विकारी शब्द किसे कहते हैं – अविकारी शब्द किसे कहते हैं – उदाहरण सहित

विकारी शब्द किसे कहते हैं – अविकारी शब्द किसे कहते हैं – उदाहरण सहित किसी भी भाषा को सही और शुध्द रूप से लिखने और पढ़ने के लिए व्याकरण सहायक होती हैं. हिंदी भाषा में भी हिंदी व्याकरण का बहुत महत्वपूर्ण हैं. हिंदी व्याकरण में हिंदी भाषा के सम्बन्धित नियम हैं. जिनका अनुसरण कर के आप शुद्ध हिंदी लिख सकते हैं.

हिंदी भाषा की मूल इकाई वर्ण हैं. वर्ण दो प्रकार के होते हैं. स्वर और व्यंजन. वर्ण के बाद दूसरी इकाई शब्द हैं. शब्द वर्णों का समूह होता हैं. तथा प्रत्येक शब्द का सार्थक अर्थ निकलता हैं. जैसे ‘गायक’ शब्द तीन वर्ण गा+य+क से मिल कर बना हैं. गायक शब्द पुर्लिंग हैं. जो व्यक्ति गाना गाता हैं. उसे गायक कहा जाता हैं.

जब किसी भी शब्द को वाक्य में प्रयोग करते हैं. तो शब्द को रूप मिल जाता हैं. जैसे वाक्य : ‘लड़का भाग रहा हैं.’ यहा ‘लड़का’ शब्द को वाक्य में उपयोग करने पर ‘लड़का’ शब्द कर्ता बन गया हैं. इस प्रकार शब्द को पद मिल जाता हैं. इसे पद विचार कहते हैं.

हिंदी व्याकरण के अनुसार शब्दों को दो भागों में विभाजित किया गया हैं. यह दो भाग निम्न अनुसार हैं:

  • विकारी शब्द
  • अविकारी शब्द

विकारी शब्द किसे कहते हैं?

विकारी शब्द वह शब्द होते हैं. जिन्हें किसी वाक्य में प्रयोग करने पर इनके रूप बदल जाते हैं. जैसे कुत्ता, कुत्ते, कुत्तो, मै, मुझे, हमे, इत्यादि. शब्दों का रूप वाक्य में प्रयोग करने के पश्चात् वाक्य के काल, लिंग, वचन,कारक इत्यदि के अनुसार बदलते हैं.

उदाहरण: वाक्य 1: ‘राजस्थान एक अच्छा राज्य हैं.’ और : वाक्य 2: ‘यहा सब अच्छे लोग रहते हैं.’ यहा इस दोनों वाक्यों में ‘अच्छा’ शब्द के दो अलग रूप ‘अच्छा’ और ‘अच्छे’ हैं.

विकारी शब्दों को संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, और क्रिया चार भागों में बाटा गया हैं.

व्याकरण के कितने अंग / भेद / प्रकार होते हैं?- vyakaran ke kitne ang hote hain

अविकारी शब्द किसे कहते हैं?

अविकारी शब्द वह शब्द होते हैं. जिनका रूप किसी भी वाक्य में प्रयोग करने पर नहीं बदलता हैं. यह ऐसे शब्द होते हैं. जिनका रूप काल, लिंग, वचन और कारक के आधार पर नहीं बदलता हैं. अविकारी शब्द के उदाहरण किन्तु, यहा, नित्य इत्यादि हैं.

अविकारी शब्दों को क्रियाविशेषण, सम्बोधन, समुच्चयबोधक, और विस्मयादिबोधक चार भांगो में बाटा गया हैं.

hindi bhasha ki lipi kya hai – हिंदी भाषा की लिपि क्या हैं?

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने विकारी / अविकारी शब्द और उसके उदाहरण को समझा हैं. शब्द दो प्रकार के होते हैं. विकारी शब्द का रूप वाक्य में प्रयोग करने पर परिवर्तित हो जाता हैं. वही दूसरी ओर अविकारी शब्द का रूप परिवर्तित नहीं होता हैं.

Leave a Comment

x