सड़क से मकान की दूरी कितनी होनी चाहिए – इमारत और सड़क के बीच न्यूनतम दूरी

सड़क से मकान की दूरी कितनी होनी चाहिए – इमारत और सड़क के बीच न्यूनतम दूरी – किसी भी देश के लिए सड़के विकास की प्रथम सीढ़ी कहलाती हैं. अगर किसी देश की सड़क अच्छी, मजबूत और साफ़-सुथरी है. तो वह देश भी अच्छा दिखाई देता है. तथा उस देश में सड़क के माध्यम से कार्य भी अच्छे और जल्दी  होते हैं. अच्छी सड़क की वजह से लोगो का कही पर भी आना जाना आसान हो जाता हैं.

Sadak-se-mkan-ki-duri-kitni-honi-chahie-imarat-bich-nyuntam-duri (1)

लेकिन आज के समय में देखा जाए. तो काफी लोग सड़को के लिए जगह रहने ही नहीं देते हैं. जिस जगह एक अच्छी और बड़ी सड़क की जरूरत होती हैं. उस जगह मकान आदि का निर्माण कर दिया जाता हैं. और सड़के छोटी-छोटी बनानी पड़ती हैं. इस कारण लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सड़क से मकान की दूरी कितनी होनी चाहिए तथा इमारत और सड़क के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सड़क से मकान की दूरी कितनी होनी चाहिए

अगर आप मकान का निर्माण करवा रहे है. या फिर अपने मकान के लिए कोई भूमि खरीद रहे हैं. तो सडक से मकान की दुरी होना जरूरी हैं. अगर आपके मकान के आसपास से कोई बड़ा सड़क जैसे की राष्ट्रिय राजमार्ग या राज्य राजमार्ग निकल रहा हैं. तो ऐसी सड़क की मध्य रेखा से 75 फुट मकान की दुरी होनी चाहिए.

अगर आपके मकान के आसपास मेजर डिस्ट्रिक्ट सड़क है. तो ऐसी सड़क से मकान की 60 फुट दुरी होनी चाहिए. इसके अलावा आर्डिनरी डिस्ट्रिक्ट सड़क निकल रही हैं. तो ऐसी सड़क से मकान की 50 फुट दुरी होनी चाहिए.

अगर आप इस प्रकार से सड़क से इतनी दुरी पर मकान का निर्माण करवाते हैं. तो भारतीय कानून के अनुसार भी सही माना जाता हैं. और सड़क से इतनी दुरी पर मकान होना आपके लिए और गवर्मेंट के लिए भी अच्छा होता हैं.

एक ट्रेन में आरएसी सीटोंकी संख्या कितनी होती है / आरएसी टिकट का मतलब

इमारत और सड़क के बीच न्यूनतम दूरी

जो नियम मकान बनाने के लिए लागु पड़ते हैं. जो हमने ऊपर बताए हैं. बिलकुल वही नियम एक इमारत बनाने के लिए लागु पड़ते हैं. इमारत के लिए भी उतनी ही दुरी जरूरी है. जितनी एक मकान के लिए दुरी होनी चाहिए.

Sadak-se-mkan-ki-duri-kitni-honi-chahie-imarat-bich-nyuntam-duri (2)

ट्रेन केएक डिब्बे में कितने सीट होते हैं | लोकल ट्रेन में कितने डिब्बे होते हैं 

राष्ट्रीय राजमार्ग के पास निर्माण के लिए नियम

भारत सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय तथा एनएचएआई एक्ट की धारा 42 के तहत किसी भी जनसुविधा का निर्माण राजमार्ग से 30 से 40 मीटर के अंतर पर होना चाहिए. अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता हैं. तो उसको पेनल्टी भरनी होगी तथा उसके पुरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

कितनीनींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

2 लेन नेशनल हाईवे की चौड़ाई कितनी होती है

2 लेन नेशनल हाईवे की न्यूनतम चौड़ाई 7 मीटर के करीब होती हैं.

8 लेन नेशनल हाईवे की चौड़ाई कितनी होती है

8 लेन नेशनल हाईवे की चौड़ाई 45 से 70 मीटर के करीब होती हैं. पहले 8 लेन सड़क की चौड़ाई 25 से 35 मीटर के करीब हुआ करती थी. जो की अभी बढ़ा दी गई हैं. अभी के जो 8 लेन सड़क के निर्माण होते हैं. वह 45 से 70 मीटर के करीब होते हैं.

अनाथ आश्रम की लड़कियां शादी के लिए चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

नेशनल हाईवे कितने मीटर चौड़ा होता है

नेशनल हाईवे पहले 75 मीटर चौड़ा बनाया जाता था. लेकिन अब नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढाकर 90 मीटर के करीब कर दी गई हैं.

Sadak-se-mkan-ki-duri-kitni-honi-chahie-imarat-bich-nyuntam-duri (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सड़क से मकान की दूरी कितनी होनी चाहिए तथा इमारत और सड़क के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सड़क से मकान की दूरी कितनी होनी चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कॉल करने वालेका नाम और पता कैसे जाने – पुरे 4 आसान तरीके

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x