टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है – जो दंपति शादी के बाद संतान पैदा नही कर पाते हैं. ऐसे दंपति के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया काफी अच्छी मानी जाती हैं. ऐसे दंपति के लिए यह प्रक्रिया किसी वरदान से कम नही हैं.

अगर शादी के बाद पुरुष या महिला में कोई कमी हैं. तो उस कमी के कारण महिला गर्भवती नही हो पाती हैं. ऐसे में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया तकनीक दंपति के लिए मददरूप साबित होती हैं.

Test-tube-baby-prakriya-dardnak-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है

जी नहीं टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया बिलकुल भी दर्दनाक नहीं हैं. यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से दर्द रहित हैं. इस प्रक्रिया के दौरान सिर्फ आपको चुभन आदि हो सकती हैं. लेकिन दर्द कही पर भी नही होता हैं. जब यह प्रक्रिया किसी पर भी की जाती हैं. तो आसानी से यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती हैं. और दर्दी को पता भी नही चलता हैं.

वजाइना की साइज क्या होती है – स्त्री के शरीर की जानकारी

टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया करने की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे बताई हैं.

  • जब आप टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाते हैं. तो सबसे पहले आपको इंजेक्शन दिया जाता हैं. इस इंजेक्शन से महिला में अंडो का विकास होता हैं.
  • इसके बाद पुरुष के स्पर्म को लिया जाता हैं. और लैब में अच्छे तरीके से साफ़ किया जाता हैं. इस प्रक्रिया में पुरुष के अच्छे और खराब स्पर्म (सीमेन) को अलग अलग किया जाता हैं. इसके बाद अच्छे स्पर्म को उपयोग में लिया जाता हैं.
  • इतना हो जाने के बाद महिला के अंडो को बाहर निकाला जाता हैं.
  • इसके बाद लैब में पुरुष के अच्छे शुक्राणु और महिला के अंडो को निषेचित किया जाता हैं. यानी की दोनों को फर्टिलाइजर किया जाता हैं.
  • फर्टिलाइजेशन हो जाने के बाद लगभग तीन दिन के भीतर भ्रूण अच्छे तरीके से तैयार हो जाता हैं.
  • इतना हो जाने के बाद भ्रूण तैयार होने के पश्चात इस भ्रूण को महिला के गर्भाशय में इंजेक्ट किया जाता हैं. यह प्रक्रिया डॉक्टर कैथिटर के माध्यम से करते हैं.

तो इस प्रकार से भ्रूण को महिला के गर्भाशय में ट्रांसफर करने के बाद टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पूर्ण हो जाती हैं.

Test-tube-baby-prakriya-dardnak-h (1)

टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक के जनक

प्रोफेसर सर रोबर्ट एडवर्ड्स टेस्ट ट्यूब तकनीक के जनक माने जाते हैं.

बेसन की रोटी में कितनी कैलोरी होती है – बेसन की रोटी के नुकसान

टेस्ट ट्यूब बेबी की जरूरत किन्हें होती है

  • जो दंपति शादी के बाद भी संतान प्राप्ति से वंचित रह जाते हैं. या संतान पैदा नही कर पाते हैं. ऐसे दंपति के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी वरदान रूप होता हैं. इस प्रक्रिया से दंपति की संतान प्राप्ति की चाह पूर्ण होती हैं.
  • अगर महिला की फैलोपियन ट्यूब में कोई खराबी हो जाती हैं. तो इस तकनीक के माध्यम से संतान प्राप्ति हो सकती हैं.
  • अगर किसी महिला को ओवुलेशन की समस्या हैं. तो ऐसी महिला टेस्ट ट्यूब तकनीक से गर्भ धारण कर सकती हैं.
  • अगर किसी महिला के गर्भाशय में समस्या हैं. गर्भाशय का आकार अधिक बड़ा या अधिक छोटा हैं. तो ऐसी महिला टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से गर्भ धारण कर सकती हैं.
  • अगर किसी पुरुष में बांझपन की समस्या हैं. जैसे की पुरुष में शुक्राणु की कमी है या फिर शुक्राणु खराब हो चुके हैं. तो ऐसे पुरुष भी टेस्ट ट्यूब बेबी की मदद से संतान प्राप्ति की चाह पूर्ण कर सकते हैं.

टेस्ट ट्यूब बेबी का खर्चा

टेस्टी ट्यूब बेबी का खर्चा अलग अलग शहर में अलग अलग हो सकता हैं. यह अस्पताल पर भी निर्भर करता है की वह इस प्रक्रिया के लिए कितना चार्ज करते हैं. लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो यह प्रक्रिया करने में एक से दो लाख का खर्चा हो जाता हैं.

Test-tube-baby-prakriya-dardnak-h (2)

पेट में गैस बहुत बनती है – जाने कारन और उपाय 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अपामार्गकी जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

7 thoughts on “टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है”

Leave a Comment

x