदवाने का शुभ दिन – सोने को अत्यंत पवित्र माना जाता हैं. साथ में यह मूल्यवान भी हैं. काफी लोगो को सोने के आभूषण पहनने का शौक होता हैं. कोई कुछ पहने या न पहने लेकिन कान में सोने की बाली जरुर पहनते हैं.

kan-me-sone-ki-bali-pahnne-ke-fayde-chidwane-ka-shubh-din (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कान में सोने की बाली पहनने के फायदे बताने वाले हैं. सोना पहनने के नियम और सोना पहनने के फायदे और नुकसान के बारे में भी इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे.

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे निम्नलिखित हैं:

  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर राहू और केतु जैसे बुरे ग्रहों का प्रभाव है. तो इससे जीवन में आकस्मिक संकट आने की संभावना रहती हैं. लेकिन कान छिदवाने से और कानों में सोने की बाली पहनने से राहू और केतु का प्रभाव समाप्त हो जाता हैं.
  • कानों में सोने की बाली पहनने से व्यक्ति को गुरु का साथ मिल जाता हैं. जो की काफी अच्छी बात हैं.
  • कानों में सोने की बाली पहनने से उस पर से बुरी शक्तियों का प्रभाव दूर होता है. तथा व्यक्ति को दीर्घायु प्राप्त होती हैं.

पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए | राधा-कृष्ण की फोटो किस दिशा में लगाये

कान में सोने की बाली पहनने के वैज्ञानिक लाभ

  • सोने की बाली पहनने के लिए कान छिदवाने पड़ते हैं. कान छिदवाने की वजह से कान की श्रवण शक्ति बढ़ जाती हैं.
  • इससे आँखों की रोशनी तेज होती हैं.
  • इससे व्यक्ति का तनाव दूर होता हैं.
  • इससे व्यक्ति में लकवा जैसी गंभीर बीमारी आने की संभावना कम हो जाती हैं.
  • अगर पुरुष कान छिदवाते है. तो उनमें हर्निया जैसी बीमारी खत्म हो जाती हैं.

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

कान छिदवाने का शुभ दिन

कान छिदवाने का शुभ दिन सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार या फिर शुक्रवार माना जाता हैं.

सोना पहनने के नियम

सोना पहनने के कुछ नियम निम्नलिखित हैं:

  • सोना गर्मी और ऊर्जा पैदा करता हैं. तथा विष के प्रभाव को भी दूर करता हैं. अगर किसी को शर्दी, जुकाम या सांस लेने में कोई परेशानी है. तो उन्हें हाथ की कनिष्ठा उंगली में सोने की रिंग धारण करनी चाहिए. लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है. की आपकी कुंडली में कौन सा ग्रह कहा मौजूद है. इसलिए आप ज्योतिष की सलाह से काम करे.
  • जिन लोगो को पेट संबंधित समस्या है. या फिर मोटापे की समस्या है. उन्हें सोना धारण नही करना चाहिए.
  • जो लोग क्रोधित स्वभाव के है. उन्हें भी सोना नहीं पहनना चाहिए.
  • गर्भवती और वृद्ध महिलाओं को सोना धारण नही करना चाहिए. अगर वह चाहे तो थोडा सोना धारण कर सकते है. लेकिन अधिक सोना नही पहनना चाहिए. इससे समस्या खड़ी हो सकती हैं.

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

सोना पहनने के फायदे और नुकसान

सोना पहनने के फायदे निम्नलिखित है:

  • अगर आप किसी भी काम में एकाग्रता चाहते है. तो तर्जन उंगली में सोना पहनना लाभदायी हैं.
  • अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में खुशिया चाहते है. तो गले में सोने की चैन धारण करे.
  • अगर कोई व्यक्ति दुबला पतला है. तो उसे सोना पहनना चाहिए. इससे उसको लाभ होगा.
  • अगर आपको गले, हाथ, कान, छाती में दर्द की समस्या है तो सोना धारण करने से यह सभी समस्या दूर होती हैं.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

kan-me-sone-ki-bali-pahnne-ke-fayde-chidwane-ka-shubh-din (2)

सोना पहनने के नुकसान निम्नलिखित है:

  • सोना बहुत ही पवित्र धातु है. तो सोना धारण करने के बाद शराब या मांस का सेवन नही करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में परेशनियां आ सकती हैं.
  • सोना पवित्र धातु होने के साथ साथ बृहस्पति का धातु माना जाता हैं. इसलिए सोने को पैरो में नही पहनना चाहिए. जैसे की सोने की पायल या बिछियां पैरो में नही पहनना चाहिए. इससे दाम्पत्य जीवन में समस्या आ सकती हैं.
  • सोना कभी भी कमर में धारण नही करना चाहिए. इससे पाचनतंत्र और पेट संबंधित परेशानी हो सकती हैं.
  • सोना बाए हाथ में नही पहनना चाहिए. बाए हाथ में तब ही पहन सकते है जब विशेष आवश्यकता हो. अगर बाए हाथ में सोना पहनते है तो जीवन में काफी समस्या आती हैं.

kan-me-sone-ki-bali-pahnne-ke-fayde-chidwane-ka-shubh-din (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कान में सोने की बाली पहनने के फायदे बताए तथा सोना पहनने के फायदे और नुकसान भी बताए.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है? – जाने अपने जीवन साथी का नाम | कैसे जाने अपने जीवन साथी का नाम

8 thoughts on “कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन”

Leave a Comment

x