लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?

लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?

लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है – लौह धातु हैं. धातु को विशेष प्रक्रिया से प्राप्त किया जाता हैं. किसी भी धातु को प्राप्त करने के लिए जमीन के अन्दर से धातु के अयस्क निकालने होते हैं. तथा एक मापदंड और गुणवत्ता के अनुसार धातु अयस्क से धातु प्राप्त करने की प्रक्रिया करनी होती हैं. इसके बाद में धातु हमे प्राप्त होता हैं. एक बार लोह को प्राप्त करके उसका कुछ भी बनाना संभव हैं. जैसे आपने लोहे का एक डिब्बा बनाया. जब एक बार डिब्बा टूट जाए तो दूसरी वस्तु बना दी. इसप्रकार से धातु सदेव के लिए होती हैं.

lauh-ayask-kis-prakar-ka-sansadhan-hain

लेकिन अगर एक बार लोह के अयस्क को जमीन से निकाल देते हैं. तो फिर से अयस्क बनने में करोड़ो वर्ष लगते हैं. जमीन के अन्दर अत्यधिक दबाव और उच्च तापमान के कारन धातु अयस्क का निर्माण होता हैं. अगर किसी अयस्क से एक बार धातु प्राप्त हो जाती हैं. तो फिर से धातु प्राप्त करना असंभव हैं. इसके लिए धातु अयस्क फिर से जमीन के अन्दर बनने में करोड़ो साल लगते हैं.

इंसानों के द्वारा धातु के अयस्क बनाना संभव नहीं हैं. अंत लोह अयस्क एक अनवीकरण योग्य संसाधन हैं.

sansadhan kise kahate hain – संसाधन कितने प्रकार के होते हैं

पुरे विश्व / दुनिया में कुल कितने देश हैं उनके नाम – सम्पूर्ण जानकारी

Ibn battuta kis desh ka yatri tha – इन्ब बत्तुता जीवन परिचय

लोकतंत्र किसे कहते हैं? (loktantra kise kahate hain) – लोकतंत्र की परिभाषा

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

Leave a Comment

x