Youtube ka matlab kya hota hai – Youtube के बारे में जाने

इन्टरनेट जानकारी प्राप्त करने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है. जब से इन्टरनेट हमारे जीवन में आया है. इन्टरनेट ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है. अगर आप कुछ सीखना चाहते है. तो आपको Youtube पर हजारो विडियो उस विषय की मिल जाती है. जिसे आप निशुल्क देख सकते है. इस आर्टिकल  (Youtube ka matlab kya hota hai / meaning of Youtube in hindi / youtube meaning in hindi) में हम Youtube के बारे में विस्तार में बताने वाले है.

आप Youtube पर अपना खुद का चैनल बना कर भी पैसा कमा सकते है. जितने ज्यादा लोग आपके विडियो को देखते है. उतने ज्यादा पैसे आपको मिलते है. इसलिए कही लोग पेशेवर तरीके से विडियो बना कर Youtube को अपने कमाई का जरिया बना रहे है. Youtube विडियो के लिए आज के समय की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है.

Youtube का मतलब क्या है / Youtube क्या है / youtube ka matlab hindi mein

Youtube इन्टरनेट की एक वेबसाइट है. जो निशुल्क विडियो इन्टरनेट के जरिये अन्य लोगो के साथ साँझा करनी की सुविधा देती है. Youtube पर आप आसानी से किसी भी विषय पर विडियो खोज सकते हो. और उसे निशुल्क देख सकते है. इसके साथ ही आप अपनी विडियो भी बना कर Youtube पर निशुल्क अन्य लोगो के साथ साँझा कर सकते है.

Youtube को सन 2005 में बनाया गया था. तथा यह आज के समय में वर्ल्ड वाइड वेब (www) की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखने वाली वेबसाइट है. Youtube पर 6 बिलियन घंटो की विडियो को हर महीने देखि जाती है.

अगर आप कोई विडियो इन्टरनेट के जरिये ऑनलाइन देख रहे है. तो संभवत ये आप Youtube वेबसाइट पर ही देख रहे है. क्योंकि लगभग इन्टरनेट पर प्रत्येक विषय पर जानकारी Youtube पर विडियो के रूप में पड़ी है.

youtube-ka-matlab-kya-hota-hai-meaning-of-youtube-in-hindi-2

Youtube की लोकप्रियता के पीछे क्या कारण है?

Youtube की लोकप्रियता और लोगो की Youtube के प्रति रूचि का सबसे कारण आम लोगो के द्वारा बनाई गई विडियो है. Youtube पर आप और मै कोई भी व्यक्ति विडियो बना कर डाल सकते है. और अपने अन्दर की प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते है. Youtube पर मौजूद विडियो किसी पेशेवर चैनल और फिल्म प्रोडूसर की नहीं होती है. Youtube की विडियो में रचनात्मकता होती है.

ये रचनात्मकता आम लोगो के द्वारा वीडियो के जरिये Youtube पर रखी जाती है. जिससे लोगो को ज्ञान और समझ मिलती है. इसके कारण लोग Youtube का इस्तेमाल करते है. Youtube पर प्रत्येक मिनट में 100 घंटे की विडियो अपलोड होती है. जो विभिन्न विषयो और प्रत्येक उम्र के लोगो के लिए होती है. आपके पास किसी भी रूचि पर देखने के लिए हजारो विडियो मौजूद रहती है. इसलिए लोग Youtube को इतना पसंद करते है.

Youtube किस देश का एप्लीकेशन (app) है? / Youtube का मालिक कौन है?

Youtube एक विडियो साँझा करने की वेबसाइट है. जिसकी स्थापना 14 फ़रवरी, 2005 में Steve Chen, Chad Hurley, और Jawed Karim के द्वारा की गई थी. तथा Youtube की मुख्य ऑफिस सन ब्रूनो (San Bruno), California में है. Youtube के तीनो संस्थापक Youtube की स्थापना करने से पहले अमेरिकी ई-मनी कंपनी PayPal में कार्यरत थे.

Youtube की स्थापना के पीछे विचार आम लोगो को अपनी रूचि और रचनात्मकता को दुनिया के सामने रखने के लिए एक विडियो प्लेटफार्म देना था.

youtube-ka-matlab-kya-hota-hai-meaning-of-youtube-in-hindi-2
STEVE CHEN

Youtube का उपयोग कैसे करे?

Youtube पर आप निशुल्क विडियो देख सकते है. Youtube पर आप किसी भी विषय के बारे खोज सकते है. और विडियो देख सकते है. इसके लिए आपको खाता बनानी की जरूरत नहीं होती है. आप बिना लॉग-इन (login) हुए भी विडियो देख सकते है. लेकिन आपको विडियो देखने का अच्छा अनुभव तभी मिलता है. जब आप Youtube पर अकाउंट बनाते है.

Youtube आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) पर कार्य करता है. ये आपके रूचि के अनुसार विडियो आपको दिखाता है. इसके लिए आपको खाता बना कर लॉग-इन (login) होना अनिवार्य है. Youtube आप निशुल्क अपने विडियो भी साँझा कर सकते है.

अगर आपको Youtube पर अपने विडियो साँझा करने है. तो आपको अपना अकाउंट बनाना अनिवार्य है. आप अकाउंट बना कर अपने यूजर नाम (User Name) और पासवर्ड (Password) निश्चित कर सकते है. एक बार जब आपके पासवर्ड (Password) और यूजर नाम (User Name) निश्चित हो जाते है. आप Youtube पर अपना खुद का चैनल बना सकते है. चैनल पर आप अपनी रूचि और ज्ञान को विडियो के माध्यम से साँझा कर सकते है.

क्या Youtube से पैसा कमाया जा सकता है / Youtube से पैसा कैसे कमाए

Youtube का इस्तेमाल आप अपने व्यवसाय के लिए भी कर सकते है. Youtube पर आप अपने उत्पाद (Product) की विडियो बना कर रख सकते है. और अपने ग्राहकों को अपने उत्पाद के बारे में विस्तार से बता सकते है. इससे आपके ग्राहकों को उत्पाद (Product) की विशेषताओ के बारे में पता चलता है.

Youtube पर आप अपना खुद का चैनल बना कर भी पैसा कमा सकते है. Youtube को आज के समय बहुत से लोगो ने अपने कमाई का जरिया बनाया है. Youtube पर आपके विडियो को जितने ज्यादा लोग देखते है. Youtube आपको उस अनुसार पैसे देता है. आप अपने विडियो के पदर्शन को भी Youtube पर देख सकते है. कही लोग पेशेवर तरीके से Youtube पर अपना चैनल बना कर कमाई करते है.

youtube-ka-matlab-kya-hota-hai-meaning-of-youtube-in-hindi-3

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Youtube ka matlab kya hota hai / meaning of Youtube in hindi) को लिखने का हमारे उद्देश्य आपको Youtube के बारे में जानकारी देना है. इस आर्टिकल में हमने Youtube से जुडी प्रत्येक वस्तु को आसान भाषा में बतानी की कोशिश की है. Youtube सिर्फ एक मनोरंजन और फिल्म देखने की वस्तु ही नहीं है. Youtube से आप अपनी जानकारी लोगो के साथ साँझा कर के अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है.

इस आर्टिकल (youtube ka matlab hindi mein / youtube meaning in hindi) में हमने ये भी बताया की Youtube को किस प्रकार से उपयोग कर सकते है. और चैनल बनाना भी Youtube पर बिल्कुल निशुल्क है. इस आर्टिकल को पढने से Youtube से जुड़े आपके ज्ञान में बढोतरी होती है.

ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमको तभी पता चलेगा जब निचे कमेंट करके हमे बताएगे. इसको अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Share करे. जिससे इस जानकारी का सम्पूर्ण उपयोग हो सके. आपको Youtube के बारे और क्या जानकारी चाहिए. निचे कमेंट करके जरुर बताए.

1 thought on “Youtube ka matlab kya hota hai – Youtube के बारे में जाने”

Leave a Comment

x