तलाक के नये नियम 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

तलाक के नये नियम 2022 – सम्पूर्ण जानकारी – आज के समय में हम काफी जगह सुनते है. की पति-पत्नी के बीच मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया. अभी के समय में दंपति के बीच सही ताल-मेल नहीं होने की वजह से छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं. फिर यह झगड़ा तलाक पर आकर खड़ा रह जाता हैं. भारत में तो अब तलाक जैसे मामूली सी हो गया.

Tlak-ke-nae-niyam (2)

वैसे तो शादी जैसे पवित्र संबंध में बंधने के बाद तलाक नहीं लेना चाहिए. लेकिन दंपति के बीच बढ़ते झगड़े की वजह से तलाक लेना आवश्यक हो जाता हैं. लेकिन कुछ लोग 2022 के तलाक के नये नियम के बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप भी तलाक के 2022 के नये नियम जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तलाक के नये नियम 2022 के बारे में बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको तलाक के नये नियम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

जब जीवनसाथी धोखा दे तो क्या करें – सम्पूर्ण जानकारी

तलाक के नये नियम 2022

भारत में तलाक दो तरीके से होते है. एक आपसी सहमति से तलाक यानि की दोनों तलाक लेना चाहते हैं. और दूसरा एक तरफी तलाक जिसमें पति या पत्नी दोनों में से कोई एक तलाक लेना चाहता हैं. अब यह तलाक कैसे लिया जाता है. इस बारे में हमने संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की हैं.

चाणक्य नीति स्त्रीका चरित्र कैसा होता है / जाने चाणक्य के अनुसार स्त्री में क्या गुण होने चाहिए

आपसी सहमति से तलाक 2022 का नया नियम

आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्ते और बातों का ध्यान रखना होगा:

  • अगर कोई पति-पत्नी आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते है. तो पहली शर्त यह है. की दोनों कम से कम एक साल से अलग-अलग रह रहे हो.
  • इसके अलावा पति-पत्नी दोनों को कोर्ट में एक पीआइएल दाखिल करवानी होगी. जिसमें बताना होगा की हम दोनों आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते है.
  • इसके बाद कोर्ट दोनों के बयान दर्ज करके दोनों की सरकारी कागजात पर साइन लेगी.
  • इसके बाद कोर्ट दोनों का रिश्ता बचाने के लिए तथा पति-पत्नी को सोचने के लिए छह महीने का समय देती हैं.
  • छह महीने पूर्ण हो जाने के बाद भी पति-पत्नी के बीच सहमति नहीं बन पाती तो कोर्ट के द्वारा आखरी फैलसा सुनाया जाता हैं.
  • आपसी सहमति से तलाक आसानी से और बीना वाद-विवाद के हो जाता हैं.
  • अगर दंपति का बच्चा है तो उसकी कस्टडी के बारे में भी कोर्ट को बताना पड़ता हैं. ताकि बाद में कोई विवाद खड़ा ना हो.

Tlak-ke-nae-niyam (1)

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

एक तरफ़ा तलाक के 2022 के नये नियम

अगर कोई दंपति एक तरफा तलाक चाहता है. मतलब की पति या पत्नी में से कोई एक तलाक लेना चाहता है. तो निम्नलिखित शर्ते और बातों का ध्यान रखना होगा:

  • एक तरफ़ा तलाक में पति या पत्नी दोनों में से कोई एक तलाक लेना चाहता हैं. तो तलाक लेने की वजह कोर्ट को बतानी होगी.
  • एक तरफ़ा तलाक के लेने के पीछे काफी सारी वजह हो सकती हैं. जैसे की धोखा देना, मानसिक उत्पीड़न, पार्टनर की दिमागी हालात ठीक न होना, पार्टनर को कोई शारीरिक बीमारी हो जाना, पार्टनर के द्वारा छोड़ देना, नपुंसकता आदि कारण होने पर ही कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाती हैं.
  • इसके बाद ऊपर दिए गए कारण कोर्ट में साबित भी करने होगे.
  • कोर्ट में अर्जी करने के बाद कोर्ट के द्वारा आपके साथी को नोटिस भेजी जाती हैं.
  • अगर नोटिस भेजने के बाद आपका साथी कोर्ट में हाजिर नहीं होता हैं. तो कोर्ट आपको एक तरफा तलाक लेने की मंजूरी दे देती हैं.
  • एक तरफ़ा तलाक लेने में काफी सारे वाद-विवाद होते हैं. और कोर्ट में वजह साबित करने में अधिक समय लग जाता हैं.

स्त्री के मन को कैसे जाने | महिला कामोत्तेजना के लक्षण

इन आधार पर ले सकते है दंपति तलाक

  • कोर्ट के द्वारा कुछ ऐसे नियम बनाए गए है. जिसमें पति या पत्नी दोनों कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं.
  • अगर पति-पत्नी दोनों में से कोई भी लिव-इन में रहना चाहता है. तो इस आधार पर भी तलाक लिया जा सकता हैं.
  • अगर दोनों में से कोई भी मानसिक या शारीरिक कष्ट देता है. तो याचिका दर्ज की जा सकती हैं.
  • अगर पति या पत्नी में से कोई भी सात साल से लापता है. तो कोर्ट में तलाक की याचिका दर्ज कर सकते हैं. कोर्ट के द्वारा वह मृत घोषित कर दिया जाता हैं.
  • अगर पति या पत्नी में से किसी को भी यौन रोग हैं. या फिर दोनों को एक दुसरे से खतरा है. तो ऐसे में कोर्ट से तलाक ले सकते हैं.

Tlak-ke-nae-niyam (3)

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है (मुख्य 4 परिवर्तन)

तलाक लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

कोर्ट से तलाक लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं:

  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • शादी का कोई भी प्रमाण या फिर शादी की फोटो
  • आईडी प्रूफ
  • तथा अन्य दस्तावेज

बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तलाक के नये नियम 2022 के बारे में जानकारी प्रदान की हैं. इसके अलावा किस आधार पर आप तलाक ले सकते है. और तलाक लेने पर कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है. इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तलाक के नये नियम 2022 आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गे के लक्षण, नुकसान | गे का मतलब/ अर्थ | क्या गे बच्चे पैदा कर सकता है

पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए | राधा-कृष्ण की फोटो किस दिशा में लगाये

विवाहित स्त्री को कैसे पटाए जाने सबसे सरल उपाय जो आप भी कर पाएँगे

x