Solid State Drive SSD in hindi (SSD क्या है?)

Solid State Drive (SSD) in Hindi

इस आर्टिकल solid state drive ssd in hindi (SSD क्या है?) में आप SSD स्टोरेज के बारे में विस्तार से पढेगे. साथ ही इसकी विशेषताए और कमियों के बारे में भी जानेगे.

Solid State Drive (SSD) in Hindi

ये हार्ड डिस्क की सबसे नविन तकनीक है. तथा ये बाकि सभी हार्ड डिस्क से कही अधिक तेज है. ये बाकि हार्ड डिस्क से बिल्कुल अगल है क्योंकि इसमें मूविंग पार्ट नहीं होता है. और डाटा को स्टोर करने के लिए फ़्लैश मैमोरी तकनीक का उपयोग होता है. इसमें डाटा को स्टोर करने  के लिए अर्धचालक और सर्किट बोर्ड का उपयोग होता है. और एक बार डाटा सुरक्षित होने के बाद जब तक उन्हें नहीं मिटाया जाता है. तब तक डाटा सुरक्षित रहता है.

जहा पर हार्ड डिस्क में मूविंग पार्ट का प्रयोग होता है. SSD में डाटा को स्टोर करने के लिए फ़्लैश मैमोरी तकनीक का उपयोग होता है. इस तकनीक के कारन SSD हार्ड डिस्क का रीड और राइट समय बहुत कम होता है. इसका पूरा नाम सॉलिड स्टेट ड्राइव्स है.

solid state drive ssd in hindi
Solid State Drive (SSD)

 

SSD की विशेषताए

आज कल प्रत्येक कंप्यूटर में SSD का उपयोग बड़े पैमाने में होने लगा है. जिसका कारन इसकी विशेषताए है. जो SSD को पारम्परिक हार्ड डिस्क से अलग बनाती है. ये विशेषताए इस प्रकार से है.

मूविंग पार्ट का नहीं होना (No moving parts)

पारम्परिक हार्ड डिस्क की सबसे बड़ी समस्या मूविंग पार्ट ही है. अगर ये मूविंग पार्ट एक बार ख़राब हो जाते है. तो पूरी हार्ड डिस्क ख़राब हो जाती है. और हार्ड डिस्क में मौजूद सारा डाटा नष्ट हो जाता है. इस समस्या को SSD में कम किया गया है. क्योंकि SSD की सरचना में कोई भी मूविंग पार्ट नहीं लगता है. जो SSD की विश्वनीयता को बढ़ाता है.

स्पीड (high speed)

SSD डाटा को बहुत ही कम समय में रीड और राइट कर सकने में सक्षम है. जिसके कारन ये HDD और पारम्परिक हार्ड डिस्क से कही गुना तेज है. बड़ी मात्रा में डाटा को भी बहुत कम समय में SSD के द्वारा स्थान्तरित करना संभव है. ये कंप्यूटर के बूट-अप समय कम लेता है. तथा अधिक जटिल सॉफ्टवेर और गेम आसानी से SSD पर चला सकते है.

आकार और वजन (compact in size)

SSD अब तक बने हार्ड डिस्क में सबसे पतला और हल्का है. इसी कारन SSD को पतली लैपटॉप और नोटबुक में उपयोग में लिया जाता है. SSD कुछ मिलीमीटर ही छोड़ा और कुछ इंच लम्बा होता है. SSD का उपयोग हाई स्पीड के लैपटॉप में होता है.

विफलता की दर कम होना (Low failure rates)

सालो के अध्ययन और विकास में बाद SSD उस स्तर पर पहुच चूका है. जहा पर इसके बिगड़ने और ख़राब होने की दर बिल्कुल ना के बराबर होती है.

SSD की कमिया (Disadvantage of SDD)

SSD में विशेषताओ के साथ कुछ कमिया भी है. जिसके बारे में हमे जानना आवश्यक है.

लागत

SSD की लागत बाकि सभी हार्ड डिस्क से अधिक होती है. इसी वजह से समान क्षमता के SSD को खरीदने के HDD से दुगनी लागत देनी होती है. जिससे लैपटॉप और कंप्यूटर की लागत भी बढ़ जाती है.

यूनिक फाइल सिस्टम (Unique file system)

SSD यूनिक फाइल सिस्टम तकनीक पर आधारित है. इसी कारन इसमें से डाटा को वापस लेने के लिए एक जटिल प्रक्रिया से गुजरना होता है. तथा इस प्रक्रिया में अधिक समय लगता है. डाटा को HDD में प्राप्त करना SDD से अधिक सरल है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल solid state drive ssd in hindi (SSD क्या है?) में आप SSD स्टोरेज के बारे में विस्तार से जाना है. साथ ही इसकी विशेषताए और कमियों के बारे में भी विस्तार से जाना है.

Leave a Comment

x