सबसे बड़ा दान क्या है / तुला दान कब करना चाहिए / झाड़ू दान करने से क्या होता है

सबसे बड़ा दान क्या है / तुला दान कब करना चाहिए / झाड़ू दान करने से क्या होता है – हिंदू सनातन धर्म में दान देने का अधिक महत्व हैं. ऐसा माना जाता है की दान देने से मनुष्य को पूण्य की प्राप्ति होती हैं. इलसिए दान देना अच्छी बात हैं. दान देने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरत पूर्ण होती हैं.

Sabse-bda-dan-kya-h-tula-kab-krna-chahie-jadu-krne-se-hota (2)

ऐसा भी माना जाता है की दान देने से पूण्य की प्राप्ति तो होती ही हैं. साथ-साथ इस लोक के बाद परलोक में भी मनुष्य का कल्याण होता हैं. दान काफी प्रकार का होता हैं. लेकिन आज के समय के लोग पैसा का दान ही दान समझते हैं. आइये हम आपको कुछ दान के बारे में तथा सबसे बड़े दान के बारे में बताते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे बड़ा दान क्या है तथा तुला दान कब करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे बड़ा दान क्या है                                      

दोस्तों वैसे तो दान काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन हमने नीचे मुख्य पांच दान के बारे में बताया हैं. जो सबसे बड़े दान माने जाते हैं.

सबसे बड़ा दान कन्यादान

हिंदू सनातन धर्म में कन्यादान को सबसे महान और अतिउत्तम दान माना गया हैं. यह दान कन्या के माता-पिता अपनी कन्या के विवाह संस्कार के दौरान करते हैं. इस दौरान कन्या के माता-पिता कन्या का हाथ उसके वर के हाथों में रखते हुए. कन्या की संपूर्ण जिम्मेदारी कन्या के वर को सोंप देते हैं. एक कन्या का दान करना सबसे बड़ा महादान माना जाता हैं.

Sabse-bda-dan-kya-h-tula-kab-krna-chahie-jadu-krne-se-hota (1)

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र 

सबसे बड़ा दान भूमि दान       

भूमि दान को भी महा दान माना जाता हैं. पहले के समय में राजा महाराजा के द्वारा किसी भी ब्राह्मण या पंडित को दान में भूमि दान की जाती थी. भगवान विष्णु ने भी बटुक ब्राह्मण का अवतार लेकर भूमि का ही दान किया था. अगर आप प्याऊ, स्कूल, धर्मशाला, मंदिर, आश्रम, गौशाला आदि के निर्माण के लिए भूमि का दान करते है. तो सर्वश्रेष्ठ माना जाता हैं.

सबसे बड़ा दान गौदान

गौदान को भी सभी दान में सर्वश्रेष्ठ दान माना गया हैं. ऐसा माना जाता है की गौदान करने से इस लोक में तो पूण्य की प्राप्ति होती है. साथ-साथ परलोक में भी पूण्य की प्राप्ति होती हैं. जो व्यक्ति गौदान करता है. उसको और उसके पूर्वजों को जन्म मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती हैं.

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

सबसे बड़ा दान विद्या दान

किसी भी व्यक्ति को विद्या दान करने से व्यक्ति गुणी, विवेकशील तथा लोगो का मान सम्मान करने वाला बनता हैं. जिससे एक अच्छे समाज का विकास होता हैं. इससे समाज का भी कल्याण होता हैं. इसलिए विद्या दान करना सर्वश्रेष्ठ माना गया हैं. इसलिए इन सभी दानों में विद्या दान भी सबसे बड़ा दान माना जाता हैं.

सबसे बड़ा दान अन्न दान

अन्न दान करना बहुत अतिउत्तम कार्य होता हैं. अगर आप किसी को अन्न का दान करते हैं. तो उस व्यक्ति की भूख मिटाते हैं. किसी की भूख मिटाना सबसे बड़ा पूण्य का काम हैं. इस दान में आप सात्विक वस्तु का दान कर सकते हैं.

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

तो यह पांच प्रकार के दान को सबसे बड़ा दान माना जाता हैं. आप इन वस्तु में से किसी भी वस्तू का दान कर सकते हैं. और पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं.

तुला दान कब करना चाहिए

तुला दान शुक्ल पक्ष में रविवार के दिन करना शुभ माना जाता हैं.

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए

एकादशी के दिन कपड़े, अन्न, बिस्तर आदि का दान करना शुभ माना जाता हैं.

झाड़ू दान करने से क्या होता है

झाड़ू का दान करना अशुभ माना जाता हैं. हमे कभी भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है की झाड़ू का दान करने से हमारे घर में मौजूद लक्ष्मी जाने लगती हैं. हमारा धन बीना वजह खर्च होने लगता हैं.

Sabse-bda-dan-kya-h-tula-kab-krna-chahie-jadu-krne-se-hota (3)

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सबसे बड़ा दान क्या है तथा तुला दान कब करना चाहिए. इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सबसे बड़ा दान क्या है / तुला दान कब करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

बच्चों की नींद का टोटका / बच्चों की नींद के घरेलू नुस्खे

सबसे शक्तिशाली रत्न कौनसा है रत्न को जागृत कैसे करे

Leave a Comment

x