मौत के बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए

मौत के बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए – सनातन धर्म में बहुत सारे ऐसे ग्रंथ है. जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की महिमा के बारे में वर्णन किया गया हैं. जो मनुष्य को सही और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं. इस सभी ग्रंथो और पुराणों में गरुड़ पुराण महापुराण हैं.

Maut-ke-bad-hindu-niyam-mrutyu-ke-bad-kya-krna-chahie (2)

गरुड़ पुराण में मनुष्य के जीवन से लेकर मृत्यु तक का सफर कैसा होना चाहिए. इस बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया हैं. जिसमें मनुष्य की मौत के बाद परिवार वालो को क्या करना चाहिए. इस बारे में भी कुछ बाते बताई गई हैं. अगर आप भी मौत के बाद हिंदू नियम जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मौत के बाद हिंदू नियम क्या हैं. तथा मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

Maut-ke-bad-hindu-niyam-mrutyu-ke-bad-kya-krna-chahie (1)

भविष्यबताने वाला खेल क्या है

मौत के बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए

गरुड़ पुराण में किसी मनुष्य की मौत के बाद परिवार वालो को क्या करना चाहिए. इस बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया हैं.

मौत के बाद के कुछ हिंदू नियम निम्नलिखित है:

  • किसी मनुष्य की मृत्यु होने के बाद उसके शव को सूर्यास्त के बाद नहीं जलाना चाहिए. अगर ऐसी कोई स्थिति आ जाए की किसी मनुष्य का मृत्यु सूर्यास्त के बाद हुआ है. तो शव को रातभर अपने घर पर ही रखे. और दुसरे दिन सुबह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करे.
  • गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा माना जाता है. की किसी मनुष्य का शव अगर सूर्यास्त के बाद जलाया जाता हैं. तो उसके आत्मा को शांति नहीं मिलती हैं. तथा मनुष्य को पिशाच, दानव आदि की योनि में जन्म लेना पड़ता हैं.
  • किसी भी मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके अंतिम संस्कार से पहले उसे स्नान आदि करवाना चाहिए.
  • स्नान आदि करवाने के बाद शव को चंदन, घी, तेल आदि का लेप लगाना चाहिए. इसके बाद साफ वस्त्र पहनाने चाहिए.
  • शव का अंतिम संस्कार पंचक में करना अशुभ माना जाता हैं. इसलिए पंचक शुरू होने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर देना चाहिए. अगर पंचक शुरू हो गया है. तो पंचक खत्म होने तक शव को घर में ही रखे. जैसे ही पंचक खत्म हो आप शव का अंतिम संस्कार कर सकते हैं.
  • मृत्यु के बाद शव का अंतिम संस्कार उसके संतान के हाथो से कराया जाता हैं. लेकिन अगर मृत्यु होने वाले व्यक्ति की कोई संतान नहीं है. तो उनके करीबी उनका अंतिम संस्कार कर सकते हैं.
  • अंतिम संस्कार में शव को अग्नि देने से पहले मृतक के संतान या करीबी को मटके में पानी भरकर शव की परिक्रमा करनी चाहिए. इसके बाद मटका फोड़ दिया जाता हैं. यह इसलिए किया जाता है. ताकि मृतक और उनके करीबी के जो मोह था वह खत्म हो जाता हैं. और मृतक को जल्दी अगला सफर करने का रास्ता मिल जाता हैं.
  • अंतिम संस्कार करने के पश्चात जब अग्नि शांत हो जाए तो घर की तरफ लौटते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए.
  • अंतिम संस्कार के बाद घर पहुंचने पर नीम या मिर्च को दांतों से चबाकर तोडना चाहिए. उसके बाद ही घर की किसी भी वस्तु को छूना चाहिए.
  • गरुड़ पुराण के अनुसार किसी व्यक्ति को अपने जीवनकाल के दौरान ही अनाज, गौ, लोहा, रुई, तिल, चप्पल, जलपात्र आदि दान करना चाहिए.

Maut-ke-bad-hindu-niyam-mrutyu-ke-bad-kya-krna-chahie (3)

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मौत के बाद हिंदू नियम बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मौत के बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

उल्लू कोमारने से क्या होता है / उल्लू के दर्शन कैसे होते हैं | उल्लू को घर में रखने से क्या होता है 

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

1 thought on “मौत के बाद हिंदू नियम / मृत्यु के बाद क्या करना चाहिए”

Leave a Comment

x