थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे – थाना प्रभारी को आवेदन पत्र

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे – थाना प्रभारी को आवेदन पत्र का उदाहरण- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं. तथा मनुष्य को समाज के अन्दर लोगो से सम्बन्ध बना कर रखना होता हैं. क्योंकि मनुष्य के जीवन में प्रत्येक कार्य के लिए परिवार, दोस्तों और संबंधियों की जरूरत होती हैं. लेकिन कही बार ऐसी घटनाए घटित हो जाती हैं. जिससे इन्सान को सामाजिक या निजी स्तर पर हानि होती हैं. हमारे देश में प्रत्येक व्यक्ति को कुछ मौलिक अधिकार प्राप्त हैं. तथा उन मौलिक अधिकारों का किसी के द्वारा हनन होने पर व्यक्ति इसकी शिकायत पुलिस में करा सकता हैं.

thana-prabhari-ko-aawedan-patra-kaise-likhe

जब भी आप थाने में अपनी समस्या को लेके जाते हैं. तो सबसे पहले थानाध्यक्ष आपको लिखित में आवेदन करने को कहता हैं. क्योंकि थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने के लिए रिकॉर्ड की जरूरत होती हैं. इसके लिए आपको लिखित में अपनी शिकायत कागज पर लिख कर आवेदन पत्र थानाध्यक्ष को देना होता हैं.

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखने वक्त निम्नलिखित बिन्दुओ का ध्यान रखना अनिवार्य हैं:

  • सर्वप्रथम आवेदन पत्र में थानाध्यक्ष को संबोधित करे.
  • उसके बाद सम्बन्धित थाने का नाम और पता स्पष्ट रूप से लिखे.
  • आवेदन पत्र का विषय सरल, स्पष्ट और प्रभावीरूप में लिखे. विषय इस प्रकार से लिखे जिसे पढ़ कर आवेदन पत्र लिखने कारन ज्ञात हो.
  • उनके बाद खुद का, पिताजी का नाम, पता और अपना परिचय स्पष्ट रूप में लिखते हुए. अपनी समस्या का पूरा विवरण दे.
  • अपनी समस्या या शिकायत का विवरण लिखते समय ध्यान रखे की कुछ भी बात झूठी या बढ़ा चढ़ा कर नहीं लिखे. इससे आपको भविष्य में हानि होनी की संभावना रहती हैं.
  • शिकायत या समस्या का विवरण देने के बाद थानाध्यक्ष से अतिशीघ्र मामले की जाँच करनी की प्रार्थना करे.
  • आवेदन पत्र के अंत में अपना नाम, पिताजी का नाम, पता और दिनाक लिखे.

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र का उदाहरण

फर्जी तरीके से खाते में से 5000 रूपये की ठगी होने पर आवेदन पत्र के उदाहरन.

थाना प्रभारी को ठगी की शिकायत का आवेदन पत्र

सेवा में,

श्री मान थानाध्यक्ष महोदय,

थाना – अन्ध्रामाठ (मधुबनी)

विषय: फर्जी तरीके से पैसा ठगने के सम्बन्ध में.

महाशय,

निवेदन पूर्वक कहता हु की मै- रमेश कुमार, पिता- राजेश कुमार, ग्राम -लदारिया, थाना- अन्ध्रामाठ, जिला- मधुबनी, राज्य-बिहार का निवासी हु. उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में आपको कहना हैं की दिनाक 01-11-2020 को मोबाईल नंबर – ९९००३३०० (नाम-अशोक कुमार) से मेरे मोबाइल पर एक फोन आया. जिसमे उस व्यक्ति ने अपना परिचय बैंक मेनेजर के रूप में बताया. उसने हमे बताया की आपका एटीएम कार्ड (ATM card) बंद हो चूका हैं. जिसे वापस चालू करवाने के लिए आपके एटीएम के CVV नंबर और पिन कोड की जरूरत होगी. जैसे हमने CVV और पिन कोड दिए वैसे ही हमारे खाते से 5000 रूपये निकल गए.

अंत: श्री मान आपसे प्राथना हैं की उपर्युक्त बात को ध्यान में देते हुए और मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र क़ानूनी कार्यवायी की जाए. इसके लिए मै आपका सदेव आभरी रहूँगा.

प्राथी

         रमेश कुमार

Leave a Comment

x