सार्क का मुख्यालय कहा है | सार्क का पूरा नाम क्या है | सार्क में कितने सदस्य है

saarc ka mukhyalay kahan hai | सार्क का मुख्यालय कहा है –  मानव जाति के उत्थान और विश्व शांति के लिए देशों के बिच में आपसी सहयोग होना अनिवार्य है. इसी उद्देश्य से अनेक विश्व स्तरीय संस्थानों का संगठन बनाया जाता है. जिनका उद्देश्य आपसी मुद्दों को बातो के द्वारा सुलझा कर विश्व शांति और ख़ुशहाली की स्थापना करना है. इस आर्टिकल में हम ऐसी ही संस्थान सार्क के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगे.

हम में से बहुत से लोगो ने सार्क का नाम सुना ही होगा. लेकिन इस संस्थान से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारिया पता होना भी आवश्यक है. क्योंकि यह जानकारी आपकी परीक्षा की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको सार्क और सार्क से जुड़ी प्रत्येक जानकारी साँझा करने वाले है.

saark-ka-mukhyalay-kha-hai-pura-nam-kitne-sadasy-mhasachiv-uddeshy-1

सार्क का मुख्यालय कहा है?

सार्क का मुख्यालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में है.

सार्क के प्रथम महासचिव कौन थे

सार्क के प्रथम महासचिव बांग्लादेश के राजनायिक अबुल अहसान थे. तथा उनके नेतृत्व में ही वर्ष 1987 में काठमांडू में दक्षेस सचिवालय की स्थापना की गई थी.

भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जाति की है | भारत में OBC की जनसंख्या कितनी है

वर्तमान में सार्क का महासचिव कौन है

सार्क के वर्तमान महासचिव का नाम अमजद हुसैन बी सियाल है. हुसैन पाकिस्तान के राजनायिक है. तथा 1 मार्च 2017 से हुसैन पद संभाल रहे है.

सार्क का पूरा नाम क्या है

सार्क का पूरा नाम दक्षिणी एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन महासचिव है. जिसे अंग्रेजी में साउथ एशिया एसोसिएशन ऑफ़ रीजनल को-ऑपरेटिव भी कहा जाता है.

सार्क क्या है

सार्क का पूरा नाम दक्षिणी एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन महासचिव है. यह एक सहयोग देशों का संगठन है. जिसमें दक्षिण एशिया के देश शामिल है. सार्क में कुल 8 सदस्य सम्मिलित है. जिनके नाम पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, मलयालम, श्रीलंका और मालदीव है.

समाचार कैसे लिखा जाता है स्पष्ट कीजिए | समाचार लेखन में क्या महत्वपूर्ण होता है

सार्क की स्थापना 1985 में हुई थी. तथा इसकी स्थापना के पीछे उद्देश्य दक्षिण एशिया के सभी सात पड़ोसी देशों के बीच में सहायता और शांति की स्थापना करना था. यह संगठन आपसी तनाव को कम करके एकता और आपसी सद्भाव की स्थापना पर बल देता है.

सार्क में कितने सदस्य है

वर्तमान में सार्क के कुल आठ सदस्य है. जिनके नाम पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, मलयालम, श्रीलंका और मालदीव है. अफगानिस्तान को सार्क में 14 वे शिखर सम्मलेन के दौरान सम्मिलित किया गया था.

saark-ka-mukhyalay-kha-hai-pura-nam-kitne-sadasy-mhasachiv-uddeshy-2

सार्क देशों में भारत की भूमिका

भारत दक्षिणी एशिया का सबसे प्रभावशाली देश है. तथा दक्षिणी एशिया के प्रत्येक देश की सीमा भारत देश से जुड़ी हुई है. दक्षिणी राज्यों की सभी नदियां भी भारत से होकर बहती है. तथा एशिया के दक्षिण भाग में उपस्थित प्रत्येक राष्ट्र भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखते है.

सार्क 14 वा शिखर सम्मेलन अप्रैल 2007 में सफलतापूर्वक दिल्ली में संपन्न हुआ था. इस सम्मेलन में अफगानिस्तान को सार्क का आठवां सदस्य बनाया गया. वर्ष 2014 में सार्क का 18 वा सम्मेलन संपन्न हुआ तथा वर्ष 2016 में पाकिस्तान में सार्क का 19 वा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें पाकिस्तान के साथ मतभेद के चलते भारत ने पहली बार सार्क के शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था.

किसने कहा कि संविधान के बिना कोई राज्य नहीं हो सकता | संविधान की विशेषताए

सार्क का उद्देश्य क्या है

सत्तर के दशक में दक्षिणी एशिया के देशों का एक ट्रेड आर्गेनाईजेशन बनाने का प्रस्ताव श्री लंका के राष्ट्रपति जियाउर रहमान के नेतृत्व में रखा गया. इसी उद्देश्य से वर्ष 1981 में सभी देशों के राष्ट्रप्रमुख श्री लंका की राजधानी कोलम्बो में एकत्रित हुए. जहा पर सार्क के उद्देश्य निम्न अनुसार निधारित किये गए थे:

  • सार्क का मुख्य उद्देश्य आपसी समस्या को बातों से दूर करके शांति कायम करना है.
  • दक्षिणी एशिया में उपस्थित सभी देशों के बीच में समन्वय और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना.
  • इस संगठन का उद्देश्य दक्षिणी एशिया में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक जीवन को ऊचा उठाना है.
  • इस संगठन का उद्देश्य आपसी सहयोग के द्वारा कमजोर सदस्य राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाना है.
  • सार्क के सदस्य देश आपस में आर्थिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और सामाजिक सहयोग के लिए प्रतिबंध है.
  • सार्क का उद्देश्य सदस्य देशों को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से बल देकर वहां के लोगों को अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार अवसर प्रदान करना है.
  • इस संगठन का उद्देश्य आपसी हित के मुद्दों को विश्व मंच पर सहयोग प्रदान करना है.

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (सार्क का मुख्यालय कहा है | सार्क का पूरा नाम क्या है | सार्क में कितने सदस्य है) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको सार्क और सार्क से जुड़ी जानकरी प्रदान करना है. सार्क का पूरा नाम दक्षिणी एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन महासचिव है. यह दक्षिणी एशियाई देशों का एक समूह है. जिसमे वर्तमन में कुल आठ सदस्य है. जिनके नाम पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, मलयालम, श्रीलंका और मालदीव है.

मानव पूंजी निर्माण में शिक्षा की क्या भूमिका है | मानव पूंजी क्या है

प्रकृति का जादू किसे कहा गया है | prakriti ka jadu kise kaha gaya hai Class 6

बीजक में किसका उपदेश संग्रहित है | bijak mein kiska updesh sangrahit hai

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “सार्क का मुख्यालय कहा है | सार्क का पूरा नाम क्या है | सार्क में कितने सदस्य है”

Leave a Comment

x