रक्त का ph मान कितना होता है | ph क्या है | दैनिक जीवन में ph मान का क्या महत्व है

रक्त का ph मान कितना होता है | rakt ka ph man kitna hota hai |दैनिक जीवन में ph मान का क्या महत्व है – मानव शरीर में विभिन्न रसायन पाए जाते है. इसलिए मनुष्य के शरीर को स्वस्थ रखने के सभी रसायनों का सही मात्रा में होना अनिवार्य है. अगर इन रसायनों में से कोई भी रसायन कम या बढ़ जाता है. तो इसका मानव शरीर पर घातक प्रभाव पड़ता है. इस आर्टिकल में हम रक्त का ph मान जानेगे.

इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम ph के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करेगे. और जानेगे की आख़िरकार ph क्या होता है. और ph किस प्रकार से हमारे शरीर और दैनिक जीवन पर असर डालता है.

rakt-ka-ph-man-kitna-hota-hai-kya-hai-dainik-jivan-me-mahatv-nimbu-pani-ph (1)

ph क्या है | ph kya hai

PH किसी भी विलयन में अम्लता और क्षारता का मापन है. विलयन के PH का मान विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन के अणु को इंकित करता है. क्योंकि विलयन में जितने अधिक हाइड्रोजन के अणु होते है. विलयन उतना ही क्षारीय होता है.

अगर किसी विलयन का ph मान 2 या 3 होता है. तो इसका मतलब विलयन अम्लीय है. और वही अगर किसी विलयन का ph मान 7 है. तो विलयन न्यूटन या उदासीन है. और वही अगर किसी भी विलयन के ph का मान 12 या 13 तो विलयन क्षारीय है.

Baking soda ka rasayanik sutra – बेकिंग सोड़ा का रासायनिक नाम

rakt ka ph man kitna hota hai | रक्त का ph मान कितना होता है

रक्त का ph का मान सामान्य रूप से 7.35 से लेकर 7.45 के बिच में होता है. रक्त की प्रवत्ति हल्की क्षारीय होती है. क्योंकि रक्त ph मान उदासीन ph मान 7 से थोडा अधिक होता है. मानव शरीर के रक्त का ph मान 7.40 आदर्श माना जाता है.

हमारे शरीर के रक्त के ph का मान बीमारियों में बदल जाता है. जिसके कारन जब कोई बीमार होता है. तो डॉक्टर रक्त की जाँच करने की सलाह देता है. क्योंकि अगर रक्त का ph मान सामान्य 7.35 से लेकर 7.45 के बिच में है तो मनुष्य स्वस्थ है. और ज्यादा परेशानी नहीं है.

viranjak churn ka sutra – विरंजक चूर्ण का भौतिक गुण – उपयोग

लेकिन अगर ph मान ऊपर या निचे है. तो विशेष इलाज की जरूरत होती है. डायबिटीज, किडनी, फेफड़ो की बीमारी, दमा, HIV, इन्फेक्शन, अत्यधिक दवा लेने से, हदृय से जुड़ी बीमारी से, मनुष्य रक्त का ph मान बदल जाता है. जो किसी घातक बीमारी का सीधा प्रमाण है.

rakt-ka-ph-man-kitna-hota-hai-kya-hai-dainik-jivan-me-mahatv-nimbu-pani-ph (2)

पानी का ph मान कितना होता है

जैसा की हमे मालूम है की पानी निष्क्रिय विलयन है. इसी कारन पानी का उपयोग हम साफ-सफाई के कार्य के लिए करते है. पानी का ph मान 7 होता है. अर्थात पानी में अम्ल और क्षार दोनों गुण समान मात्रा में होते है. और दोनों समान मात्रा में होने के कारण एक दुसरे को नष्ट कर देते है.

बेकिंग सोड़ा को हिंदी में क्या कहते हैं- बेकिंग पाउडर को हिंदी में क्या कहते हैं

आंसू का पीएच मान कितना होता है

आंसू के ph का मान 6.5 से लेकर 7.6 के बिच में होता है.

नींबू का पीएच मान कितना होता है

नींबू अम्लीय प्रवत्ति का होता है. इसलिए नीबू का ph मान 2.4 होता है.

plaster of paris ka sutra – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का उपयोग

दैनिक जीवन में ph मान का क्या महत्व है

Ph मान किसी भी वस्तु का अम्लीय और क्षारीय गुण निर्धारित करता है. अगर किसी वस्तु का ph मान बिगड़ जाए. तो इस के हानिकारक प्रभाव पड़ सकते है. निचे हम बिन्दुओ में जानेगे की कैसे ph मान का हमारे दैनिक जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. और ph मान के बिगड़ने पर क्या-क्या हो सकता है.

  • मनुष्य के शरीर में जैविक क्रियाओ के ph का मान 7.0 से लेकर 7.8 के बिच में रहता है. अगर ph का मान इससे थोडा ऊपर-निचे हो जाए. तो हमारे शरीर पर घातक प्रभाव पड़ते है.
  • हमारे पेट की अम्लीयता को नियंत्रित करने के लिए क्षारीय प्रवत्ति वाले मिल्क ऑफ़ मग्निशिया का प्रयोग होता है.
  • जल का ph अगर 7 से निचे आ जाता है. तो जल अम्लीय प्रवत्ति का बन जाता है. इसका एक उदहारण अम्लीय वर्षा है. अम्लीय वर्षा का ph मान6 से कम होता है. जिससे नदियों का ph भी कम हो जाता है. जिसका प्रभाव जलीय जीवों पर पड़ता है.
  • मधुमक्खी के डंक में अम्लीय प्रवति का मेथेनाइक अम्ल होता है. इसलिए इससे होने वाली जलन को कम करने के लिए क्षारीय प्रवत्ति के बैंकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है.
  • हमारे दांतों को निरंतर सफाई की जरूरत होती है. अगर दांतों की संफाई नहीं होती है. तो खाने के अवशेष छड़ने से अम्लीय प्रवत्ति मुह के अन्दर लार में उत्पन्न हो जाती है. जो हमारे शरीर के लिए घातक है. इसलिए टूथ पेस्ट में क्षारीय पदार्थ की मात्रा बढाई जाती है.

प्रोटीन कितने प्रकार के होते है | प्रोटीन के पांच सबसे बड़े स्त्रोत

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (रक्त का ph मान कितना होता है | rakt ka ph man kitna hota hai| दैनिक जीवन में ph मान का क्या महत्व है ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको ph मान के बारे में विस्तार से सरल भाषा में जानकरी देना है. PH मान किसी भी विलयन में अम्लता और क्षारता का मापन है. विलयन का PH मान विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन अणु को इंकित करता है. रक्त का ph मान सामान्य रूप से 7.35 से लेकर 7.45 के बिच में होता है. रक्त की प्रवत्ति हल्की क्षारीय होती है.

सबसे कठोर धातु कौनसी हैं | हीरा कैसे बनता है

पारस पत्थर क्या हैं | पारस पत्थर की पहचान क्या है

टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है | टमाटर को कैसे खाना चाहिए

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x