सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) क्या है?

जो व्यक्ति निवेश करते है और निवेश से जुड़े हुए है. उन लोगो को निवेश से जुड़े शब्द पता होना अनिवार्य है. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही निवेश से जुड़े महत्वपूर्ण दो शब्द सेंसेक्स (Sensex ) और निफ्टी (Nifty) के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है. साथ ही इस आर्टिकल {सेंसेक्स (Sensex)और निफ्टी (Nifty) क्या है} में हम सेंसेक्स और निफ्टी सूंचकाक के बिच में अंतर को भी जानेगे.

सेंसेक्स क्या है? (What is Sensex in hindi)

सेंसेक्स (Sensex) सामान्य रूप से सूंचकाक (index) है. जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का आधिकारिक सूंचकाक है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सन 1875 में शेयर या स्टॉक को बेचने और खरीदने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सामान्य संवाद में BSE भी कहते है. सन 1876 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का कोई आधिकारिक सूंचकाक नहीं था.

सेंसेक्स भारतीय बाज़ार के प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है. सेंसेक्स में भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी 30 कंपनी के शेयर को लिया जाता है. ये 30 बड़ी कंपनी को उन कंपनी की मार्किट पूंजी के आधार पर गिना जाता है. जिस कंपनी की पूंजी मार्किट में सबसे ज्यादा होती है. उन 30 सबसे बड़ी कंपनी को सेंसेक्स में गिना जाता है. 30 कंपनी होने के कारन सेंसेक्स को BSE 30 भी कहा जाता है.

अगर किसी दिन सेंसेक्स ऊपर है. या सेंसेक्स का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है. इसका अर्थ यही है की मार्किट में शेयर के मूल्य ऊपर जा रहे है. वही दूसरी ओर अगर सेंसेक्स निचे जा रहा है. या सेंसेक्स का ग्राफ निचे जा रहा है. इसका अर्थ यही है की मार्किट में शेयर के मूल्य निचे जा रहे है. आप सेंसेक्स को देख कर मात्र से भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी और मंदी के बारे में जान सकते है.

sensex-aur-nifty-kya-hai-1

निफ्टी क्या है? (What is Nifty in hindi)

निफ्टी (Nifty) शब्द national और fifty से मिल कर बना है. तथा इसका पूरा नाम national stock exchange fifty है. निफ्टी सेंसेक्स की तरह सूंचकाक है. निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का आधिकारिक सूंचकाक है . सेंसेक्स में 30 कंपनी के शेयर को जोड़ा जाता है. वही निफ्टी में 30 की जगह 50 सबसे बड़े पूंजी के आधार पर बड़ी कंपनी के शेयर को स्थान दिया गया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सामान्य संवाद में NSE भी कहा जाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 21 अप्रैल, 1996 को निफ्टी को दुनिया के सामने रखा था. Nifty को Nifty 50 और CNX Nifty के नाम से भी जाना जाता है.

sensex-aur-nifty-kya-hai-2

सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अंतर क्या है?

हम सामान्य रूप से निफ्टी और सेंसेक्स के बिच भ्रमित रहते है. इसी कारन निचे बिन्दुओ में हम सेंसेक्स और निफ्टी के बिच अंतर को बता रहे है.

  • सेंसेक्स का पूरा नाम Sensitive और Index है. वही Nifty का पूरा नाम National Fifty है.
  • निफ्टी के अन्य नाम Nifty 50 और CNX fifty है. वही सेंसेक्स के अन्य नाम BSE Sensex है.
  • निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूंचकाक है. वही सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का आधिकारिक सूंचकाक है.
  • निफ्टी का आधार मूल्य 1000 अंक है. वही सेंसेक्स का आधार मूल्य 100 अंक है.
  • निफ्टी (Nifty) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सबसे बड़े 50 कंपनी के शेयर को स्थान दिया गया है. वही सेंसेक्स (Sensex) में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सबसे बड़े 30 कंपनी के शेयर को जगह दी गई है.

निष्कर्ष

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की सूंचकाक है. जो भारतीय बाज़ार की स्थिति को बताते है. इसके साथ ही आप सेंसेक्स और निफ्टी के जरिये बाज़ार की वर्तमान स्थित के साथ ही भविष्य की स्थिति का भी अंदाजा लगा सकते है. सेंसेक्स और निफ्टी में भारत की उन बड़ी कंपनी का पर्दशन को दर्शाया जाता है. जो भारतीय अर्थव्यवस्था के 90% भाग नियंत्रित करती है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है. की ये सूंचकाक निवेश से सम्बन्धित फैसले लेने के लिए कितने महत्वपूर्ण हो सकते है.

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़ने के साथ आप ये अंदाजा लगा सकते है. हमारा देश और देश के उधोग धंधो के पास पैसा आ रहा है. और लाभ में है. अगर कंपनिया लाभ में होगी तभी ही भविष्य में पैसा लगा सकती है. अन्यथा भविष्य की नीतियों के लिए कंपनियों के पास पैसा नहीं होता है. और भविष्य की योजनाए भी रुक जाती है. इससे देश और भविष्य की तरक्की रुक जाती है. इससे आप समझ सकते है सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) का लगातार ऊपर जाना देश की तरक्की के लिए कितना जरुरी है.

ये आर्टिकल {सेंसेक्स (Sensex)और निफ्टी (Nifty) क्या है} आपको कैसा लगा ये हमको तभी पता चलेगा जब निचे कमेंट करके हमे बताएगे. इसको अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Share करे. जिससे इस जानकारी का सम्पूर्ण उपयोग हो सके. आपको सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) के बारे और क्या जानकारी चाहिए. निचे कमेंट करके जरुर बताए.

Leave a Comment

x